चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने खुद और बेटे दीपेंद्र हुड्डा के चुनाव लड़ने को लेकर भी बयान दिया. इस दौरान उनके साथ हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान , विधायक अफताब अहमद , विधायक बीबी बत्रा भी मौजूद रहे. पूर्व सीएम ने खुद के चुनाव लड़ने से लेकर कई सवालों के जवाब दिए.
बेरोजगारी और कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी सबसे अधिक है. हरियाणा में नशा बढ़ रहा है. जबकि हरियाणा में नशा सुनने को नही मिलता था, मगर आज पंजाब से भी ज्यादा मौतें हो रही हैं. सरकार अपराध पर नकेल कसने में नाकाम हो रही है.
'प्रदेश में घोटालों की सरकार है'
प्रदेश में 500 करोड़ की जमीन मंत्रीमंडल के फर्जी लेटर के जरिए हथियाना की कोशिश के मामले पर हुड्डा ने कहा कि ये सरकार जब से बनी है घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं. एक घोटाला होता है और एसआईटी बनती है. उसकी जांच नहीं होती और दूसरा घोटाला हो जाता है. रजिस्ट्री घोटाला हो, शराब घोटाला हो या धान की खरीद का घोटाला हो. इन सब घोटालों का पर्दाफाश होगा.
उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर क्या बोले हुड्डा?
कांग्रेस पार्टी के अभी तक उम्मीदवार घोषित ना होने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि लोकसभा उम्मीदवारों की सूची पर 31 मार्च को स्क्रीनिंग कमेटी की राज्य की बैठक होगी. पहले उसमें चर्चा होगी, उसके बाद सीईसी में होगी. हुड्डा ने कहा उम्मीद है क ि अप्रैल के पहले सप्ताह में सूची जारी हो जाएगी.
चौधरी बिरेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर क्या बोले हुड्डा?
चौधरी बिरेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं या नहीं इस सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि जब आयेंगे तो आपको पता लग जाएगा. जब उनसे सवाल किया गया कि बिरेंद्र सिंह कह रहे हैं कि मैं और हुड्डा इतिहास रचेंगे. तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इतिहास तो पहले भी रचा है. आगे भी रचेंगे.
दीपेंद्र और खुद लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं?
जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल किया गया कि आप लोकसभा चुनाव क्यों नहीं लड़ना चाहते तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि रोहतक से दीपेंद्र को लेकर पार्टी फैसला करेगी. दीपेंद्र नहीं लड़ेंगे तो मैं लड़ूंगा. हुड्डा ने कहा पिछली बार दोनों लड़े थे इसलिए हार गये. अगर एक सीट पर लड़ते तो चुनाव नहीं हारते.
जेजेपी के सभी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर क्या बोले हुड्डा?
हुड्डा ने जेजेपी की तरफ से 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मैंने पहले कहा था कि पोस्ट अलायंस हो चुका है. लोग समझ चुके हैं. लोग कह रहे है कि वोट कटुओ को वोट नही काटने देंगे.
जेजेपी, बीजेपी के नेता हुए कांग्रेस में शामिल
इस मौके पर जगाधरी से पूर्व विधायक अर्जुन सिंह जेजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये. वहीं बीजेपी छोड़कर भूम सिंह राणा भी कांग्रेस में शामिल हुए. इन नेताओं को नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने और पार्टी के अध्यक्ष उदयभान ने पार्टी में शामिल करवाया. उदय भान ने कहा कि रोज बीजेपी, जेजेपी, इनेलो छोड़कर कांग्रेस में नेता शामिल हो रहे हैं. अर्जुन सिंह और भूम सिंह कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इनको मान सम्मान मिलेगा.