कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में राजस्व को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शराब और बीयर के दामों में वृद्धि की गई है. वही शराब और बीयर की बोतल पर प्रिंट किए गए रेट पर 30% एमएसपी वसूलने के भी निर्देश जारी किए हैं. लेकिन प्रदेश के विभिन्न शराब के ठेकों पर संचालक अपनी मनमानी कर रहे हैं और शराब बीयर के अधिक दाम वसूले जा रहे हैं. जिसके चलते अब बाहरी राज्यों से भी शराब और बीयर की तस्करी हो रही है.
ऐसा ही मामला जिला कुल्लू के भुंतर में पेश आया जहां पर पुलिस की टीम ने नाके के दौरान एक ट्रक से 2760 बीयर की बोतल बरामद की है. वहीं कुछ दिन पहले ही मनाली में भी शराब के ठेके में अधिक दाम वसूलने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. ऐसे में अब माना जा रहा है कि प्रदेश में शराब बीयर के दाम बनने के बाद तस्कर बाहरी राज्यों से शराब और बीयर यहां लाकर कम दामों में बेच रहे हैं.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भुंतर की टीम ने बजौरा फोरलेन में नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक नंबर PB0 3BH 1683 से कुल 2760 बोतल बीयर बरामद की गई है. मामले में ट्रक ड्राइवर बलविंदर सिंह के खिलाफ भुंतर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना भुंतर में एफआरआई दर्ज किया कर लिया है. जो पंजाब के पटियाला जिले का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
एसपी कुल्लू दो गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने कहा, "भुंतर पुलिस ने एक पंजाब नंबर की ट्रक से 2760 बोतल बीयर जब्त की है. पुलिस ने मामले में ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है".