वाराणसी : कोलकाता की घटना को लेकर धरने पर बैठे रेजिडेंट डॉक्टरों को आठवें दिन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्रों का भी समर्थन मिल गया. सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने मंगलवार शाम 2 किलोमीटर लंबा न्याय मार्च निकालकर अपना समर्थन दिया. इस दौरान छात्राएं आजादी का नारा लगाकर सुरक्षा की मांग कर रही थीं. यह न्याय मार्च काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर से निकलकर सिंह द्वारा तक गया.
बता दें कि, कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद से बीएचयू के रेजिडेंट डॉक्टर लगातार धरने पर बैठे हैं. जहां उन्हें सरकारी डॉक्टरों का भी समर्थन मिल गया है. इसी क्रम में मंगलवार से BHU के छात्रों ने भी उनके विरोध में भागीदारी की और अपना समर्थन दिया. इसके तहत छात्रों ने न्याय मार्च निकालकर अपनी आवाज को बुलंद किया. इस न्याय मार्च में बड़ी संख्या में छात्राएं भी शामिल थीं, जो सुरक्षा की गुहार लगा रही थीं.
BHU छात्रों ने किया समर्थन : न्याय यात्रा में शामिल निवेदिता ने कहा कि, इस न्याय मार्च के जरिए हम आजादी की मांग कर रहे हैं, ताकि हमारे लिए एक ऐसा सुरक्षा का घेरा बनाया जा सके, जहां हम रात को भी बिना डरे बाहर निकल सकें और अपने काम को कर सकें. हर 10 साल पर एक बड़ा मुद्दा खड़ा होता है, महिलाओं के हक की बात और लड़ाई होती है. लोग सड़क पर उतर जाते हैं, लेकिन उसके बाद फिर स्थितियां खराब हो जाती हैं. निर्भया के लिए सब ने लड़ाई लड़ी उसके बाद बड़ी-बड़ी बातें हुईं और आज फिर से एक रेजिडेंट महिला डॉक्टर इस बर्बरता की शिकार हुई, जिसके बाद हर कोई अपनी आवाज बुलंद कर रहा है. हम चाहते हैं कि महिला डॉक्टर को न्याय मिले और एक कड़ा कानून बने, ताकि ऐसी दरिंदगी करने वाले लोग बच ना पाएं और समाज में बेटियां सुरक्षित रहें. हम इस न्याय मार्च के जरिए अपने हक की लड़ाई के लिए आवाज उठा रहे हैं.
वहीं अन्य छात्रों ने कहा कि, जब तक महिला डॉक्टर को न्याय नहीं मिल जाता और परिसर में सुरक्षा की गारंटी सभी को नहीं मिल जाती, तब तक हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी, हमारा विरोध जारी रहेगा. हम इस मार्च के जरिए सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग करते हैं कि उस घटना में जो भी दोषी हों उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और इसके साथ ही रेजिडेंट डॉक्टर व बेटियों को सुरक्षा दी जाए.
गौरतलब हो कि, बीते 8 दिनों से डॉक्टर हड़ताल पर हैं जिस वजह से ओपीडी व जांच का काम खासा प्रभावित हो रहा है. जूनियर डॉक्टरों की जगह सीनियर डॉक्टर ओपीडी संचालित कर रहे हैं. आज के आंकड़े की बात कर लें तो आज ओपीडी में महज 2395 मरीजों को ही देखा गया, 66 नए मरीजों को भर्ती किया गया. वहीं, एक्स रे, एमआरआई, सीटी स्कैन, 118 मरीज का अल्ट्रासाउंड किया गया.
अलीगढ़ में AMU छात्राओं ने किया प्रदर्शन : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अब्दुल्ला गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ रेप व हत्या के विरोध में मंगलवार को बाबे सैयद गेट पर प्रदर्शन किया. छात्राओं ने दुष्कर्म व महिला अत्याचार विहीन भारत की मांग की है. छात्राओं ने रूल ऑफ लॉ के इंप्लीमेंट के नारे लगाये. छात्राओं ने हाथ में बैनर व पोस्टर लेकर नारे लगाए.
यह भी पढ़ें : कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: यूपी में 24 घंटे की हड़ताल पर डॉक्टर्स, लखनऊ में सड़क पर उतरे, PGI से लौटाए जा रहे मरीज, नहीं बन रहा पर्चा - UP Doctors Protest