वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दिनेश चन्द्र राय को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर बिहार का कुलपति बनाया गया है. वे कृषि विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग में प्रोफेसर और संस्थापक विभागाध्यक्ष हैं. कर्मचारी, शिक्षक और छात्र लगातार प्रोफेसर राय को बधाई दे रहे हैं.
प्रोफेसर दिनेश चन्द्र राय ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से ही दुग्ध विज्ञान में स्वर्ण पदक के साथ एमएससी और डेयरी टेक्नोलॉजी में पीएचडी की. विश्वविद्यालय के अन्यान्य प्रकल्प एवं प्रयोजनों को मूर्त रूप देने में डॉ. राय सदैव तत्पर रहते हैं. जीवट एवं लगनशील व्यक्तित्व के धनी प्रोफेसर राय को दुनिया की सभी कॉमनवेल्थ अकादमिक फेलोशिप प्राप्त करने का गौरव भी प्राप्त है. प्रो. दिनेश चंद्र राय को हाल ही में इंडियन डेयरी एसोसिएशन (IDA) का फेलो अवार्ड भी गृह मंत्री के हाथों मिला है. उन्होंने विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष रहते हुए बीएचयू क्रीड़ा परिषद का जीर्णोधार, स्विमिंग पुल का नवसृजन, परिसर में ओपन जिम आदि विभिन्न कार्य कराए. विभागीय स्तर पर आईआईटी बीएचयू के पश्चात विश्वविद्यालय का एक मात्र विभाग खाद्य प्रौद्योगिकी एवं दुग्ध विज्ञान में बीटेक और एमटेक का कोर्स शुरू कराने के साथ ही अत्याधुनिक लैब आदि की अंतरराष्ट्रीय स्तर की समुचित व्यवस्था की. उनके मार्गदर्शन में पचास से अधिक शोध, सैकड़ों लघु शोध, दो सौ से ज्यादा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में लेखों का प्रकाशन व दो दर्जन से ज्यादा पुस्तकों का प्रकाशन हुआ है.
डॉ. राय ने जहां स्वदेशी जागरण मंच से जुड़ कर देशज सभ्यता-संस्कृति के विकास के लिए काम किया है, वहीं अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति के आजीवन सदस्य भी हैं. डॉ. राय की विषय विशेषज्ञता व अकादमिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए अनेक देशों ने अपने प्रतिष्ठित फ़ेलोशिप से नवाजा है.
यह भी पढ़ें : BHU के शोध छात्र को मिला नासा में काम करने का मौका