गुना: मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में खुले आसमान के नीचे और बारिश के मौसम में पन्नी बिछाकर अंतिम संस्कार करने जैसी खबरे आपने बहुत देखी और सुनी होंगी. लेकिन मध्यप्रदेश में मृत होने वाले का अंतिम संस्कार राजस्थान में किया जा रहा है ये बात सबको चौंकाने वाली है. लेकिन ऐसा मध्यप्रदेश के गुना जिले के इस गांव में हकीकत में हो रहा है. जब गांव में मृत होने वाले व्यक्ति को अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीण प्रदेश की सीमा को पार करते हुए राजस्थान लेकर जाते है. क्योंकि गांव में मुक्तिधाम नहीं है और जिस गांव में ग्रामीण अंतिम संस्कार करते हैं वह राजस्थान में आता है.
एमपी में मौत, राजस्थान में अंतिम संस्कार
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला गुना जिले के अंतर्गत आने वाले भोटूपुरा गांव का है. जहां बुधवार को एक वृद्ध व्यक्ति का निधन हो गया. उनकी शव यात्रा भी निकाली गई, जिसके वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि, ग्रामीण मृतक की अर्थी को कंधा दिए हुए आगे बढ़ रहे हैं और इसी बीच एक नाला पड़ता है, जिसमें पानी भरा हुआ है. नाले को पार करते हुए ग्रामीण अपने मृतक की अंतिम यात्रा को राजस्थान में लगने वाले गांव में लेकर पहुंच हैं और वहां मृतक का अंतिम संस्कार किया गया.
कई बार निवेदन के बाद भी नहीं बन पाया मुक्तिधाम
गांव के ग्रामीण हरविलास प्रजापति के मुताबिक, ''हमारे गांव में श्मशान घाट नहीं है. राजस्थान में जलाने के लिए जाना पड़ता है. मेरी उम्र 40 वर्ष हो गई तभी से में ये सब देख रहा हूं. बारिश के समय में नाले में भी पानी भरा हुआ होता है. अधिकारियों से पूछते हैं तो कहते हैं कि बन रहा है, बनेगा. शासन प्रशासन को भी अवगत करा चुका हूं."
इनका कहना है
वहीं, उक्त मामले में ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि भेरू सिंह का कहना है कि, ''भोटूपुरा गांव राजस्थान बॉर्डर के करीब है और उसमें दो मोहल्ले हैं, जिसमें से एक में शांतिधाम है और एक में नहीं है. लेकिन जिस मोहल्ले में नहीं है वहां के लोग शुरू से ही राजस्थान के उस गांव में अंतिम संस्कार करते हुए आ रहे हैं.''