ETV Bharat / state

शहर की साफ-सफाई के लिए सड़कों पर उतरा स्पाइडर मैन, लोग हैरान - Bhopal Spider Man cleaning

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 9:18 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक स्पाइडर मैन ने वीआईपी रोड पर साफ-सफाई की. स्पाइडर मैन के द्वारा साफ-सफाई करने का वीडियो सामने आया है.

BHOPAL SPIDER MAN CLEANING
भोपाल की साफ-सफाई के लिए सड़कों पर उतरा स्पाइडर मैन (ETV Bharat)

भोपाल। देश की सबसे स्वच्छ राजधानी भोपाल में लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए एक युवक ने अनोखा तरीका निकाला है. युवक ने स्पाइडर मैन बनकर शहर के वीआईपी रोड पर फैले कचरे को उठाया. युवक को कचरा उठाते देख वहां मौजूद लोग युवक का वीडियो बनाने लगे. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

भोपाल की साफ-सफाई के लिए सड़कों पर उतरा स्पाइडर मैन (ETV Bharat)

स्पाइडर मैन ने की भोपाल की सफाई

दरअसल, भोपाल के वीआईपी रोड से लेक व्यू को निहारने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, लेकिन यहां सफाई का ध्यान नहीं रखते. लोगों के द्वारा खाने-पीने का सामान उपयोग करने के बाद उसके रैपर वहीं फेंक देते हैं. इस वजह से यहां गंदगी का आलम रहता है. वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की पहचान नहीं हो पाई है, हालांकि युवक को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है. वीडियो में दिखाई दे रहा युवक वहां पहुंचता है और चारों तरफ फैले हुए कचरे को उठाने लगता है. कचरे को उठाकर वह अपने साथ लिए बोरी में रख लेता है.

ये भी पढ़ें:

ब्रांडेड शॉप्स ने की गंदगी तो शोरुम के आगे बनाया कचरे का पहाड़, अशोकनगर म्युनिसिपैलिटी की सजा

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: इंदौर छुएगा स्वच्छता का 'सातवां' आसमान, अवॉर्ड सेरेमनी 11 जनवरी को दिल्ली में

सफाई के मामले में पिछड़ रहा भोपाल

यह वीडियो सुबह के वक्त का बताया जा रहा है. वीडियो में युवक स्पाइडरमैन की तरह उछलकूद करता हुआ भी दिखाई देता है. स्वच्छता के मामले में मध्य प्रदेश को भले ही बढ़त मिल रही हो, लेकिन भोपाल सबसे स्वच्छ शहर की श्रेणी में नंबर एक नहीं बन पाया है. 2023 के क्लीननेस सर्वे में भोपाल को देश की सबसे स्वच्छ राजधानी का खिताब मिला था, लेकिन सबसे स्वच्छ शहर के मामले में भोपाल 5 वें नंबर पर था.

भोपाल। देश की सबसे स्वच्छ राजधानी भोपाल में लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए एक युवक ने अनोखा तरीका निकाला है. युवक ने स्पाइडर मैन बनकर शहर के वीआईपी रोड पर फैले कचरे को उठाया. युवक को कचरा उठाते देख वहां मौजूद लोग युवक का वीडियो बनाने लगे. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

भोपाल की साफ-सफाई के लिए सड़कों पर उतरा स्पाइडर मैन (ETV Bharat)

स्पाइडर मैन ने की भोपाल की सफाई

दरअसल, भोपाल के वीआईपी रोड से लेक व्यू को निहारने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, लेकिन यहां सफाई का ध्यान नहीं रखते. लोगों के द्वारा खाने-पीने का सामान उपयोग करने के बाद उसके रैपर वहीं फेंक देते हैं. इस वजह से यहां गंदगी का आलम रहता है. वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की पहचान नहीं हो पाई है, हालांकि युवक को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है. वीडियो में दिखाई दे रहा युवक वहां पहुंचता है और चारों तरफ फैले हुए कचरे को उठाने लगता है. कचरे को उठाकर वह अपने साथ लिए बोरी में रख लेता है.

ये भी पढ़ें:

ब्रांडेड शॉप्स ने की गंदगी तो शोरुम के आगे बनाया कचरे का पहाड़, अशोकनगर म्युनिसिपैलिटी की सजा

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: इंदौर छुएगा स्वच्छता का 'सातवां' आसमान, अवॉर्ड सेरेमनी 11 जनवरी को दिल्ली में

सफाई के मामले में पिछड़ रहा भोपाल

यह वीडियो सुबह के वक्त का बताया जा रहा है. वीडियो में युवक स्पाइडरमैन की तरह उछलकूद करता हुआ भी दिखाई देता है. स्वच्छता के मामले में मध्य प्रदेश को भले ही बढ़त मिल रही हो, लेकिन भोपाल सबसे स्वच्छ शहर की श्रेणी में नंबर एक नहीं बन पाया है. 2023 के क्लीननेस सर्वे में भोपाल को देश की सबसे स्वच्छ राजधानी का खिताब मिला था, लेकिन सबसे स्वच्छ शहर के मामले में भोपाल 5 वें नंबर पर था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.