भोपाल: कटनी जीआरपी थाने में हुई घटना पर अब सियासत गर्माती जा रही है. पीडितों के समर्थन में उतरी कांग्रेस और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को लेकर बीजेपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ,केवल तुष्टिकरण की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि 'कटनी में पीड़ितों के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष टीकमगढ़ में हुई घटना में क्यों नहीं दिखाई दिए. जिसमें आरोपी सलीम खान और लालू खान है.'
टीकमगढ़ मामले में क्यों नहीं बोले जीतू पटवारी
वीडी शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल करते हुए कहा कि 'मैं पूछना चाहता हूं जीतू पटवारी से कि थाने के अंदर पुलिस पर प्रहार होता है, आपकी आवाज क्यों नहीं आती. कांग्रेस का हाथ इस प्रकार के दुरावस्था ऐसे अपराधियों के साथ है. उन्होंने कहा कि टीकमगढ की घटना पर आप नहीं बोलते, क्योंकि आप तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. आपको छतरपुर की घटना क्यों नही दिखाई दी. जिसमें आरोपी सलीम खान और लालू खान है. वीडी शर्मा ने कहा कि बंगाल के अंदर जो हुआ क्या कांग्रेस के किसी नेता ने उस बहन के लिए एक शब्द बोला. आज पूरा देश दुखी है, राष्ट्रपति का का मन दुखी है. बंगाल की घटना पर सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी कोई दिखाई नहीं दे रहा.'
कटनी के जीआरपी थाने में अक्टूबर-2023 में घटी दुर्भाग्यजनक घटना का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है। इस मामले के अंतर्गत जीआरपी थाना प्रभारी को जबलपुर पुलिस लाइन अटैच किया गया है।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) August 29, 2024
साथ ही पुलिस मुख्यालय द्वारा डीआईजी स्तर के अधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दिए गये हैं।… pic.twitter.com/5tvhNJmxll
यहां पढ़ें... कटनी जीआरपी की हैवानियत!, दादी पोते को बेरहमी से पीटा, वीडियो देख कांप जायेगी रूह बुजुर्ग दलित महिला व पोते को बेरहमी से पीटने वाली GRP की महिला TI सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड |
कांग्रेस मोहन यादव सरकार से घबराई
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी की सरकार डॉ मोहन यादव के अथक मेहनत परिश्रम से घबराई हुई है. संसद से लेकर राज्यों में भी जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है. कांग्रेस की बौखलाहट है, जो ये पार्टी छल कपट और झूठ की राजनीति का कुत्सित प्रयास कर रही है. ये दुर्भागयजनक है. मैंने कल भी उल्लेख किया था ये बीजेपी की सरकार है, जो एमपी में डॉ मोहन यादव के सक्रीय नेतृत्व त्वरित एक्शन करने का काम करती है. उन्होंने कहा कि कटनी मेरा संसदीय क्षेत्र है. वहां जब 10-11 महीने पहले का वीडियो सामने आया तो, त्वरित एक्शन तत्काल कार्रवाई हुई. हमारा स्पष्ट मत है कि कोई घोर अपराधी है, तब भी उस पर सजा देने का अधिकार किसी को नहीं है. दुर्भाग्यजनक ये है कि अगर छतरपुर के अंदर वहां आरोपी सलीम खान, लालू खान आदिवासी पीड़िता के साथ अन्याय करते हैं, तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को दिखाई और सुनाई भी नहीं देता.'