भोपाल: अगर आप आने वाले महीनों में ट्रेन से जम्मू कश्मीर की यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो जरा ठहर जाइए. उत्तर रेल्वे के जम्मू तवी स्टेशन पर री-डेवलपमेंट एवं यार्ड कनेक्शन वर्क के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली आठ गाड़ियां 17 जनवरी से मार्च महीने तक निरस्त रहेंगी. बेहतर है कश्मीर में वादियों की सैर और जम्मू के कटरा में वैष्णोदेवी दर्शन करने जाने की प्लानिंग आप इन ट्रेनों के निरस्त होने का शेड्यूल देख लेने के बाद बनाए. आर्टिकल में जानिए भोपाल से गुजरने वाली वो कौन सी आठ ट्रेनें हैं जो निरस्त की गई हैं.
अगले तीन महीने में ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
जानिए भोपाल रेल मंडल से गुजरकर जम्मू जाने वाली कौन सी ट्रेन हैं, जिनके फेरे निरस्त किए गए हैं. इन आठ गाड़ियों में मालवा और झेलम एक्सप्रेस भी शामिल है.
गाड़ी संख्या 12751 नांदेड–जम्मू तवी एक्सप्रेस दिनांक 21.02.2025 और 28.02.2025 को कुल 2 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी.
गाड़ी संख्या 12752 जम्मू तवी–नांदेड एक्सप्रेस दिनांक 23.02.2025 और 02.03.2025 को कुल 2 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी.
गाड़ी संख्या 11077 पुणे जं.–जम्मू तवी एक्सप्रेस दिनांक 17.02.2025 से 04.03.2025 तक कुल 16 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी.
गाड़ी संख्या 11078 जम्मू तवी–पुणे जं. एक्सप्रेस दिनांक 19.02.2025 से 06.03.2025 तक कुल 16 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी.
गाड़ी संख्या 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर–श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस दिनांक 01.03.2025 से 05.03.2025 तक कुल 5 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी.
गाड़ी संख्या 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा–डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 03.03.2025 से 07.03.2025 तक कुल 5 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी.
गाड़ी संख्या 22705 तिरुपति-जम्मू तवी एक्सप्रेस दिनांक 14.01.2025, 21.01.2025, 28.01.2025, 04.02.2025, 11.02.2025, 18.02.2025 और 25.02.2025 को कुल 7 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी.
गाड़ी संख्या 22706 जम्मू तवी-तिरुपति एक्सप्रेस दिनांक 17.01.2025, 24.01.2025, 31.01.2025, 07.02.2025, 14.02.2025, 21.02.2025 और 28.02.2025 को कुल 7 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी.
- गुना, अशोकनगर, बीना को मिली बड़ी सौगात, सिर्फ 3.5 घंटे में पहुंच जाएंगे रुठियाई, सिंधिया ने मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
- प्रयागराज कुंभ के लिए भोपाल मंडल से गुजरने वाली इन ट्रेनों का नैनी में हॉल्ट, स्पेशल ट्रेन भी
क्यों निरस्त हुई गाड़ियां
उत्तर रेलवे के जम्मू तवी स्टेशन पर री-डेवलपमेंट एवं यार्ड कनेक्शन के एनआई (नॉन-इंटरलॉकिंग) कार्य के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली निम्नांकित यात्री गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. जम्मू तवी स्टेशन पर कार्य के चलते गाड़ियां अस्थायी रूप से निरस्त की गई हैं. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करने के बाद अपनी यात्रा प्लान करें.
जम्मू तवी स्टेशन पर री-डेवलपमेंट का कार्य
भोपाल रेल मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि, "जम्मू तवी स्टेशन पर री-डेवलपमेंट का कार्य चल रहा है. जिसके कारण रेल निरस्त की गई हैं. चूंकि काम चल रहा है तो दूसरी रेलों का भी आवागमन बाधित होगा, वे भी नहीं चलाई जा सकती हैं. जिस स्टेशन पर काम होता है वहीं का रेल मंडल ये निर्णय करता है कि किन रेलों का आवागमन रोकना है और किन्हें जारी रखना है.''