ETV Bharat / state

'राहुल 50 साल के अधेड़ लेकिन हरकतें कॉलेज छात्र वाली', हिंदू हिंसक टिप्पणी पर भड़की BJP की फायरब्रांड नेता - Uma Bharti on Rahul Gandhi

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 8:16 AM IST

Updated : Jul 3, 2024, 9:46 AM IST

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हिंदू हिंसक को लेकर टिप्पणी की थी. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भड़क गईं और राहुल गांधी को जमकर खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि वह अनियंत्रित छात्र नेता' की तरह व्यवहार कर रहे हैं. वह युवा नहीं बल्कि 50 साल से ज्यादा के अधेड़ हैं. कुछ भी कहने से पहले अपनी उम्र और देश का ख्याल रखना चाहिए.

UMA BHARTI ON RAHUL GANDHI
उमा भारती का राहुल गांधी पर तंज (Etv Bharat)

भोपाल, पीटीआई। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में हिंदूओं पर दिये बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विपक्ष के नेता के रूप में अपना पहला भाषण देते समय एक अनुशासनहीन छात्र नेता की तरह व्यवहार किया. उन्हें याद रखना चाहिए कि अब वह एक युवा नहीं है बल्कि 50 साल से ज्यादा के अधेड़ हैं. उन्होंने कहा कि ''हिंदू या तो हिंसा के शिकार हुए हैं या हिंसा का सामना किया है. इस टिप्पणी पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है.

दुर्भाग्य से विपक्ष का नेता चुन लिये गए राहुल

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'X' पर लिखा कि, ''संसद में राहुल गांधी का व्यवहार और भाषण एक विपक्षी नेता के लिए उचित नहीं था. बल्कि यह कॉलेज में "अनियंत्रित ('उचश्रंखल') छात्र नेता" जैसा था. राहुल को याद रखना चाहिए कि दुर्भाग्य से उन्हें विपक्ष का नेता चुना गया है, दूसरी बात यह कि अब वह युवा नहीं रहे बल्कि 50 साल से अधिक उम्र के अधेड़ व्यक्ति हैं. राहुल गांधी को बोलते समय अपनी स्थिति, उम्र और देश को ध्यान में रखना चाहिए.''

Also Read:

संसद में क्या कहा था राहुल गांधी ने

उमा भारती ने कहा, "मैं पूरे देश के साथ राहुल गांधी की निंदा करती हूं. सोमवार को लोकसभा में अपने भाषण में राहुल गांधी ने भाजपा पर कटाक्ष करके विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि ''जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे चौबीसों घंटे "हिंसा और नफरत" में लिप्त हैं.'' उनकी टिप्पणियों पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भारी विरोध किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना एक गंभीर मामला है. हालांकि, गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि वह भाजपा के बारे में बोल रहे थे.

भोपाल, पीटीआई। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में हिंदूओं पर दिये बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विपक्ष के नेता के रूप में अपना पहला भाषण देते समय एक अनुशासनहीन छात्र नेता की तरह व्यवहार किया. उन्हें याद रखना चाहिए कि अब वह एक युवा नहीं है बल्कि 50 साल से ज्यादा के अधेड़ हैं. उन्होंने कहा कि ''हिंदू या तो हिंसा के शिकार हुए हैं या हिंसा का सामना किया है. इस टिप्पणी पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है.

दुर्भाग्य से विपक्ष का नेता चुन लिये गए राहुल

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'X' पर लिखा कि, ''संसद में राहुल गांधी का व्यवहार और भाषण एक विपक्षी नेता के लिए उचित नहीं था. बल्कि यह कॉलेज में "अनियंत्रित ('उचश्रंखल') छात्र नेता" जैसा था. राहुल को याद रखना चाहिए कि दुर्भाग्य से उन्हें विपक्ष का नेता चुना गया है, दूसरी बात यह कि अब वह युवा नहीं रहे बल्कि 50 साल से अधिक उम्र के अधेड़ व्यक्ति हैं. राहुल गांधी को बोलते समय अपनी स्थिति, उम्र और देश को ध्यान में रखना चाहिए.''

Also Read:

राहुल गांधी के बयान पर प्रहलाद पटेल का निशाना, बोले- ये कांग्रेस का हिडन एजेंडा - Prahlad Patel On Rahul Gandhi

जेपी नड्डा बताएंगे क्यों नहीं आईं 400 पार सीटें, उमा भारती ने दिग्विजय सिंह को दी ये खास सलाह - Uma Bharti on Lok Sabha election

राहुल गांधी के बयान से बवाल, उज्जैन के साधु-संतों ने कांग्रेस के सामने रखी ये अनोखी शर्त - rahul gandhi speech protest

संसद में क्या कहा था राहुल गांधी ने

उमा भारती ने कहा, "मैं पूरे देश के साथ राहुल गांधी की निंदा करती हूं. सोमवार को लोकसभा में अपने भाषण में राहुल गांधी ने भाजपा पर कटाक्ष करके विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि ''जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे चौबीसों घंटे "हिंसा और नफरत" में लिप्त हैं.'' उनकी टिप्पणियों पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भारी विरोध किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना एक गंभीर मामला है. हालांकि, गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि वह भाजपा के बारे में बोल रहे थे.

Last Updated : Jul 3, 2024, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.