भोपाल। क्या वजह है कि पूर्व सीएम उमा भारती को हर बार मीडिया में अपनी बात कहने के बाद नया बयान जारी करना पड़ता है. वो भी इस अंदाज में कि मैंने ऐसा तो नहीं कहा था. बीजेपी में किनारे होती जा रही उमा के बयान सफाई होते हैं या संभाल. अपने चुनाव ना लड़ने की वजह प्रेस कान्फ्रेंस बुलाकर जाहिर कर चुकी उमा भारती अब बाकायदा बयान जारी कर बता रही हैं कि उन्होंने खुद को पीएम मोदी से वरिष्ठ नहीं बताया. उमा बयान जारी कर ये भी कह रही हैं कि मैं गंगा के काम में इसलिए लगी हूं, क्योंकि मुझे टिकट नहीं मिला, ऐसा इंप्रेशन भी ना लिया जाए, वरना इससे गंगा जी को बहुत नुकसान होगा. उमा ये भी कहने से नहीं चूकती कि जिन लोगों की वजह से दो सीटों से बीजेपी यहां तक पहुंची उनमें से एक वे भी हैं. गंगा के काम को लेकर भी उन्होंने कहा कि ये एलान अगर बीजेपी अध्यक्ष करते तो मुझे गर्व होता.
-
1. कल मैंने अपने सरकारी आवास पर मीडिया को आमंत्रित किया था।
— Uma Bharti (मोदी का परिवार) (@umasribharti) March 8, 2024
2. मैंने एक न्यूज़ चैनल पर सुना कि मैं कह रही हूं कि मैं मोदी जी से भी ज्यादा वरिष्ठ हूं आप पूरे ऑडियो वीडियो देख लीजिए, मैंने ऐसा वक्तव्य नहीं दिया।
3. मैं खुद अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की रिकॉर्डिंग करवाती हूं। मैंने तो…
मैंने कब कहा मैं मोदी जी से ज्यादा वरिष्ठ
उमा भारती ने मीडिया से चर्चा के दूसरे ही दिन बाकायदा बयान जारी कर कहा कि 'मीडिया में उनकी बात को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया. उमा भारती का कहना है कि मैंने ऐसा नहीं कहा कि वे मोदी जी से भी ज्यादा वरिष्ठ हैं. वे कहती हैं मैने इतना कहा था कि मैं पार्टी की एक वरिष्ठ एवं सामर्थ्यवान कार्यकर्ता हूं. उमा के मुताबिक मोदी जी हमारे देश के प्रधानमंत्री और एक सामर्थ्यवान कार्यकर्ता हैं.'
पहले बयान....फिर क्या सुधार....
पूर्व सीएम उमा भारती की सुर्खियों में बने रहे का दांव कह लें इसे, लेकिन कमोबेश ये हर बार होता है कि मीडिया से बातचीत के बाद उन्हें ये बताने बाकायदा वक्तव्य जारी करना पड़ता है कि उनका मतलब ये नहीं था. उमा भारती ने बाकायदा मीडिया को ये बान दिया कि वे दो साल चुनाव नहीं लड़ेंगी, क्योंकि उन्हें गंगा के काम में जुटना है. अब उनका बयान आया है कि इसे इम्प्रेशन के साथ ना लिया जाए कि चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद उमा भारती गंगा के अभियान में जुटी हैं.
यहां पढ़ें... अयोध्या के माहौल में उमा भारती का चुनाव लड़ने से इंकार, बोलीं-मैं हूं सूपर स्टार उमा भारती ने लोकसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा, बोलीं गंगा की सफाई का सपना अधूरा |
ये काम बीजेपी अध्यक्ष करते तो मुझे गर्व होता
उमा भारती कहती हैं कि 'मैने गंगा के काम में जुट जाने का जो एलान किया है. ये अगर हमारे वर्तमान अध्यक्ष करते तो मुझे गर्व होता और गंगा के काम को शक्ति मिलती.'