ETV Bharat / state

तीसरे चरण के मतदान से पहले भोपाल में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, सड़क पर निकलने से पहले जान लें ये नया रूट - Bhopal Traffic Route Diverted

भोपाल लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होना है. इसको लेकर 6 मई को चुनाव अधिकारी लाल परेड ग्राउंड से ईवीएम और अन्य सामग्री लेकर अपने बूथों के लिए रवाना होंगे. इसको लेकर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने भोपाल का नया रूट मैप जारी किया है.

Bhopal Traffic Route Diverted
तीसरे चरण मतदान को लेकर भोपाल मे किए गए कई रूट डायवर्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 7:40 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है. इस तीसरे चरण के मतदान में राज्य के 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जाएगी. इसको लेकर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. भोपाल लोकसभा सीट पर भी तीसरे चरण में ही मतदान होना है. इसके लिए चुनाव अधिकारी राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से ईवीएम और अन्य चुनाव सामग्री लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे. इसको ध्यान में रखते हुए भोपाल में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

ट्रैफिक व्यवस्था में की गई बदलाव

तीसरे चरण के मतदान को लेकर भोपाल के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. नई ट्रैफिक व्यवस्था 6 मई की सुबह से ही शुरू हो जाएगी. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से नए ट्रैफिक मैप की जानकारी साझा करते हुए इसमें सहयोग करने की अपील की है.

इस प्रकार है नई ट्रैफिक व्यवस्था

पुलिस मुख्यालय तिराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा. इसी तरह पुराना मछलीघर तिराहे से गांधी पार्क तिराहे की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाली सामान्य यातायात चालू रहेगा. डीबी माॅल तिराहे से मैदा मिल, जिन्सी धर्मकांटा होकर पुराने भोपाल की ओर जा सकेंगे.

Bhopal Traffic Route Diverted
भोपाल की नई ट्रैफिक व्यवस्था का रूट मैप (ETV Bharat)

रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टॉकीज होते हुए भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे. टी.टी.नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बस और बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड आफिस चैराहा, मैंदा मिल, जिंसी धर्मकाॅटा, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टाॅकीज होते हुए ट्रैफिक चालू रहेगी, इस रास्ते जा सकेंगे.

भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहन लिली टॉकीज पी.एच.क्यू. तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुए रोशनपुरा की ओर जा सकेंगे. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यूमार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुए ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, धर्मकाॅटा, मैदा मिल, बोर्ड आफिस चैराहे से होते हुए जा सकते है.

अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश भी लाल परेड की ओर आने वाले मार्ग -डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

ये भी पढ़ें:

मुरैना में शानदार पहल: उंगली पर स्याही का निशान दिखाओ, फ्री में डॉक्टर्स से अपनी समस्या बताओ

आज MP की 9 सीटों पर 6 बजे तक प्रचार, राजा, महाराजा और मामा की किस्मत दांव पर, 7 मई को होगा मतदान

मतदान दलों और अधिकारियों की पार्किंग व्यवस्था

मतदान दलों को ले जाने वाली बसों की पार्किंग लाल परेड मैदान, हॉर्स रायडिंग मैदान और एमव्हीएम काॅलेज मैदान में होगी. मतदान सामग्री कार्य में जुड़े उच्च अधिकारी अपनी वाहन को मोतीलाल स्टेडियम के सामने, आमबगिया, आईटीआई ग्राउण्ड और बेंड स्कूल पार्किंग में पार्क कर सकते है. अन्य कर्मचारियों के दोपहिया और चार पहिया वाहन रुस्तम जी परिसर, एमएलए रेस्ट हाउस परिसर में पार्क किया जा सकेगा. पुलिस बल को लाने ले जाने वाली समस्त बसों की पार्किंग व्यवस्था एमएलए रेस्ट हाउस परिसर में रहेगी. वहीं सभी बसों को विंध्य कोठी मार्ग से लाया ले जाया जायेगा.

भोपाल। मध्य प्रदेश में 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है. इस तीसरे चरण के मतदान में राज्य के 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जाएगी. इसको लेकर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. भोपाल लोकसभा सीट पर भी तीसरे चरण में ही मतदान होना है. इसके लिए चुनाव अधिकारी राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से ईवीएम और अन्य चुनाव सामग्री लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे. इसको ध्यान में रखते हुए भोपाल में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

ट्रैफिक व्यवस्था में की गई बदलाव

तीसरे चरण के मतदान को लेकर भोपाल के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. नई ट्रैफिक व्यवस्था 6 मई की सुबह से ही शुरू हो जाएगी. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से नए ट्रैफिक मैप की जानकारी साझा करते हुए इसमें सहयोग करने की अपील की है.

इस प्रकार है नई ट्रैफिक व्यवस्था

पुलिस मुख्यालय तिराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा. इसी तरह पुराना मछलीघर तिराहे से गांधी पार्क तिराहे की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाली सामान्य यातायात चालू रहेगा. डीबी माॅल तिराहे से मैदा मिल, जिन्सी धर्मकांटा होकर पुराने भोपाल की ओर जा सकेंगे.

Bhopal Traffic Route Diverted
भोपाल की नई ट्रैफिक व्यवस्था का रूट मैप (ETV Bharat)

रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टॉकीज होते हुए भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे. टी.टी.नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बस और बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड आफिस चैराहा, मैंदा मिल, जिंसी धर्मकाॅटा, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टाॅकीज होते हुए ट्रैफिक चालू रहेगी, इस रास्ते जा सकेंगे.

भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहन लिली टॉकीज पी.एच.क्यू. तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुए रोशनपुरा की ओर जा सकेंगे. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यूमार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुए ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, धर्मकाॅटा, मैदा मिल, बोर्ड आफिस चैराहे से होते हुए जा सकते है.

अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश भी लाल परेड की ओर आने वाले मार्ग -डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

ये भी पढ़ें:

मुरैना में शानदार पहल: उंगली पर स्याही का निशान दिखाओ, फ्री में डॉक्टर्स से अपनी समस्या बताओ

आज MP की 9 सीटों पर 6 बजे तक प्रचार, राजा, महाराजा और मामा की किस्मत दांव पर, 7 मई को होगा मतदान

मतदान दलों और अधिकारियों की पार्किंग व्यवस्था

मतदान दलों को ले जाने वाली बसों की पार्किंग लाल परेड मैदान, हॉर्स रायडिंग मैदान और एमव्हीएम काॅलेज मैदान में होगी. मतदान सामग्री कार्य में जुड़े उच्च अधिकारी अपनी वाहन को मोतीलाल स्टेडियम के सामने, आमबगिया, आईटीआई ग्राउण्ड और बेंड स्कूल पार्किंग में पार्क कर सकते है. अन्य कर्मचारियों के दोपहिया और चार पहिया वाहन रुस्तम जी परिसर, एमएलए रेस्ट हाउस परिसर में पार्क किया जा सकेगा. पुलिस बल को लाने ले जाने वाली समस्त बसों की पार्किंग व्यवस्था एमएलए रेस्ट हाउस परिसर में रहेगी. वहीं सभी बसों को विंध्य कोठी मार्ग से लाया ले जाया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.