भोपाल। राजधानी भोपाल से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. शहर के बड़े और मशहूर होटल जहांनुमा पैलेस के मालिक नादिर रशीद (उम्र 72 साल) ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने आज बुधवार सुबह श्यामला हिल्स स्थित अपनी कोठी पर खुदकुशी की है. इस घटना से शहर में हडकंप मच गया. हर कोई उनकी मौत से हैरान है. सूचना पर पहुंची श्यामला हिल्स थाने के पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
नवाबी फैमिली से ताल्लुक रखते थे नादिर
जहांनुमा पैलेस के मालिक 72 वर्षीय नादिर रशीद नवाबी खानदान से ताल्लुक रखते थे. राशिद भोपाल की शासिका रहीं सुरैय्या के बेटे हैं. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. उनकी आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है. नादिर रशीद बीमारी से ग्रस्त थे, ऐसे में उनके डिप्रेशन में होने की बात सामने आ रही है. माना जा रहा है कि डिप्रेशन के चलते ही उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया है.
Also Read: ग्वालियर में एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने की आत्महत्या, पिता-पुत्र की मौत, महिला भर्ती दतिया जिले के इंदरगढ़ पुलिस थाने में कांस्टेबल ने ड्यूटी के दौरान किया सुसाइड |
डॉग स्क्वायड और SFL की टीम पहुंची मौके पर
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर परम जांच शुरू कर दी है. डॉग स्क्वायड और एसएफएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. जहांनुमा पैलेस के मालिक नादिर रशीद के मामले में प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार, वह काम को लेकर कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे. इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी चल रही थीं. घटना के बाद उनकी पत्नी की भी तबियत बिगड़ गई है. काफी संख्या में पुलिस बल उनके श्यामला हिल्स स्थित कोठी पर मौजूद है.