ETV Bharat / state

पीएम मोदी की अगवानी करने वाले बीजेपी नेता को क्यों जाना पड़ा जेल? ईटीवी भारत से कही ये बात - Story behind arrest of BJP Leader

मध्यप्रदेश में पीएम मोदी की अगवानी करने वाले बीजेपी नेता को अचानक जेल भेजे जाने की खबर हैरान करने वाली थी. वे इस मामले में जेल से बाहर भी आ चुके हैं. लेकिन जब ईटीवी ने उनसे इस बारे में बात की तो उन्होंने कारण बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने क्या कहा आप खुद ही जान लीजिए.

Hirendra Bahadur Singh with PM Modi
पीएम मोदी की अगवानी करते हीरेन्द्र बहादुर सिंह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 6:55 PM IST

भोपाल : पिछले दिनों जिस बीजेपी प्रदेश पदाधिकारी को एकाएक जेल भेज दिया गया, वो हीरेन्द्र बहादुर सिंह पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर तमाम बड़े नेताओं को रिसीव करने वालों में शामिल रहते हैं. बताया जाता है कि उनके जेल जाने की कहानी मुख्यमंत्री के ओएसडी से जुड़ी हुई है, जिनसे उनका विवाद हुआ था. शायद यही वजह रही कि इस मामले में बीजेपी नेता चाहकर भी उनकी मदद नहीं कर सके. जब इस संबंध में बीजेपी नेता हीरेन्द्र सिंह से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने कहा, '' जो होना था हो गया, पार्टी की ओर से इस संबंध में बात करने से मना किया गया है. मैं कुछ नहीं बोलूंगा.''

Hirendra Bahadur Singh with JP Nadda
जेपी नड्डा के साथ हीरेन्द्र बहादुर सिंह (Etv Bharat)

सीएम के ओएसडी से उलझे थे बहादुर?

बीजेपी पदाधिकारी हीरेन्द्र बहादुर सिंह बीजेपी के कई नेताओं के करीबी हैं. विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के साथ उनके फोटो उनके सत्ता और सरकार में उनकी नजदीकियां बताते हैं. यहां तक कि भोपाल में प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान हीरेन्द्र बहादुर ने एयरपोर्ट पर उन्हें वेलकम किया था, लेकिन पिछले दिनों पहले पार्टी के एक कार्यक्रम में वे मुख्यमंत्री मोहन यादव के ओएसडी लोकेश शर्मा से उलझ गए. यह कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में हुआ था. मामले में शिकायतकर्ता नायब तहसीलदार निमेश पांडे के मुताबिक कार्यक्रम में उन्होंने संस्थान के सीईओ लोकेश शर्मा के साथ बदसलूकी की, हंगामा किया था.

Hirendra Bahadur Singh with Narendra Singh Tomar
नरेंद्र सिंह तोमर के साथ हीरेन्द्र बहादुर सिंह (Etv Bharat)

पुलिस ने थाने बुलाया और जेल भेज दिया

संस्थान में सीईओ लोकेश शर्मा मुख्यमंत्री सचिवालय में सीएम के ओएसडी भी हैं. बताया जाता है कि पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद बीजेपी नेता को नोटिस जारी कर थाने बुलाया था. जब हीरेन्द्र बहादुर थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि यह पूरा विवाद स्वशासन संस्थान में उनकी बेटी की नौकरी से जुड़े मुद्दे को लेकर था. इसके संबंध में वे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से बात करना चाहते थे, लेकिन उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया, जिसके बाद विवाद हुआ.

Hirendra Bahadur Singh with Vd Sharma
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ हीरेंद्र बहादुर सिंह (Etv Bharat)

Read more -

100 मिनट का CM बनने के लिए 7 दिन बहाया पसीना, DGP के सैल्यूट करते ही चौड़ा हुआ सीना

गिरफ्तारी की खबर लगते ही मचा हंगामा

बीजेपी पदाधिकारी की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही बीजेपी नेताओं को लगी तो गहमागहमी शुरू हो गई. बीजेपी सूत्रों की मानें तो बीजेपी नेताओं के हस्तक्षेप के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. वहीं जमानत के बाद जब उनसे इस पूरे मामले में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने साफ कह दिया, '' जो होना था हो गया, मैं कुछ नहीं बोलूंगा.''

भोपाल : पिछले दिनों जिस बीजेपी प्रदेश पदाधिकारी को एकाएक जेल भेज दिया गया, वो हीरेन्द्र बहादुर सिंह पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर तमाम बड़े नेताओं को रिसीव करने वालों में शामिल रहते हैं. बताया जाता है कि उनके जेल जाने की कहानी मुख्यमंत्री के ओएसडी से जुड़ी हुई है, जिनसे उनका विवाद हुआ था. शायद यही वजह रही कि इस मामले में बीजेपी नेता चाहकर भी उनकी मदद नहीं कर सके. जब इस संबंध में बीजेपी नेता हीरेन्द्र सिंह से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने कहा, '' जो होना था हो गया, पार्टी की ओर से इस संबंध में बात करने से मना किया गया है. मैं कुछ नहीं बोलूंगा.''

Hirendra Bahadur Singh with JP Nadda
जेपी नड्डा के साथ हीरेन्द्र बहादुर सिंह (Etv Bharat)

सीएम के ओएसडी से उलझे थे बहादुर?

बीजेपी पदाधिकारी हीरेन्द्र बहादुर सिंह बीजेपी के कई नेताओं के करीबी हैं. विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के साथ उनके फोटो उनके सत्ता और सरकार में उनकी नजदीकियां बताते हैं. यहां तक कि भोपाल में प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान हीरेन्द्र बहादुर ने एयरपोर्ट पर उन्हें वेलकम किया था, लेकिन पिछले दिनों पहले पार्टी के एक कार्यक्रम में वे मुख्यमंत्री मोहन यादव के ओएसडी लोकेश शर्मा से उलझ गए. यह कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में हुआ था. मामले में शिकायतकर्ता नायब तहसीलदार निमेश पांडे के मुताबिक कार्यक्रम में उन्होंने संस्थान के सीईओ लोकेश शर्मा के साथ बदसलूकी की, हंगामा किया था.

Hirendra Bahadur Singh with Narendra Singh Tomar
नरेंद्र सिंह तोमर के साथ हीरेन्द्र बहादुर सिंह (Etv Bharat)

पुलिस ने थाने बुलाया और जेल भेज दिया

संस्थान में सीईओ लोकेश शर्मा मुख्यमंत्री सचिवालय में सीएम के ओएसडी भी हैं. बताया जाता है कि पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद बीजेपी नेता को नोटिस जारी कर थाने बुलाया था. जब हीरेन्द्र बहादुर थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि यह पूरा विवाद स्वशासन संस्थान में उनकी बेटी की नौकरी से जुड़े मुद्दे को लेकर था. इसके संबंध में वे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से बात करना चाहते थे, लेकिन उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया, जिसके बाद विवाद हुआ.

Hirendra Bahadur Singh with Vd Sharma
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ हीरेंद्र बहादुर सिंह (Etv Bharat)

Read more -

100 मिनट का CM बनने के लिए 7 दिन बहाया पसीना, DGP के सैल्यूट करते ही चौड़ा हुआ सीना

गिरफ्तारी की खबर लगते ही मचा हंगामा

बीजेपी पदाधिकारी की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही बीजेपी नेताओं को लगी तो गहमागहमी शुरू हो गई. बीजेपी सूत्रों की मानें तो बीजेपी नेताओं के हस्तक्षेप के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. वहीं जमानत के बाद जब उनसे इस पूरे मामले में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने साफ कह दिया, '' जो होना था हो गया, मैं कुछ नहीं बोलूंगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.