ETV Bharat / state

भोपाल में दुकान संचालक ने फहराया फिलिस्तीन का झंडा, पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार - Bhopal Palestine Flag Hoisted - BHOPAL PALESTINE FLAG HOISTED

राजधानी भोपाल में एक दुकान संचालक ने फिलिस्तीन का झंडा फहराया. पार्षद द्वारा शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए झंडे को जब्त किया है और संचालक को गिरफ्तार किया है.

BHOPAL PALESTINE FLAG HOISTED
भोपाल में दुकान संचालक ने फहराया फिलिस्तीन का झंडा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 4:07 PM IST

भोपाल: पूरा देश आज जहां एक और आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. हर तरफ लोगों के घरों में तिरंगा लहरा रहा है. ऐसे में राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुराने शहर में एक युवक ने दुकान के बाहर फिलिस्तीन का झंडा लगा दिया था. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने इस पूरी घटना की जानकारी गौतम नगर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची गौतम नगर पुलिस ने झंडा उतरवाकर जब्त किया है. इसके साथ ही युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.

दुकान संचालक ने फहराया फिलिस्तीन का झंडा

राजधानी भोपाल के गौतम नगर थाने के थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि 'थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गीतांजलि कॉलेज स्थित पीजीबीटी रोड पर एक दुकान जिसका नाम न्यू फैशन लेडीज टेलर है, उस दुकान का संचालन हनीफ नाम का व्यक्ति करता है. आज 15 अगस्त के मौके पर उसने अपनी दुकान के बाहर फिलिस्तीन का झंडा फहरा दिया था. जिसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद देवेंद्र भार्गव द्वारा गौतम नगर थाने में की गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने संचालक हनीफ को गिरफ्तार कर लिया है और झंडे को भी जब्त कर लिया है.

यहां पढ़ें...

जेल में बैठे-बैठे कैदी खेलने लगा लाखों में, 14 साल में तोड़ दिया कमाई का रिकॉर्ड, बाहर खातिरदारी की तैयारी

रीवा में प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया ध्वजारोहण, शहीदों को किया याद, पड़ोसी मुल्क को लेकर जताई चिंता

पुलिस ने दुकान संचालक को किया गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्तार संचालक से यह भी पूछताछ कर रही है कि किसके कहने पर उसके द्वारा इस तरह दुकान के बाहर फिलिस्तीन का झंडा लगाया गया, क्योंकि इससे पूर्व भी मध्य प्रदेश में कई मौकों पर लोगों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा फहराया गया है, या दिखाया गया है. पुलिस अब इस पूरे मामले में और कौन लोग हैं, जो इसको इस तरह की हरकत करने के लिए उकसा रहे हैं, उनके बारे में भी जानकारी ले रही है.'

भोपाल: पूरा देश आज जहां एक और आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. हर तरफ लोगों के घरों में तिरंगा लहरा रहा है. ऐसे में राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुराने शहर में एक युवक ने दुकान के बाहर फिलिस्तीन का झंडा लगा दिया था. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने इस पूरी घटना की जानकारी गौतम नगर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची गौतम नगर पुलिस ने झंडा उतरवाकर जब्त किया है. इसके साथ ही युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.

दुकान संचालक ने फहराया फिलिस्तीन का झंडा

राजधानी भोपाल के गौतम नगर थाने के थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि 'थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गीतांजलि कॉलेज स्थित पीजीबीटी रोड पर एक दुकान जिसका नाम न्यू फैशन लेडीज टेलर है, उस दुकान का संचालन हनीफ नाम का व्यक्ति करता है. आज 15 अगस्त के मौके पर उसने अपनी दुकान के बाहर फिलिस्तीन का झंडा फहरा दिया था. जिसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद देवेंद्र भार्गव द्वारा गौतम नगर थाने में की गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने संचालक हनीफ को गिरफ्तार कर लिया है और झंडे को भी जब्त कर लिया है.

यहां पढ़ें...

जेल में बैठे-बैठे कैदी खेलने लगा लाखों में, 14 साल में तोड़ दिया कमाई का रिकॉर्ड, बाहर खातिरदारी की तैयारी

रीवा में प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया ध्वजारोहण, शहीदों को किया याद, पड़ोसी मुल्क को लेकर जताई चिंता

पुलिस ने दुकान संचालक को किया गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्तार संचालक से यह भी पूछताछ कर रही है कि किसके कहने पर उसके द्वारा इस तरह दुकान के बाहर फिलिस्तीन का झंडा लगाया गया, क्योंकि इससे पूर्व भी मध्य प्रदेश में कई मौकों पर लोगों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा फहराया गया है, या दिखाया गया है. पुलिस अब इस पूरे मामले में और कौन लोग हैं, जो इसको इस तरह की हरकत करने के लिए उकसा रहे हैं, उनके बारे में भी जानकारी ले रही है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.