भोपाल/नर्मदापुरम : मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. 10 दिसंबर मंगलवार की रात मध्यप्रदेश के अधिकांश जिले ठंड से ठिठुर गए. इस दौरान कई जिलों में पारे ने 7 डिग्री तक गोता लगा दिया. मध्यप्रेश मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह ऐसी ही बर्फीली हवाएं चलने का अनुमान है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन के साथ ही प्रदेश के 16 जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट है. पचमढ़ी में पारा गिरकर 1.8 तक पहुंच गया. पचमढ़ी में ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गईं.
राजधानी भोपाल में पारा 7 डिग्री से नीचे
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार रात को भोपाल में पारा गिरकर 7 डिग्री से नीचे, इंदौर में 8.5 डिग्री तो ग्वालियर में 6 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को भी इंदौर, भोपाल और उज्जैन में कोल्डवेव चलने के आसार हैं. इसके साथ ही जबलपुर, धार, आगर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, सागर, नर्मदापुरम, रायसेन, दमोह, नरसिंहपुर और सिवनी में कड़क सर्द हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है. भोपाल के सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार "पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्दीली हवाएं मध्यप्रदेश में सक्रिय हैं."
पचमढ़ी में ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील
वहीं, हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान गिरकर 1.8 डिग्री दर्ज किया गया. एक दिन पहले पचमढ़ी में 3.5 डिग्री न्यूनतम तापमान था. पचमढ़ी क्षेत्र में कई स्थानों पर बर्फ भी जम गई. बुधवार सुबह 7 बजे जब टैक्सी ड्राइवर ने अपनी टैक्सी पर्यटकों को लिए निकालना शुरू किया तो इन पर बर्फ जमी थी. घास के मैदानों में ओस की बूंदें जम गईं. पचमढ़ी में शनिवार रात का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया था, वहीं, नर्मदापुरम का 15.9 डिग्री.
- आज शाम से बढ़ेगी ठिठुरन, ठंड दिखाएगी असली रूप, तापमान में होगी बड़ी गिरावट
- पहाड़ों पर बर्फबारी से मध्य प्रदेश में बढ़ी ठिठुरन, 24 शहरों में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान
इन जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, शाजापुर, आगरा मालवा, छतरपुर, पन्ना, दतिया, दमोह, सागर, टीकमगढ़, उमरिया, सिवनी, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, धार में शीतलहर चलने का अनुमान है. अगले 4 से 5 दिन मौसम की चाल ऐसी ही रहेगी. कुछ जिलों में अब कोहरा पड़ने की भी शुरुआत हो सकती है.