ETV Bharat / state

जन्माष्टमी पर भोपाल सेंट्रल जेल का पेट्रोल पंप शुरू, कैदी भरेंगे आपकी गाड़ी में पेट्रोल-डीजल - KRISHNA JANMASHTAMI CENTRAL JAIL

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 10:00 AM IST

सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भोपाल और सतना की जेल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. भोपाल जेल में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मोहन यादव शामिल हुए. वहीं सतना की केंद्रीय जेल में आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने शिरकत की.

KRISHNA JANMASHTAMI CENTRAL JAIL
सेंट्रल जेल में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम (ETV Bharat)

भोपाल/सतना: मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में सोमवार को जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. इसी तरह भोपाल के सभी कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी को लेकर धूमधाम मची रही. इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हर साल की तरह सेंट्रल जेल में होने वाले श्री कृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. श्री कृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत की. इसके साथ ही पेट्रोल पंप का उद्घाटन भी सीएम ने किया. वहीं सतना की केंद्रीय जेल में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने शिरकत की.

सेंट्रल जेल में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम (ETV Bharat)

भोपाल की सेंट्रल जेल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल में भगवान कृष्ण के जन्म का नाट्य रूपांतरण किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री वहां मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ''कारावास में भगवान श्री कृष्ण का जन्म होता है और अंधेरी रात में दीपक का महत्व जो होता है, वह भगवान कृष्ण के जन्म को समझते हैं. कारागार में जन्म होने के बाद भी जिस तरह से भगवान श्री कृष्ण ने अपनी पहचान बनाई, यह सब हमारे लिए सीखने योग्य है.''

Satna jail janmashtami Program
सतना जेल में आयोजित हुआ कार्यक्रम (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री ने किया पेट्रोल पंप का उद्घाटन

सीएम ने कहा कि ''मध्यप्रदेश में बंदियों के लिए सरकार प्रयासरत है और सामान्य मामलों में जेल की सजा भुगत रहे और उनके पास जुर्माने के पैसे जमा करने के लिए भी पैसे नहीं हैं, ऐसे कैदियों के लिए हमने जिलास्तर पर कमेटियों को गठित किया है, जिससे कि जिनके परिवारों के पास जुर्माना जमा करने के पैसे नहीं हैं, उनकी सहायता की जा सके और उन्हें जेल से निकालकर मुख्य धारा में लाया जा सके.'' मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जेल का निरीक्षण किया हुआ और जेल में हुए कई विकास कार्यों को भी देखा. साथ ही उन्होंने अपनी तरफ से पूरे प्रदेश व देश के लोगों को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी. वहीं राजधानी भोपाल में सेंट्रल जेल के बाहर बने पेट्रोल पंप का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री ने किया. इस पेट्रोल पंप का संचालन भोपाल सेंट्रल जेल में बंद कैदी ही करेंगे.

सतना जेल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

वहीं सतना केंद्रीय जेल में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जेल के अंदर अपने गुनाहों की सजा काट रहे बंदियों ने मथुरा कारागार को प्रतीकात्मक रूप से तैयार किया और श्री कृष्ण के जन्म का वर्णन किया. इस आयोजन में जेल में बंद कैदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और श्री कृष्ण की भक्ति में झूमते गाते नजर आए. भगवान श्री कृष्ण का जन्म होने पर मध्य प्रदेश शासन की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने बाल श्री कृष्ण को अपने गोद में लेकर भक्ति में झूमती हुई नजर आईं.

जेल में हुआ भजन-कीर्तन

इसके साथ ही जेल अधीक्षक लीना कोष्टा, जेलर, सहायक जेल अधीक्षक सहित जेल स्टाफ भी जमकर नाचे गाए. वहीं केंद्रीय जेल के बंदियो में भी बेहद उत्साह देखने को मिला. इस आयोजन के बारे में जेल अधीक्षक लीना कोष्टा ने बताया कि ''केंद्रीय जेल में आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें कैदियों ने प्रतीकात्मक रूप से कारागार बनाकर श्री कृष्ण ने जन्म का वर्णन किया और श्री कृष्ण के जन्म होने पर भजन कीर्तन किया गया. जिसमें राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी भी शामिल हुईं. जेल के स्टाफ और बंदियां ने भी बेहद उत्साह पूर्वक इस आयोजन को मनाया. कार्यक्रम का उद्देश्य यह था कि जेल में इस तरह के आयोजन होने से लोगों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है और उन्हें मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है.''

ये भी पढ़ें:

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव पर चढ़ा कृष्ण भक्ति का रंग, भक्तों के साथ भजनों पर झूमे

दतिया में अलग तरीके से मनाई गई जन्माष्टमी, पैरों में घुंघरू बांधे घोड़ों ने किया मनमोहक नृत्य

मंत्री प्रतिमा बागरी ने भी मनाई जन्माष्टमी

वहीं मध्य प्रदेश शासन की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने बताया कि ''यहां पर अद्भुत और बेहद आनंद आया. भगवान श्री कृष्ण का जन्म भी जेल में ही हुआ था. ऐसे में यहां पर यह मायने नहीं रखता कि हमने क्या किया है, लेकिन यहां पर रहने वाले बंदी क्या सीखकर जाते हैं, यह मायने रखता है. जिस तरह माता देवकी ने भगवान श्री कृष्ण को जेल में ही जन्म दिया था, तो यह स्थान मायने नहीं रखता, बल्कि मायने यह रखता है कि हमारे विचार कैसे हैं और हम कैसे अपने जीवन को सकारात्मक रूप से जी रहे हैं.''

भोपाल/सतना: मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में सोमवार को जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. इसी तरह भोपाल के सभी कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी को लेकर धूमधाम मची रही. इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हर साल की तरह सेंट्रल जेल में होने वाले श्री कृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. श्री कृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत की. इसके साथ ही पेट्रोल पंप का उद्घाटन भी सीएम ने किया. वहीं सतना की केंद्रीय जेल में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने शिरकत की.

सेंट्रल जेल में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम (ETV Bharat)

भोपाल की सेंट्रल जेल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल में भगवान कृष्ण के जन्म का नाट्य रूपांतरण किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री वहां मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ''कारावास में भगवान श्री कृष्ण का जन्म होता है और अंधेरी रात में दीपक का महत्व जो होता है, वह भगवान कृष्ण के जन्म को समझते हैं. कारागार में जन्म होने के बाद भी जिस तरह से भगवान श्री कृष्ण ने अपनी पहचान बनाई, यह सब हमारे लिए सीखने योग्य है.''

Satna jail janmashtami Program
सतना जेल में आयोजित हुआ कार्यक्रम (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री ने किया पेट्रोल पंप का उद्घाटन

सीएम ने कहा कि ''मध्यप्रदेश में बंदियों के लिए सरकार प्रयासरत है और सामान्य मामलों में जेल की सजा भुगत रहे और उनके पास जुर्माने के पैसे जमा करने के लिए भी पैसे नहीं हैं, ऐसे कैदियों के लिए हमने जिलास्तर पर कमेटियों को गठित किया है, जिससे कि जिनके परिवारों के पास जुर्माना जमा करने के पैसे नहीं हैं, उनकी सहायता की जा सके और उन्हें जेल से निकालकर मुख्य धारा में लाया जा सके.'' मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जेल का निरीक्षण किया हुआ और जेल में हुए कई विकास कार्यों को भी देखा. साथ ही उन्होंने अपनी तरफ से पूरे प्रदेश व देश के लोगों को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी. वहीं राजधानी भोपाल में सेंट्रल जेल के बाहर बने पेट्रोल पंप का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री ने किया. इस पेट्रोल पंप का संचालन भोपाल सेंट्रल जेल में बंद कैदी ही करेंगे.

सतना जेल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

वहीं सतना केंद्रीय जेल में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जेल के अंदर अपने गुनाहों की सजा काट रहे बंदियों ने मथुरा कारागार को प्रतीकात्मक रूप से तैयार किया और श्री कृष्ण के जन्म का वर्णन किया. इस आयोजन में जेल में बंद कैदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और श्री कृष्ण की भक्ति में झूमते गाते नजर आए. भगवान श्री कृष्ण का जन्म होने पर मध्य प्रदेश शासन की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने बाल श्री कृष्ण को अपने गोद में लेकर भक्ति में झूमती हुई नजर आईं.

जेल में हुआ भजन-कीर्तन

इसके साथ ही जेल अधीक्षक लीना कोष्टा, जेलर, सहायक जेल अधीक्षक सहित जेल स्टाफ भी जमकर नाचे गाए. वहीं केंद्रीय जेल के बंदियो में भी बेहद उत्साह देखने को मिला. इस आयोजन के बारे में जेल अधीक्षक लीना कोष्टा ने बताया कि ''केंद्रीय जेल में आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें कैदियों ने प्रतीकात्मक रूप से कारागार बनाकर श्री कृष्ण ने जन्म का वर्णन किया और श्री कृष्ण के जन्म होने पर भजन कीर्तन किया गया. जिसमें राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी भी शामिल हुईं. जेल के स्टाफ और बंदियां ने भी बेहद उत्साह पूर्वक इस आयोजन को मनाया. कार्यक्रम का उद्देश्य यह था कि जेल में इस तरह के आयोजन होने से लोगों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है और उन्हें मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है.''

ये भी पढ़ें:

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव पर चढ़ा कृष्ण भक्ति का रंग, भक्तों के साथ भजनों पर झूमे

दतिया में अलग तरीके से मनाई गई जन्माष्टमी, पैरों में घुंघरू बांधे घोड़ों ने किया मनमोहक नृत्य

मंत्री प्रतिमा बागरी ने भी मनाई जन्माष्टमी

वहीं मध्य प्रदेश शासन की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने बताया कि ''यहां पर अद्भुत और बेहद आनंद आया. भगवान श्री कृष्ण का जन्म भी जेल में ही हुआ था. ऐसे में यहां पर यह मायने नहीं रखता कि हमने क्या किया है, लेकिन यहां पर रहने वाले बंदी क्या सीखकर जाते हैं, यह मायने रखता है. जिस तरह माता देवकी ने भगवान श्री कृष्ण को जेल में ही जन्म दिया था, तो यह स्थान मायने नहीं रखता, बल्कि मायने यह रखता है कि हमारे विचार कैसे हैं और हम कैसे अपने जीवन को सकारात्मक रूप से जी रहे हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.