भोपाल: पितृपक्ष के चलते पिछले 15 दिनों तक राजधानी में मकानों और जमीन की खरीद-फरोख्त में कमी आई थी. रजिस्ट्री ऑफिस खाली थे, लेकिन नवरात्रि शुरू होते ही एक बार फिर से संपत्तियों की खरीदी-बिक्री में तेजी आ गई. नवरात्रि के पहले ही दिन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लोगों ने पहले ही स्लॉट बुक करा लिए थे. शहर के परी बाजार, आईएसबीटी और बैरसिया पंजीयन कार्यालयों में सुबह से ही ई-रजिस्ट्री शुरू हो गई.
नवरात्रि शुरू होते ही बढ़ी जमीनों की खरीद फरोख्त
नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में रजिस्ट्री कराने का खासा क्रेज रहता है. पहले दिन स्लाट की कमी न रहे, इसके लिए पंजीयन विभाग के अफसरों ने पहले दिन 728 स्लाट खोले हैं. पहले दिन रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ को देखते हुए स्लाट की संख्या बढ़ाई जा सकती है. वहीं, बुधवार को सर्व पितृ अमावस्या होने की वजह से लोगों ने कम ही स्लाट बुक किए थे. गुरुवार से एडवांस स्लाट बुकिंग में तेजी आ सकती है. अगले 10 दिन दशहरा तक लगातार शुभ मुहूर्त हैं, जिसमें रजिस्ट्री कराई जाएगी. वरिष्ठ जिला पंजीयक मुकेश श्रीवास्तव का कहना है, नवरात्रि पर रजिस्ट्री की तादाद को देखते हुए स्लाट संख्या बढ़ाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: भोपाल में अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज, अब आंदोलन की नए सिरे से तैयारी, दिल्ली कूच करेंगे मोहन यादव सरकार एक शर्त पर करेगी पूरा घर गिफ्ट, कर्मचारियों को करना है छोटा सा इंतजाम |
पांच हजार रेडी टू पजेशन प्रापर्टी बिकने को तैयार
भोपाल के पंजीयन कार्यलायों की भीड़ देखकर लग रहा है, मानों प्रापर्टी के बाजार को बस नवरात्रि शुरू होने का इंतजार था. 3 अक्टूबर से इसके शुरू होते ही पंजीयन कार्यालयों में संपत्ति खरीदने और बेचने वालों की लंबी लाइनें लग रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार राजधानी में करीब 500 करोड़ रुपए का कारोबार हो सकता है. नवरात्रि से लेकर दीवाली तक प्रापर्टी के बाजार में रौनक बनी रहने की उम्मीद है. वर्तमान में जिले के चारों पंजीयन दफ्तरों में करीब सौ रजिस्ट्री दर्ज की जा रही थी. जो बढ़कर सात सौ तक पहुंच जाएगी. शहर के अलग-अलग एरिया में बिल्डर्स ने फ्लैट, दुकान, डुपलेक्स और मकानों की करीब 5 हजार रेंज रेडी-टू-पजेशन तैयार कर रखी है.