ETV Bharat / state

छलकने को तैयार केरवा और भदभदा डैम, कभी भी फुल हो सकता है बड़ा तालाब, अलर्ट जारी - Bhadbhada dam gates opening soon

राजधानी भोपाल में औसत से 38 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है. जिससे शहर के आसपास स्थित जलाशय भी लबालब हो गए हैं. भोपाल के केरवा और कलियासोत डैम 70 प्रतिशत फुल हो चुके हैं. जबकि बड़ा तालाब करीब एक फीट खाली है. लेकिन इसमें लगातार कोलांस नदी से सीहोर का पानी आ रहा है. जिससे बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ते ही भदभदा डैम के गेट खोल दिए जाएंगे.

Bhadbhada dam gates opening soon
छलकने को तैयार केरवा और भदभदा डैम, इनसेट में भोपाल का बड़ा तालाब (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 11:17 AM IST

Updated : Jul 31, 2024, 12:34 PM IST

भोपाल। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कलियासोत डैम का जलस्तर 502.98 मीटर तक पहुंच गया है. भदभदा के गेट खुलते ही इसका गेट खोलना पड़ेगा. एहतियात के तौर पर मंगलवार को कलियासोत डैम के 2 गेट खोलकर इनकी टेस्टिंग की गई. इससे पहले कलियासोत के कैचमेंट में स्थित गांव और निचली बस्तियों में मुनादी कराई गई है. जिससे लोग जलाशयों से दूरी बनाए रखें.

छलकने को तैयार केरवा और भदभदा डैम, गेट खोलने की तैयारी (ETV BHARAT)

बड़ा तालाब फुल होते ही खुलेंगे इन डैमों के गेट

बता दें कि सीहोर और भोपाल के आसपास का पानी कोलांस नदी के सहारे बड़े तालाब में आता है. अभी कोलांस नदी 1 फीट उपर बह रही है. यदि सीहोर के आसपास तेज बारिश होती है, तो बुधवार को भदभदा डैम के गेट खोलने पड़ सकते हैं. वहीं भदभदा डैम का पानी कलियासोत और फिर केरवा डैम में पहुंचता है. ऐसे में यदि बड़ा तालाब फुल होता है तो भदभदा, कलियासोत और केरवा डैम के गेट खोलने पड़ेंगे. नगर निगम के जलकार्य शाखा में पदस्थ एई अजय सोलंकी ने बताया कि पिछले वर्ष 2023 में 23 सितंबर और 2022 में 23 जुलाई को भदभदा डैम के गेट खोले गए थे.

ALSO READ:

बैतूल जिले में नदी-नाले उफान पर, पारसडोह डैम लबालब, दूसरे दिन भी खोले सतपुड़ा डैम के गेट

उफान पर नर्मदा, लबालब हुआ बरगी बांध, कभी भी खोले जा सकते हैं गेट, अलर्ट जारी

राजधानी में 106 प्रतिशत अधिक बारिश का अनुमान

मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया "इस वर्ष भोपाल में सामान्य से 106 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है. अब तक औसत से 38 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. पिछले साल भोपाल में औसत से 18 प्रतिशत कम बारिश हुई थी. वहीं पूरे प्रदेश में अब तक औसत से 9 प्रतिशत बारिश अधिक हो चुकी है." इधर, दो दिन से भोपाल में छिटपुट बारिश ही देखने को मिली. लेकिन इससे पहले लगातार झमाझम बारिश का दौर चला.

भोपाल। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कलियासोत डैम का जलस्तर 502.98 मीटर तक पहुंच गया है. भदभदा के गेट खुलते ही इसका गेट खोलना पड़ेगा. एहतियात के तौर पर मंगलवार को कलियासोत डैम के 2 गेट खोलकर इनकी टेस्टिंग की गई. इससे पहले कलियासोत के कैचमेंट में स्थित गांव और निचली बस्तियों में मुनादी कराई गई है. जिससे लोग जलाशयों से दूरी बनाए रखें.

छलकने को तैयार केरवा और भदभदा डैम, गेट खोलने की तैयारी (ETV BHARAT)

बड़ा तालाब फुल होते ही खुलेंगे इन डैमों के गेट

बता दें कि सीहोर और भोपाल के आसपास का पानी कोलांस नदी के सहारे बड़े तालाब में आता है. अभी कोलांस नदी 1 फीट उपर बह रही है. यदि सीहोर के आसपास तेज बारिश होती है, तो बुधवार को भदभदा डैम के गेट खोलने पड़ सकते हैं. वहीं भदभदा डैम का पानी कलियासोत और फिर केरवा डैम में पहुंचता है. ऐसे में यदि बड़ा तालाब फुल होता है तो भदभदा, कलियासोत और केरवा डैम के गेट खोलने पड़ेंगे. नगर निगम के जलकार्य शाखा में पदस्थ एई अजय सोलंकी ने बताया कि पिछले वर्ष 2023 में 23 सितंबर और 2022 में 23 जुलाई को भदभदा डैम के गेट खोले गए थे.

ALSO READ:

बैतूल जिले में नदी-नाले उफान पर, पारसडोह डैम लबालब, दूसरे दिन भी खोले सतपुड़ा डैम के गेट

उफान पर नर्मदा, लबालब हुआ बरगी बांध, कभी भी खोले जा सकते हैं गेट, अलर्ट जारी

राजधानी में 106 प्रतिशत अधिक बारिश का अनुमान

मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया "इस वर्ष भोपाल में सामान्य से 106 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है. अब तक औसत से 38 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. पिछले साल भोपाल में औसत से 18 प्रतिशत कम बारिश हुई थी. वहीं पूरे प्रदेश में अब तक औसत से 9 प्रतिशत बारिश अधिक हो चुकी है." इधर, दो दिन से भोपाल में छिटपुट बारिश ही देखने को मिली. लेकिन इससे पहले लगातार झमाझम बारिश का दौर चला.

Last Updated : Jul 31, 2024, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.