भोपाल। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कलियासोत डैम का जलस्तर 502.98 मीटर तक पहुंच गया है. भदभदा के गेट खुलते ही इसका गेट खोलना पड़ेगा. एहतियात के तौर पर मंगलवार को कलियासोत डैम के 2 गेट खोलकर इनकी टेस्टिंग की गई. इससे पहले कलियासोत के कैचमेंट में स्थित गांव और निचली बस्तियों में मुनादी कराई गई है. जिससे लोग जलाशयों से दूरी बनाए रखें.
बड़ा तालाब फुल होते ही खुलेंगे इन डैमों के गेट
बता दें कि सीहोर और भोपाल के आसपास का पानी कोलांस नदी के सहारे बड़े तालाब में आता है. अभी कोलांस नदी 1 फीट उपर बह रही है. यदि सीहोर के आसपास तेज बारिश होती है, तो बुधवार को भदभदा डैम के गेट खोलने पड़ सकते हैं. वहीं भदभदा डैम का पानी कलियासोत और फिर केरवा डैम में पहुंचता है. ऐसे में यदि बड़ा तालाब फुल होता है तो भदभदा, कलियासोत और केरवा डैम के गेट खोलने पड़ेंगे. नगर निगम के जलकार्य शाखा में पदस्थ एई अजय सोलंकी ने बताया कि पिछले वर्ष 2023 में 23 सितंबर और 2022 में 23 जुलाई को भदभदा डैम के गेट खोले गए थे.
ALSO READ: बैतूल जिले में नदी-नाले उफान पर, पारसडोह डैम लबालब, दूसरे दिन भी खोले सतपुड़ा डैम के गेट उफान पर नर्मदा, लबालब हुआ बरगी बांध, कभी भी खोले जा सकते हैं गेट, अलर्ट जारी |
राजधानी में 106 प्रतिशत अधिक बारिश का अनुमान
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया "इस वर्ष भोपाल में सामान्य से 106 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है. अब तक औसत से 38 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. पिछले साल भोपाल में औसत से 18 प्रतिशत कम बारिश हुई थी. वहीं पूरे प्रदेश में अब तक औसत से 9 प्रतिशत बारिश अधिक हो चुकी है." इधर, दो दिन से भोपाल में छिटपुट बारिश ही देखने को मिली. लेकिन इससे पहले लगातार झमाझम बारिश का दौर चला.