ETV Bharat / state

दीपावली और छठ पर घर जाने की नो-टेंशन, रेलवे ने शुरू की दो और स्पेशल ट्रेनें - DIWALI CHHATH SPECIAL TRAIN

रीवा भोपाल व दानापुर के बीच चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, घर जाने के लिए आसानी से मिलेगा कंफर्म टिकट.

दीपावली और छठ स्पेशल ट्रेन
DIWALI FESTIVAL SEASON TRAIN (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 24, 2024, 11:07 AM IST

भोपाल: त्योहार के सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल और रीवा-रानी कमलापति के बीच 2 दो विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ये ट्रेनें 30 नवंबर 2024 तक चलाई जाएंगी, जिससे त्योहार पर अपने घर जाने वाले यात्रियों का खासी राहत मिलेगी.

कंफर्म टिकट मिलना हुआ आसान

हर साल दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होती है. त्योहारों के दौरान ट्रेनों में सीट रिजर्वेशन की ज्यादा मांग देखते हुए रेलवे ने हर साल की तरह इस वर्ष भी विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है. भोपाल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया, '' भोपाल मंडल में यात्रियों की बेहतर सफर के लिए विशेष त्योहारी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें वातानुकूलित (AC), स्लीपर बोगी और सामान्य श्रेणी के डिब्बे शामिल हैं.''

ये भी पढ़ें

हवाई जहाज और बसों का किराया दोगुना, दीपावली और छठ पर आसान सफर की जानें तरकीब

1 बिस्किट में स्पेशल ट्रेन ले जाएगी ग्वालियर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेलवे को मनाया

रीवा से चलकर रानी कमलापति तक, रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक शनिवार को रीवा से दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन रात 21:15 पर रानी कमलापति पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 02189 सप्ताहिक विशेष 9 नवम्बर तक रात 22:15 बजे रानी कमलापति से चलकर अगले दिन सुबह 7:20 बजे रीवा पहुंचेगी.

शनिवार और मंगलवार को रानी कमलापति दानापुर स्पेशल

गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन 12 नवम्बर 2024 तक शनिवार और मंगलवार को रानी कमलापति से दोपहर 14:25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल 13 नवम्बर 2024 तक रविवार और बुधवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से चलकर अगले दिन 7:40 पर रानी कमलापति पहुंचेगी.

नोट : असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी लेना न भूलें.

भोपाल: त्योहार के सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल और रीवा-रानी कमलापति के बीच 2 दो विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ये ट्रेनें 30 नवंबर 2024 तक चलाई जाएंगी, जिससे त्योहार पर अपने घर जाने वाले यात्रियों का खासी राहत मिलेगी.

कंफर्म टिकट मिलना हुआ आसान

हर साल दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होती है. त्योहारों के दौरान ट्रेनों में सीट रिजर्वेशन की ज्यादा मांग देखते हुए रेलवे ने हर साल की तरह इस वर्ष भी विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है. भोपाल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया, '' भोपाल मंडल में यात्रियों की बेहतर सफर के लिए विशेष त्योहारी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें वातानुकूलित (AC), स्लीपर बोगी और सामान्य श्रेणी के डिब्बे शामिल हैं.''

ये भी पढ़ें

हवाई जहाज और बसों का किराया दोगुना, दीपावली और छठ पर आसान सफर की जानें तरकीब

1 बिस्किट में स्पेशल ट्रेन ले जाएगी ग्वालियर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेलवे को मनाया

रीवा से चलकर रानी कमलापति तक, रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक शनिवार को रीवा से दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन रात 21:15 पर रानी कमलापति पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 02189 सप्ताहिक विशेष 9 नवम्बर तक रात 22:15 बजे रानी कमलापति से चलकर अगले दिन सुबह 7:20 बजे रीवा पहुंचेगी.

शनिवार और मंगलवार को रानी कमलापति दानापुर स्पेशल

गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन 12 नवम्बर 2024 तक शनिवार और मंगलवार को रानी कमलापति से दोपहर 14:25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल 13 नवम्बर 2024 तक रविवार और बुधवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से चलकर अगले दिन 7:40 पर रानी कमलापति पहुंचेगी.

नोट : असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी लेना न भूलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.