ETV Bharat / state

भोपाल की पॉश कॉलोनी से गायब हो गया तोता 'सिंघम', तलाश करने वाले को 5 हजार इनाम की घोषणा - reward announced parrot

Bhopal parrot missing : भोपाल की पॉश कॉलोनी के एक घर से पालतू तोता 'सिंघम' गायब हो गया. परेशान होकर परिजनों ने तोता 'सिंघम' को तलाशने वाले को 5 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. इस बारे में पंफलेट चस्पा किए गए हैं.

Bhopal parrot missing
भोपाल की पॉश कॉलोनी से गायब हो गया तोता 'सिंघम'
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 8:00 PM IST

भोपाल। भोपाल की पाश कॉलोनी चार इमली में मंत्रियों और बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के निवास हैं. यहां रहने वाले एक परिवार का एक साल का पालतू तोता उड़ गया. उसे आसपास काफी तलाश किया गया. जब वह नहीं मिला तो उसको खोजने के लिए पंफलेट जारी किए गए. इसमें उसकी फ़ोटो के साथ उसे खोजने वाले को 5 हजार के इनाम की भी घोषणा की गई है. चार इमली क्षेत्र में दीवारों पर भी पोस्टर लगे हुए हैं. दरसअल, यह तोता पिछले एक साल से उनके पास था और वह एक परिवार के सदस्य की तरह उनके साथ ही घर मे रहता था.

'सिंघम' को कभी पिंजरे में नहीं रखा

परिवार वालों ने तोते को कभी पिंजरे में नहीं रखा. पूरे परिवार को उससे विशेष लगाव था. लेकिन तोता कुछ दिन पहले गुम हो गया, जिसके बाद घर के लोग बेचैन हो गए. अब गुम हुए तोते का पता लगाने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है. चार इमली में रहने वाली शर्मिला दुबे ने बताया कि उन्होंने 1 साल पहले अपने घर में एक तोता पाला था. जिसका नाम उन्होंने सिंघम रखा था. पिछले 1 साल से सिंघम उनके पास ही रह रहा था. उन्होंने बताया कि उन्होंने सिंघम को कभी पिंजरे में नहीं रखा. वह पूरे दिन घर में घूमता रहता था. सिंघम उनके साथ ही बैठकर डाइनिंग टेबल पर खाना खाता था.

Bhopal parrot missing
गायब तोते को तलाशने पर इनाम की घोषणा

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी में गर्भवती गाय हुई चोरी तो मालिक ने लगाए शहरभर में पोस्टर, नगद इनाम की घोषणा, ऑटो रिक्शा पर भी प्रचार

रतलाम में लगे फरार आतंकी के पोस्टर, सूचना देने वाले को 5 लाख इनाम, जानिए- क्या है पूरा मामला

तोता की याद करते हुए भावुक हुए परिजन

परिजनों का कहना है कि 'सिंघम' ने सालभर में दो शब्द बोलना भी सीख लिए थे. वह हमेशा मिट्ठू और पापा शब्द बोलता रहता था. घर में पिंजरे में ना रहने के कारण वह दिनभर घर मे ही खेलता रहता था. उन्होंने बताया कि शनिवार को 'सिंघम' अचानक गायब हो गया. जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने उसको आसपास के पेड़ पौधों और पार्क में काफी तलाश किया लेकिन काफी तलाश करने के बाद जब सिंघम का कोई पता नहीं चला तो उनके द्वारा पोस्टर छपवाया गया है. यदि सिंघम उड़कर कहीं चला गया है और यदि वह घर का रास्ता भटक गया है और यदि वह किसी को मिलता है तो वह शख्स सिंघम को लाकर उन्हें दे.

भोपाल। भोपाल की पाश कॉलोनी चार इमली में मंत्रियों और बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के निवास हैं. यहां रहने वाले एक परिवार का एक साल का पालतू तोता उड़ गया. उसे आसपास काफी तलाश किया गया. जब वह नहीं मिला तो उसको खोजने के लिए पंफलेट जारी किए गए. इसमें उसकी फ़ोटो के साथ उसे खोजने वाले को 5 हजार के इनाम की भी घोषणा की गई है. चार इमली क्षेत्र में दीवारों पर भी पोस्टर लगे हुए हैं. दरसअल, यह तोता पिछले एक साल से उनके पास था और वह एक परिवार के सदस्य की तरह उनके साथ ही घर मे रहता था.

'सिंघम' को कभी पिंजरे में नहीं रखा

परिवार वालों ने तोते को कभी पिंजरे में नहीं रखा. पूरे परिवार को उससे विशेष लगाव था. लेकिन तोता कुछ दिन पहले गुम हो गया, जिसके बाद घर के लोग बेचैन हो गए. अब गुम हुए तोते का पता लगाने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है. चार इमली में रहने वाली शर्मिला दुबे ने बताया कि उन्होंने 1 साल पहले अपने घर में एक तोता पाला था. जिसका नाम उन्होंने सिंघम रखा था. पिछले 1 साल से सिंघम उनके पास ही रह रहा था. उन्होंने बताया कि उन्होंने सिंघम को कभी पिंजरे में नहीं रखा. वह पूरे दिन घर में घूमता रहता था. सिंघम उनके साथ ही बैठकर डाइनिंग टेबल पर खाना खाता था.

Bhopal parrot missing
गायब तोते को तलाशने पर इनाम की घोषणा

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी में गर्भवती गाय हुई चोरी तो मालिक ने लगाए शहरभर में पोस्टर, नगद इनाम की घोषणा, ऑटो रिक्शा पर भी प्रचार

रतलाम में लगे फरार आतंकी के पोस्टर, सूचना देने वाले को 5 लाख इनाम, जानिए- क्या है पूरा मामला

तोता की याद करते हुए भावुक हुए परिजन

परिजनों का कहना है कि 'सिंघम' ने सालभर में दो शब्द बोलना भी सीख लिए थे. वह हमेशा मिट्ठू और पापा शब्द बोलता रहता था. घर में पिंजरे में ना रहने के कारण वह दिनभर घर मे ही खेलता रहता था. उन्होंने बताया कि शनिवार को 'सिंघम' अचानक गायब हो गया. जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने उसको आसपास के पेड़ पौधों और पार्क में काफी तलाश किया लेकिन काफी तलाश करने के बाद जब सिंघम का कोई पता नहीं चला तो उनके द्वारा पोस्टर छपवाया गया है. यदि सिंघम उड़कर कहीं चला गया है और यदि वह घर का रास्ता भटक गया है और यदि वह किसी को मिलता है तो वह शख्स सिंघम को लाकर उन्हें दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.