ETV Bharat / state

प्रदेश में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, अगले दो से तीन दिनों में बदल सकता है मौसम - प्रदेश में नहीं मिलेगी ठंड से राहत

MP Weather Update: प्रदेश में लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते यहां भी शीत लहर जारी रहेगी.कुछ जिलों में बारिश के भी आसार हैं.

MP Weather Update
प्रदेश में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 8:46 PM IST

भोपाल। प्रदेश में अभी मौसम का मिजाज कुछ दिन और ऐसा ही रहेगा.उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से यहां भी शीतलहर चलेगी. लोगों को इतनी जल्दी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में सक्रिय हो रहे एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से अगले दो दिनों में दिन और रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.

शीत लहर के साथ बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अभी भी तेज ठंड का दौर जारी रहने की संभावना बनी हुई है. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से प्रदेश में अधिकांश जिलों में शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है.वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है.

कोहरे से जनजीवन प्रभावित

प्रदेश में अभी भी लोग कोहरे से परेशान हैं. इसकी वजह से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कोहरे का सबसे ज्यादा प्रभाव दतिया, नौगांव और रीवा में देखा गया. यहां विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई. ग्वालियर एयरपोर्ट पर 100 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई तो वहीं खजुराहो में एयरपोर्ट पर 500 मीटर की विजिबिलिटी दर्ज की गई है. प्रदेश में अगर अधिकतम तापमान की बात की जाए तो रतलाम में 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें:

मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने खंडवा, खरगोन, मऊगंज,छतरपुर, निवाड़ी, दतिया, भिंड और मुरैना के जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी की है. दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर और निवाड़ी में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मऊगंज, पन्ना, टीकमगढ़, शिवपुरी और श्योपुरकला में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों से ठंडी हवाओं से बचने की अपील की है स्वास्थ्य से कमजोर लोगों के लिए यह ठंड चिंताजनक है.

भोपाल। प्रदेश में अभी मौसम का मिजाज कुछ दिन और ऐसा ही रहेगा.उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से यहां भी शीतलहर चलेगी. लोगों को इतनी जल्दी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में सक्रिय हो रहे एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से अगले दो दिनों में दिन और रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.

शीत लहर के साथ बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अभी भी तेज ठंड का दौर जारी रहने की संभावना बनी हुई है. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से प्रदेश में अधिकांश जिलों में शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है.वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है.

कोहरे से जनजीवन प्रभावित

प्रदेश में अभी भी लोग कोहरे से परेशान हैं. इसकी वजह से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कोहरे का सबसे ज्यादा प्रभाव दतिया, नौगांव और रीवा में देखा गया. यहां विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई. ग्वालियर एयरपोर्ट पर 100 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई तो वहीं खजुराहो में एयरपोर्ट पर 500 मीटर की विजिबिलिटी दर्ज की गई है. प्रदेश में अगर अधिकतम तापमान की बात की जाए तो रतलाम में 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें:

मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने खंडवा, खरगोन, मऊगंज,छतरपुर, निवाड़ी, दतिया, भिंड और मुरैना के जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी की है. दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर और निवाड़ी में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मऊगंज, पन्ना, टीकमगढ़, शिवपुरी और श्योपुरकला में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों से ठंडी हवाओं से बचने की अपील की है स्वास्थ्य से कमजोर लोगों के लिए यह ठंड चिंताजनक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.