ETV Bharat / state

मामा के पास रोती हुई पहुंची भांजी, युवक ने रेत दिया गला, बोला-मैं नहीं चाहता था वह बड़ी होकर... - bhopal murder case - BHOPAL MURDER CASE

भोपाल में एक युवक पर अपनी 3 साल की भांजी की हत्या करने के आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि बच्ची रोते हुए मामा के पास पहुंची थी. जिससे गुस्सा होकर उसने धारदार हथियार से बच्ची का गला रेंत दिया.

MAN KILLED THREE YEAR OLD NIECE
मामा ने की भांजी की हत्या (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 9:09 AM IST

भोपाल: राजधानी भोपाल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक मामा पर अपनी तीन साल की भांजी का गला काट कर हत्या करने के आरोप लगे हैं. पुराने शहर के जहांगीराबाद इलाके में घटी इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. शरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है की आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. हत्या के पीछे की जो वजह सामने आई वह काफी चौंकाने वाली है.

बच्ची रोई तो मामा ने रेंत दिया गला
भोपाल के जहांगीराबाद थाने के थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने जानकारी दी कि, ''थाना क्षेत्र के मुर्गी बाजार में रहने वाले मुईनुद्दीन सिद्दीकी की तीन साल की बेटी रूमेशा अपनी नानी के घर आमवाली मस्जिद के पास आई थी. रविवार रात लगभग 10 बजे वह रोते हुए अपने मामा फराज के पास पहुंची. इस दौरान मामा ने उसे संभालने के बजाए चाकू से उसका गला रेंत दिया. इस घटना से घर में चीख पुकार मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जहांगीराबाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और वारदात में इस्तेमाल किया हुआ चाकू भी मौके से बरामद किया है.''

Also Read:

पिता ही निकला 3 माह की बेटी का कातिल, मर्डर का तरीका जान पुलिस के उड़े होश

मां ने कुल्हाड़ी से अपने 2 मासूमों को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद खुद भी मरना चाहती थी लेकिन

अब बड़े होकर नहीं रहेगी परेशान
पूछताछ में आरोपी का कहना कि, ''बच्ची परेशान कर रही थी, वह रोते हुए उसके पास आई थी इसलिए उसे मार दिया.'' आरोपी का कहना था कि, ''वह काफी परेशान था और वह नहीं चाहता था कि बच्ची भी बड़े होकर उसकी तरह परेशान रहे.'' आरोपी बीएससी पास कर चुका है. घर के लोगों ने बताया कि आरोपी का मानसिक संतुलन खराब है, घर के लोग उसको कमरे में बंद कर के ही रखते थे.

भोपाल: राजधानी भोपाल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक मामा पर अपनी तीन साल की भांजी का गला काट कर हत्या करने के आरोप लगे हैं. पुराने शहर के जहांगीराबाद इलाके में घटी इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. शरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है की आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. हत्या के पीछे की जो वजह सामने आई वह काफी चौंकाने वाली है.

बच्ची रोई तो मामा ने रेंत दिया गला
भोपाल के जहांगीराबाद थाने के थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने जानकारी दी कि, ''थाना क्षेत्र के मुर्गी बाजार में रहने वाले मुईनुद्दीन सिद्दीकी की तीन साल की बेटी रूमेशा अपनी नानी के घर आमवाली मस्जिद के पास आई थी. रविवार रात लगभग 10 बजे वह रोते हुए अपने मामा फराज के पास पहुंची. इस दौरान मामा ने उसे संभालने के बजाए चाकू से उसका गला रेंत दिया. इस घटना से घर में चीख पुकार मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जहांगीराबाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और वारदात में इस्तेमाल किया हुआ चाकू भी मौके से बरामद किया है.''

Also Read:

पिता ही निकला 3 माह की बेटी का कातिल, मर्डर का तरीका जान पुलिस के उड़े होश

मां ने कुल्हाड़ी से अपने 2 मासूमों को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद खुद भी मरना चाहती थी लेकिन

अब बड़े होकर नहीं रहेगी परेशान
पूछताछ में आरोपी का कहना कि, ''बच्ची परेशान कर रही थी, वह रोते हुए उसके पास आई थी इसलिए उसे मार दिया.'' आरोपी का कहना था कि, ''वह काफी परेशान था और वह नहीं चाहता था कि बच्ची भी बड़े होकर उसकी तरह परेशान रहे.'' आरोपी बीएससी पास कर चुका है. घर के लोगों ने बताया कि आरोपी का मानसिक संतुलन खराब है, घर के लोग उसको कमरे में बंद कर के ही रखते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.