ETV Bharat / state

शिक्षक बनने के लिए कस लें कमर, परीक्षा और फॉर्म भरने की तारीख का हो गया ऐलान - MP Teacher Eligibility Test Date

यदि आप सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं तो परीक्षा देने के लिए कमर कसकर तैयार हो जाइए. मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख का ऐलान हो गया है. अभ्यर्थी मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट से आवेदन कर सकेंगे.

MP TEACHER ELIGIBILITY TEST DATE
मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख का ऐलान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 8:09 PM IST

भोपाल। शिक्षक परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के लिए 1 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की गई है.

10 नवंबर को होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 10 नवंबर को होगी. इसके लिए प्रदेश भर में विभिन्न केन्द्र बनाए जाएंगे. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करना होगा. जबकि दूसरी शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर साढ़े 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट के बीच होगा. परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी.

परीक्षा देने के लिए पात्रता

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्रता निर्धारित की गई है. कक्षा 1 से 5वीं तक यानी प्राथमिक शिक्षक के लिए परीक्षार्थियों को स्नातक होना अनिवार्य होगा. इसके साथ-साथ उन्हें प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा यानी डीएलएड या फिर बीएड होना जरूरी है.
परीक्षार्थी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए यानी मध्यप्रदेश राज्य का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए. इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन के रूप में भुगतान करने होंगे, हालांकि शारीरिक रूप से विकलांग, एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा. आवेदन एमपी ऑनलाइन या फिर सिटिजन पोर्टल से पंजीयन करा सकेंगे.

इस तरह आएगा पेपर

शिक्षक भर्ती परीक्षा में 5 पार्ट में पेपर डिवाइड होते हैं. इसमें भाषा 1, भाषा 2, गणित, पर्यावरण अध्ययन, बाल विकास और शिक्षा शास्त्र. सभी पार्ट में 30 प्रश्न होंगे. यह बहुविकल्पीय होंगे. हर एक पार्ट 30 अंकों का होगा. इस तरह पेपर कुल 150 नंबर का होगा.

ये भी पढ़ें:

MP हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वाले EWS अभ्यर्थियों को दी राहत, डेढ़ माह में होंगी नियुक्तियां

MP हाई कोर्ट का अहम आदेश- शिक्षक भर्ती में EWS के अभ्यर्थियों की लिस्ट बनाकर नियुक्त पत्र दें

क्यों जरूरी है शिक्षक पात्रता परीक्षा

सरकारी शिक्षक बनने के लिए मध्य प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन होता है. भले ही आप के पास बीएड या डीएलएड की डिग्री हो लेकिन इस परीक्षा को पास करना जरूरी है. इस परीक्षा के पास करने पर ही आप सरकारी शिक्षक बनने की प्राथमिकता में आते हैं. यह परीक्षा शिक्षकों की दक्षता, बुद्धिमता और योग्यता का आकलन करती है. इस परीक्षा को पास करने के बाद सरकारी स्कूलों के अलावा कई और करियर विकल्प भी मिलते हैं.

भोपाल। शिक्षक परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के लिए 1 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की गई है.

10 नवंबर को होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 10 नवंबर को होगी. इसके लिए प्रदेश भर में विभिन्न केन्द्र बनाए जाएंगे. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करना होगा. जबकि दूसरी शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर साढ़े 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट के बीच होगा. परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी.

परीक्षा देने के लिए पात्रता

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्रता निर्धारित की गई है. कक्षा 1 से 5वीं तक यानी प्राथमिक शिक्षक के लिए परीक्षार्थियों को स्नातक होना अनिवार्य होगा. इसके साथ-साथ उन्हें प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा यानी डीएलएड या फिर बीएड होना जरूरी है.
परीक्षार्थी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए यानी मध्यप्रदेश राज्य का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए. इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन के रूप में भुगतान करने होंगे, हालांकि शारीरिक रूप से विकलांग, एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा. आवेदन एमपी ऑनलाइन या फिर सिटिजन पोर्टल से पंजीयन करा सकेंगे.

इस तरह आएगा पेपर

शिक्षक भर्ती परीक्षा में 5 पार्ट में पेपर डिवाइड होते हैं. इसमें भाषा 1, भाषा 2, गणित, पर्यावरण अध्ययन, बाल विकास और शिक्षा शास्त्र. सभी पार्ट में 30 प्रश्न होंगे. यह बहुविकल्पीय होंगे. हर एक पार्ट 30 अंकों का होगा. इस तरह पेपर कुल 150 नंबर का होगा.

ये भी पढ़ें:

MP हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वाले EWS अभ्यर्थियों को दी राहत, डेढ़ माह में होंगी नियुक्तियां

MP हाई कोर्ट का अहम आदेश- शिक्षक भर्ती में EWS के अभ्यर्थियों की लिस्ट बनाकर नियुक्त पत्र दें

क्यों जरूरी है शिक्षक पात्रता परीक्षा

सरकारी शिक्षक बनने के लिए मध्य प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन होता है. भले ही आप के पास बीएड या डीएलएड की डिग्री हो लेकिन इस परीक्षा को पास करना जरूरी है. इस परीक्षा के पास करने पर ही आप सरकारी शिक्षक बनने की प्राथमिकता में आते हैं. यह परीक्षा शिक्षकों की दक्षता, बुद्धिमता और योग्यता का आकलन करती है. इस परीक्षा को पास करने के बाद सरकारी स्कूलों के अलावा कई और करियर विकल्प भी मिलते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.