ETV Bharat / state

भोपाल में चयनित शिक्षकों ने किया बीजेपी कार्यालय का घेराव, प्रदर्शन के दौरान सुंदरकांड का पाठ - mp selected teachers protest

Bhopal Teachers Protest : भोपाल में मंगलवार को चयनित शिक्षकों ने बीजेपी कार्यालय का घेराव करके जमकर नारेबाजी की. चयनित शिक्षकों ने पद बढ़ाने की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान चयनित शिक्षकों ने सुंदरकांड का पाठ भी किया.

Bhopal Teachers Protest
भोपाल में चयनित शिक्षकों ने प्रदर्शन के दौरान किया सुंदरकांड का पाठ
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 2:51 PM IST

भोपाल में चयनित शिक्षकों ने किया बीजेपी कार्यालय का घेराव

भोपाल। मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक चयन पात्रता परीक्षा 2020 वर्ग 3 के हजारों चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने फिर आंदोलन छेड़ दिया है. मंगलवार को पदों में वृद्धि की मांग को लेकर चयनित शिक्षकों ने अपनी अपनी मांगों को लेकर बीजेपी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान चयनित शिक्षकों ने बीजेपी व सरकार को उनके वादे याद दिलाए. इनका कहना है कि अगर मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन और तीव्र किया जाएगा. सरकार को अपना वादा पूरा करना ही होगा.

हाथों में रामायण लेकर सड़क पर उतरे चयनित शिक्षक

चयनित शिक्षकों ने सरकार को बुद्धि देने के लिए भगवान राम से प्रार्थना की. हाथों में रामायण लिए शिक्षक सड़क पर ही सुंदरकांड करने लगे. बीजेपी कार्यालय का घेराव करते हुए धरना देना शुरू कर दिया. इनका कहना है की पदवृद्धि की मांग को लेकर वे बीजेपी कार्यालय में गुहार लगाने आए हैं. प्रदर्शन में कई जिलों के बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाजपा कार्यालय में जमा हुए. इसे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर बैरिकेडिंग कर दी गई. चयनित शक्षकों को बीजेपी कार्यालय के बाहर ही रोक दिया गया.

ALSO READ:

वर्ग 3 की भर्ती परीक्षा में चयनित शिक्षकों का प्रदर्शन, मुकदमा दर्ज करने पर कमलनाथ ने जताया विरोध

BJP मुख्यालय के बाहर चयनित प्राथमिक शिक्षकों का प्रदर्शन, नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग

चयनित शिक्षकों की ये हैं प्रमुख मांगें

चयनित शक्षकों की मांग है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग-1 चयन परीक्षा 2023 में पद वृद्धि की जाए. शिक्षा विभाग ने परीक्षा ली और नौकरी के नाम पर छलावा किया है. शिक्षकों ने जय श्री राम के जयकारे लगाकर सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की. बता दें कि ये शिक्षक अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इन्होंने लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर धरना-प्रदर्शन भी किया. इनकी अहम है कि मांग है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती वर्ग तीन में 51 हजार पदों की वृद्धि सरकार करे. शिक्षक भर्ती 2018 में प्रथम द्वितीय काउंसलिंग के रिक्त पदों पर नियोजन प्रक्रिया जल्द की जाए.

भोपाल में चयनित शिक्षकों ने किया बीजेपी कार्यालय का घेराव

भोपाल। मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक चयन पात्रता परीक्षा 2020 वर्ग 3 के हजारों चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने फिर आंदोलन छेड़ दिया है. मंगलवार को पदों में वृद्धि की मांग को लेकर चयनित शिक्षकों ने अपनी अपनी मांगों को लेकर बीजेपी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान चयनित शिक्षकों ने बीजेपी व सरकार को उनके वादे याद दिलाए. इनका कहना है कि अगर मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन और तीव्र किया जाएगा. सरकार को अपना वादा पूरा करना ही होगा.

हाथों में रामायण लेकर सड़क पर उतरे चयनित शिक्षक

चयनित शिक्षकों ने सरकार को बुद्धि देने के लिए भगवान राम से प्रार्थना की. हाथों में रामायण लिए शिक्षक सड़क पर ही सुंदरकांड करने लगे. बीजेपी कार्यालय का घेराव करते हुए धरना देना शुरू कर दिया. इनका कहना है की पदवृद्धि की मांग को लेकर वे बीजेपी कार्यालय में गुहार लगाने आए हैं. प्रदर्शन में कई जिलों के बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाजपा कार्यालय में जमा हुए. इसे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर बैरिकेडिंग कर दी गई. चयनित शक्षकों को बीजेपी कार्यालय के बाहर ही रोक दिया गया.

ALSO READ:

वर्ग 3 की भर्ती परीक्षा में चयनित शिक्षकों का प्रदर्शन, मुकदमा दर्ज करने पर कमलनाथ ने जताया विरोध

BJP मुख्यालय के बाहर चयनित प्राथमिक शिक्षकों का प्रदर्शन, नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग

चयनित शिक्षकों की ये हैं प्रमुख मांगें

चयनित शक्षकों की मांग है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग-1 चयन परीक्षा 2023 में पद वृद्धि की जाए. शिक्षा विभाग ने परीक्षा ली और नौकरी के नाम पर छलावा किया है. शिक्षकों ने जय श्री राम के जयकारे लगाकर सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की. बता दें कि ये शिक्षक अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इन्होंने लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर धरना-प्रदर्शन भी किया. इनकी अहम है कि मांग है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती वर्ग तीन में 51 हजार पदों की वृद्धि सरकार करे. शिक्षक भर्ती 2018 में प्रथम द्वितीय काउंसलिंग के रिक्त पदों पर नियोजन प्रक्रिया जल्द की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.