ETV Bharat / state

भोपाल में कांस्टेबल फंसा ठगों के जाल में, लोन लिया 50 हजार, बदले में भरे 14 लाख, फिर भी मिल रहीं धमकियां - मोबाइल लोन एप

Bhopal Constable Cheated : मोबाइल एप लोन के झांसे में फंसकर भोपाल में कार्यरत मध्यप्रदेश पुलिस का एक कांस्टेबल 50 हजार के बदले एक साल में 14 लाख रुपये भर चुका है. लेकिन जालसाज अब भी उसे विभिन्न तरीके से परेशान कर रहे हैं.

Bhopal Constable Cheated
भोपाल में कांस्टेबल फंसा ठगों के जाल में,
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 5:33 PM IST

भोपाल। भोपाल में तैनात मध्यप्रदेश पुलिस का एक कांस्टेबल मोबाइल एप से लोन लेकर जालसाजों के जाल में फंस गया. ये कांस्टेबल 50 हजार के लोन के बदले एक साल में लगभग 14 लाख रुपये की रकम भर चुका है. लेकिन लोन नहीं चुका. लोन ऐप वाले उसके अश्लील फ़ोटो उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजकर और राशि जमा करने के लिए धमका रहे हैं. कांस्टेबल ने इसकी शिकायत भोपाल क्राइम ब्रांच में की है. क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है.

रिश्तेदारों व परिचितों को भेज रहे अश्लील तस्वीरें

आजकल लोग तत्काल लोन पाने के चक्कर मे ऑनलाइन लोन ऐप के चक्रव्यूह में फंस रहे हैं. भोपाल में कार्यरत एमपी पुलिस का आरक्षक भी इसी जाल में फंस गया. उसने सनी लोन नामक मोबाइल ऐप से लोन लिया. लोन की राशि का कई गुना चुकाने के बाद भी जालसाज अब उसके रिश्तेदारों को फोन कर बता रहे हैं कि उसका अपहरण कर लिया गया है. 3 लाख रुपए की फिरौती मिलने के बाद ही छोड़ा जाएगा. आरोपियों ने आरक्षक के मोबाइल को भी हैक कर लिया. उसके मोबाइल के डाटा जालसाजों ने कैरी कर लिया. मोबाइल गैलरी में सेव तस्वीरों व वीडियो को अश्लील बनाकर परिचित के सभी नंबरों पर भेजा जा रहा है.

ALSO READ:

महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के पास के नाम पर फर्जीवाड़ा, जानिए- कैसे ठगते हैं भक्तों को

सायबर ठगों ने बैंक खाते से रकम निकालने के नए तरीके निकालें, धोखाधड़ी से बचना है तो ये काम करें

लोन देने के 5 दिन बाद ही तंग करना शुरू कर दिया

जालसाजों की हरकतों से आरक्षक इतना परेशान हो गया कि उसने सुसाइड करने तक मन बना लिया. भोपाल क्राइम ब्रांच के अशोक मरावी से बताया कि भोपाल निवासी सुधेश गौतम एमपी पुलिस में आरक्षक हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि एक साल पहले वह फेसबुक चला रहा था, उसी समय ऑनलाइन सनी लोन ऐप का विज्ञापन देखा. उस समय उसे पैसों की आवश्यकता थी. उसने 50 हजार रुपए के लोन के लिए एप्लाई कर दिया. उसका लोन पास हो गया. प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 20 हजार रुपए काट लिए गए. 30 हजार उसके बैंक खाते में आए. लोन लेने के 5 दिन बाद ठगों ने परेशान करना शुरू कर दिया.

भोपाल। भोपाल में तैनात मध्यप्रदेश पुलिस का एक कांस्टेबल मोबाइल एप से लोन लेकर जालसाजों के जाल में फंस गया. ये कांस्टेबल 50 हजार के लोन के बदले एक साल में लगभग 14 लाख रुपये की रकम भर चुका है. लेकिन लोन नहीं चुका. लोन ऐप वाले उसके अश्लील फ़ोटो उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजकर और राशि जमा करने के लिए धमका रहे हैं. कांस्टेबल ने इसकी शिकायत भोपाल क्राइम ब्रांच में की है. क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है.

रिश्तेदारों व परिचितों को भेज रहे अश्लील तस्वीरें

आजकल लोग तत्काल लोन पाने के चक्कर मे ऑनलाइन लोन ऐप के चक्रव्यूह में फंस रहे हैं. भोपाल में कार्यरत एमपी पुलिस का आरक्षक भी इसी जाल में फंस गया. उसने सनी लोन नामक मोबाइल ऐप से लोन लिया. लोन की राशि का कई गुना चुकाने के बाद भी जालसाज अब उसके रिश्तेदारों को फोन कर बता रहे हैं कि उसका अपहरण कर लिया गया है. 3 लाख रुपए की फिरौती मिलने के बाद ही छोड़ा जाएगा. आरोपियों ने आरक्षक के मोबाइल को भी हैक कर लिया. उसके मोबाइल के डाटा जालसाजों ने कैरी कर लिया. मोबाइल गैलरी में सेव तस्वीरों व वीडियो को अश्लील बनाकर परिचित के सभी नंबरों पर भेजा जा रहा है.

ALSO READ:

महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के पास के नाम पर फर्जीवाड़ा, जानिए- कैसे ठगते हैं भक्तों को

सायबर ठगों ने बैंक खाते से रकम निकालने के नए तरीके निकालें, धोखाधड़ी से बचना है तो ये काम करें

लोन देने के 5 दिन बाद ही तंग करना शुरू कर दिया

जालसाजों की हरकतों से आरक्षक इतना परेशान हो गया कि उसने सुसाइड करने तक मन बना लिया. भोपाल क्राइम ब्रांच के अशोक मरावी से बताया कि भोपाल निवासी सुधेश गौतम एमपी पुलिस में आरक्षक हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि एक साल पहले वह फेसबुक चला रहा था, उसी समय ऑनलाइन सनी लोन ऐप का विज्ञापन देखा. उस समय उसे पैसों की आवश्यकता थी. उसने 50 हजार रुपए के लोन के लिए एप्लाई कर दिया. उसका लोन पास हो गया. प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 20 हजार रुपए काट लिए गए. 30 हजार उसके बैंक खाते में आए. लोन लेने के 5 दिन बाद ठगों ने परेशान करना शुरू कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.