ETV Bharat / state

अपेक्स बैंक का सर्वर हैक, सामने आ रहा बांग्लादेश कनेक्शन, कॉन्फिडेंशियल डाटा चोरी होने का डर - APEX BANK WEBSITE HACK

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 5:37 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 6:20 PM IST

मध्यप्रदेश सरकार के अपेक्स बैंक का सर्वर हैक हो गया है. इसे लेकर बैंक के अधिकारी कानूनी कार्रवाई पूरी करने में लगे हैं. वहीं बेबसाइट नहीं खुलने से बैंक से जुड़े काम भी प्रभावित हो रहे हैं. साइबर एक्सपर्ट पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि सर्वर किसने और कहां से हैक किया है. इसी बीच साइबर एक्सपर्ट्स को ऐसी जानकारी मिली है, जिससे हैकिंग का बंग्लादेशी कनेक्शन होने का शक बढ़ने लगा है.

MP APEX BANK WEBSITE HACK
एमपी सरकार के अपेक्स बैंक का सर्वर हैक (Etv Bharat)

भोपाल : बैंक अधिकारियों ने बताया कि 15 अगस्त को दोपहर तक अपेक्स बैंक की बेवसाइट चल रही थी. लेकिन शाम 5 से 6 बजे के बीच इसे हैक किया गया, जिसके बाद से अब तक यह बेवसाइट नहीं खुल रही है. अपेक्स बैंक मध्यप्रदेश वेबसाइट सर्च करने पर बैंक की बेवसाइट में 'सर्विस अनवेलबल' लिखा आ रहा है. इस मामले में अपेक्स बैंक के पीआरओ अभय प्रधान ने बताया, '' आईटी विभाग के अधिकारी सभी फॉर्मेल्टी पूरी करने में लगे हैं. हमारी कोशिश है कि जल्द ही बेवसाइट को वापस शुरु किया जाए.''

इसलिए बंग्लादेश कनेक्शन होने का शक

बैंक पीआरओ ने बताया कि सर्वर हैक के बाद शुरुआत में बेवसाइट खोलने पर उसमें '' हैक्ड बाय द रजाकार हीरोज'' लिखा आ रहा था. इसी एक शब्द के कारण सर्वर हैक होने के इस मामले में बंग्लादेश कनेक्शन होने का शक जताया जा रहा है. बता दें कि रजाकार एक फारसी शब्द है, जिसका अर्थ स्वयंसेवक होता है. बांग्लादेश सरकार पाकिस्तानी सेना के सभी सहयोगियों को रजाकार कहती है.

इसमें जमात-ए-इस्लामी, बांग्लादेश के नेता, पूर्वी पाकिस्तान केंद्रीय शांति समिति के सदस्य और यहां तक कि चकमा भी शामिल हैं. बांग्लादेश की आजादी के समय इन्हीं लोगों ने पाकिस्तान की सेना के साथ मिलकर बंगाली भाषा बोलने वालों का नरसंहार किया था. हाल ही में बांग्लादेश में जो घटनाएं हो रही हैं, उन सब के पीछे रजाकार (बांग्लादेश की आजादी के विरोधी) हैं.

Read more -

DM व्हाट्सएप नंबर पर मांग रहे गिफ्ट, पैसे? मामला खुला तो इस कलेक्टर को देनी पड़ रही सफाई

साइबर ठगी के ऐसे-ऐसे तरीके जो उड़ा देंगे आपके होश, फ्रॉड से बचना है तो समझ लें ये मायाजाल

बेवसाइट से किसानों का डाटा चोरी का डर

बता दें कि अपेक्स बैंक एमपी सरकार का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. इसमें एमपी के किसानों, कृषि, सोसायटी और ग्रह निर्माण समितियों से संबंधित डाटा है. वहीं फसलों के उपार्जन के अलावा कई महत्वपूर्ण डाटा भी इसी बेवसाइट में है. ऐसे में बेवसाइट हैकर इसके डाटाबेस में भी सेंध लगा सकते हैं. अधिकारियों का कहना है कि साइबर टीम बेवसाइट को लेकर पड़ताल कर रही है. इसे लेकर सायबर सेल में भी शिकायत दर्ज कराई गई है.

भोपाल : बैंक अधिकारियों ने बताया कि 15 अगस्त को दोपहर तक अपेक्स बैंक की बेवसाइट चल रही थी. लेकिन शाम 5 से 6 बजे के बीच इसे हैक किया गया, जिसके बाद से अब तक यह बेवसाइट नहीं खुल रही है. अपेक्स बैंक मध्यप्रदेश वेबसाइट सर्च करने पर बैंक की बेवसाइट में 'सर्विस अनवेलबल' लिखा आ रहा है. इस मामले में अपेक्स बैंक के पीआरओ अभय प्रधान ने बताया, '' आईटी विभाग के अधिकारी सभी फॉर्मेल्टी पूरी करने में लगे हैं. हमारी कोशिश है कि जल्द ही बेवसाइट को वापस शुरु किया जाए.''

इसलिए बंग्लादेश कनेक्शन होने का शक

बैंक पीआरओ ने बताया कि सर्वर हैक के बाद शुरुआत में बेवसाइट खोलने पर उसमें '' हैक्ड बाय द रजाकार हीरोज'' लिखा आ रहा था. इसी एक शब्द के कारण सर्वर हैक होने के इस मामले में बंग्लादेश कनेक्शन होने का शक जताया जा रहा है. बता दें कि रजाकार एक फारसी शब्द है, जिसका अर्थ स्वयंसेवक होता है. बांग्लादेश सरकार पाकिस्तानी सेना के सभी सहयोगियों को रजाकार कहती है.

इसमें जमात-ए-इस्लामी, बांग्लादेश के नेता, पूर्वी पाकिस्तान केंद्रीय शांति समिति के सदस्य और यहां तक कि चकमा भी शामिल हैं. बांग्लादेश की आजादी के समय इन्हीं लोगों ने पाकिस्तान की सेना के साथ मिलकर बंगाली भाषा बोलने वालों का नरसंहार किया था. हाल ही में बांग्लादेश में जो घटनाएं हो रही हैं, उन सब के पीछे रजाकार (बांग्लादेश की आजादी के विरोधी) हैं.

Read more -

DM व्हाट्सएप नंबर पर मांग रहे गिफ्ट, पैसे? मामला खुला तो इस कलेक्टर को देनी पड़ रही सफाई

साइबर ठगी के ऐसे-ऐसे तरीके जो उड़ा देंगे आपके होश, फ्रॉड से बचना है तो समझ लें ये मायाजाल

बेवसाइट से किसानों का डाटा चोरी का डर

बता दें कि अपेक्स बैंक एमपी सरकार का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. इसमें एमपी के किसानों, कृषि, सोसायटी और ग्रह निर्माण समितियों से संबंधित डाटा है. वहीं फसलों के उपार्जन के अलावा कई महत्वपूर्ण डाटा भी इसी बेवसाइट में है. ऐसे में बेवसाइट हैकर इसके डाटाबेस में भी सेंध लगा सकते हैं. अधिकारियों का कहना है कि साइबर टीम बेवसाइट को लेकर पड़ताल कर रही है. इसे लेकर सायबर सेल में भी शिकायत दर्ज कराई गई है.

Last Updated : Aug 16, 2024, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.