ETV Bharat / state

भोपाल में मोहर्रम जुलूस के मद्देनजर यातायात व्यवस्था बदली, 3 दिन डायवर्ट रहेंगे कई रूट - Bhopal routes diverted - BHOPAL ROUTES DIVERTED

राजधानी भोपाल में ट्रैफिक पुलिस ने मोहर्रम के जुलूस को देखते हुए 15 जुलाई सोमवार शाम 6 बजे से 17 जुलाई तक यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है. पुराने भोपाल में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

Bhopal routes diverted
भोपाल में मोहर्रम जुलूस के मद्देनजर यातायात व्यवस्था बदली (Getty image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 9:39 AM IST

भोपाल। राजधानी में मोहर्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. मोहर्रम के जुलूस को देखते हुए भोपाल पुलिस ने 3 दिन के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया है. पुराने शहर में शाम 6 बजे से आमजन की सुविधा हेतु यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. असुविधा से बचने के लिए रूट डायवर्ट देखकर ही घर से निकलें.

इन इलाकों में भारी वाहनों का प्रवेश बंद

भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, शाहजांनाबाद, रॉयल मार्केट, कोहेफिजा तिराहा, करबला में यातायात दबाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाया गया है. इस मार्ग पर शाम 6 बजे के बाद यातायात का दबाव रहता है. इसलिए इन इलाकों में भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

एयरपोर्ट की ओर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग

राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चैराहा, भदभदा चैराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाएं मुड़कर, नाथूबर खेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चैराहा होकर आवागमन कर सकेंगे. राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चैराहा, नईजेल, गांधीनगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.

ALSO READ:

भोपाल में आजकल एक ही चर्चा आम,बारिश में क्यो रेंगते हैं वाहन,क्यों लगता है जाम

राजधानी में यातायात मित्र योजना शुरू, ट्रैफिक व्यवस्था में होगा सुधार

नए शहर व रेलवे स्टेशन की ओर जाने का वैकल्पिक मार्ग

नये शहर से रेलवे स्टेशन की ओर जाने के लिए प्रभात चौराहा, परिहार चौराहा, 80 फिट रोड, बजरिया तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता को सलाह दी है कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें.

भोपाल। राजधानी में मोहर्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. मोहर्रम के जुलूस को देखते हुए भोपाल पुलिस ने 3 दिन के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया है. पुराने शहर में शाम 6 बजे से आमजन की सुविधा हेतु यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. असुविधा से बचने के लिए रूट डायवर्ट देखकर ही घर से निकलें.

इन इलाकों में भारी वाहनों का प्रवेश बंद

भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, शाहजांनाबाद, रॉयल मार्केट, कोहेफिजा तिराहा, करबला में यातायात दबाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाया गया है. इस मार्ग पर शाम 6 बजे के बाद यातायात का दबाव रहता है. इसलिए इन इलाकों में भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

एयरपोर्ट की ओर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग

राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चैराहा, भदभदा चैराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाएं मुड़कर, नाथूबर खेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चैराहा होकर आवागमन कर सकेंगे. राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चैराहा, नईजेल, गांधीनगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.

ALSO READ:

भोपाल में आजकल एक ही चर्चा आम,बारिश में क्यो रेंगते हैं वाहन,क्यों लगता है जाम

राजधानी में यातायात मित्र योजना शुरू, ट्रैफिक व्यवस्था में होगा सुधार

नए शहर व रेलवे स्टेशन की ओर जाने का वैकल्पिक मार्ग

नये शहर से रेलवे स्टेशन की ओर जाने के लिए प्रभात चौराहा, परिहार चौराहा, 80 फिट रोड, बजरिया तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता को सलाह दी है कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.