भोपाल। यदि आप किसी काम से भोपाल स्थित सबसे बड़े प्रशासनिक भवन मंत्रालय में जाने वाले हैं, तो इसके लिए घर से ही पास बना सकेंगे. अपने काम के लिए प्रदेश के कई शहरों से मंत्रालय आने वाले लोगों की परेशानी को देखते हुए मंत्रालय में पास की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू होने जा रही है. इसमें विजिटर्स अपने मोबाइल से या फिर क्योस्क सेंटर से पहले ही संबंधित अधिकारी से मिलने का पास बनवा सकेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ट्रायल के रूप में इसे जल्द शुरू करने जा रहा है.
अभी मंत्रालय में लगती है पास के लिए लाइन
दूर-दराज से पहुंचने वाले विजिटर्स को संबंधित विभाग के अधिकारी से मिलने के लिए मंत्रालय के गेट पर पास बनवाना पड़ता है. इसके बाद विजिटर्स को पास बनाकर दिया जाता है और उसके बाद विजिटर्स संबंधित अधिकारी के पास जाता है और पास पर साइन कराकर उसे वापस गेट पर जमा भी कराना पड़ता है. अब जल्द ही इसके लिए कम्प्यूटराइज्ड व्यवस्था शुरू होने जा रही है. इसके तहत विजिटर्स भोपाल आने के पहले ऑनलाइन प्रवेश पत्र बनवा सकेंगे.
अब ऐसे बनवा सकेंगे विजिटर्स पास
विजिटर्स पास के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर भेजना होगा. जिसमें अपना नाम, पता, फोटो और संबंधित विभाग और कारण लिखकर भेजना होगा. इसके बाद इसे संबंधित विभाग में भेजा जाएगा और फिर इस पर मिलने की तारीख दी जाएगी. इससे विजिटर्स तय तारीख और समय पर आ सकेगा. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव के मुताबिक मंत्रालय में ऑनलाइन पास के लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है. इसके बाद विजिटर्स को पास के लिए बाहर लाइन नहीं लगानी होगी. इसके लिए सिस्टम तैयार किया जा रहा है.
सरकारी कर्मचारियों के लिए भी लागू होगी व्यवस्था
मंत्रालय के गेट पर भी कम्प्यूटराइज आईडी कार्ड की व्यवस्था शुरू की जा रही है, जिसमें मंत्रालय पहुंचने वाले विजिटर्स की कम्प्यूटराइज डिटेल तैयार कर, उसमें विजिटर्स की फोटो भी खींचकर लगाई जाएगी. अभी यह व्यवस्था मेन्युअल है, अब ऑनलाइन पास की व्यवस्था सबसे पहले उन सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू की जाएगी, जो मीटिंग के लिए मंत्रालय पहुंचते हैं. इसमें बेहतर रिजल्ट मिलने के बाद इसे आम लोगों के लिए लागू कर दिया जाएगा.