भोपाल. टीटी नगर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति की लाश संदिग्ध हालत में उसकी कार में पाई गई. पुलिस ने जब कार की जांच की तो पता चला कि व्यक्ति ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था, जिससे उसकी मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान रातीबड़ निवासी राधेश्याम सेन के रूप में हुई. इसके बाद इस आत्महत्या की परतें उधड़ती चली गईं.
मौत से पहले पत्नी को भेजा वीडियो
मृतक राधेश्याम सेन ने मौत से पहले कार में ही बैठकर एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने भोपाल की सोम डिसलरीज के जगदीश अरोड़ा, अनिल अरोड़ा और अजय अरोड़ा पर प्रताड़ना के आरोप लगाए. मौत से हपले राधेयश्याम सेन ने वीडियो में कहा कि इन लोगों द्वारा उसे पार्टनर बनाया गया और कोई पैसा नहीं दिया. वीडियो के अंत में उसने रोते हुए अपने बच्चों को बचाने और आरोपियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस का ये है कहना-
भोपाल के टीटी नगर थाना प्रभारी अशोक गौतम ने कहा, '' थाना क्षेत्र में एक 50 साल के व्यक्ति अपनी ही कार की पिछली सीट पर मृत अवस्था में पाए गए थे. उनके शव को पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था. इस पूरे मामले में जो जानकारी निकाल कर सामने आई है उसके अनुसार मृतक नीलबड़ निवासी राधेश्याम सेन थे. शुक्रवार सुबह वह कार लेकर घर से निकले थे. बताया गया है कि दोपहर करीब एक बजे उन्होंने अपनी पत्नी को वीडियो भेजा. वीडियो देखने के बाद पत्नी और बच्चों ने उन्हें फोन लगाया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद रातीबड़ थाने को टीटी नगर थाने से राधेश्याम के मृत पाए जाने की सूचना दी गई'