ETV Bharat / state

भोपाल में राम महोत्सव की धूम, बड़े तालाब पर लेजर शो के जरिये भगवान राम के दर्शन, निहारते रहे भक्त - ram mandir pran pratishtha

Bhopal Ram Mahotsav: भोपाल के बोर्ड क्लब पर 22 जनवरी तक राम महोत्सव मनाया जा रहा है. यहां लेजर शो के जरिये भगवान श्री राम के दर्शन कराए जा रहे हैं. म्यूजिकल फाउंटेन और वाटर स्क्रीन के जरिए अयोध्या में बने राम मंदिर की शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जा रही है.

ram darshan through laser show
लेजर शो के जरिये भगवान राम के दर्शन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 9:52 AM IST

Updated : Jan 20, 2024, 10:53 AM IST

भोपाल में राम महोत्सव की धूम

भोपाल। राजधानी भोपाल की शान कहलाने वाले भोपाल के बड़े तालाब पर स्थित बोट क्लब पर एक विशेष तरह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें वहां लगे म्यूजिकल फाउंटेन पर लेजर शो के जरिये भगवान श्री राम कथा का चित्रण किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 22 तारीख तक लगातार चलेगा. इस दौरान इसे देखने के लिए काफी संख्या में शहर के लोग भोपाल बोट क्लब पहुंच रहे हैं. यह लेजर शाम को 6:00 बजे से 7:30 बजे तक प्रतिदिन चलेगा.

बोर्ड क्लब पर राम महोत्सव

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में अलग-अलग जगह से अलग-अलग तरह की तस्वीर सामने आ रही है. ऐसे में राजधानी भोपाल में भी जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के खूबसूरत बड़े तालाब के ऊपर जिला प्रशासन एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के द्वारा 22 जनवरी तक बोर्ड क्लब पर राम महोत्सव मनाया जा रहा है.

लेजर शो के जाइए राम कथा का चित्रण

राजधानी भोपाल के बोट क्लब पर लगे म्यूजिकल फाउंटेन पर अब लेजर शो के जाइए राम कथा का चित्रण किया जा रहा है. इसमें राम कथा का मंचन वहां लगे फाउंटेन के जरिए भगवान श्री राम की आकृति बनाकर और लाइट और साउंड के साथ भगवान श्री राम की महिमा का चित्रण किया जा रहा है. म्यूजिकल फाउंटेन और वाटर स्क्रीन के जरिए अयोध्या में बने राम मंदिर की शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जा रही है.

Also Read:

शो में मंदिर और श्री राम की आकृति को दिखाया जा रहा है. इसके साथ मनोहर संगीत के द्वारा पूरे कार्यक्रम को और अधिक सुंदर बनाया जा रहा है. 22 जनवरी को बोट क्लब पर 51000 दीपक भी जलाए जाएंगे और बड़ी स्क्रीन लगाकर मंदिर के उद्घाटन का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. इस दौरान वहां पर महा आरती का भी आयोजन करने की तैयारी की जा रही है. शो शाम को 6:00 बजे से शुरू होकर शाम 7:30 बजे तक चलाया जाएगा. भोपाल में इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है और बड़ी संख्या में लोग इसको देखने पहुंच रहे हैं.

भोपाल में राम महोत्सव की धूम

भोपाल। राजधानी भोपाल की शान कहलाने वाले भोपाल के बड़े तालाब पर स्थित बोट क्लब पर एक विशेष तरह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें वहां लगे म्यूजिकल फाउंटेन पर लेजर शो के जरिये भगवान श्री राम कथा का चित्रण किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 22 तारीख तक लगातार चलेगा. इस दौरान इसे देखने के लिए काफी संख्या में शहर के लोग भोपाल बोट क्लब पहुंच रहे हैं. यह लेजर शाम को 6:00 बजे से 7:30 बजे तक प्रतिदिन चलेगा.

बोर्ड क्लब पर राम महोत्सव

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में अलग-अलग जगह से अलग-अलग तरह की तस्वीर सामने आ रही है. ऐसे में राजधानी भोपाल में भी जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के खूबसूरत बड़े तालाब के ऊपर जिला प्रशासन एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के द्वारा 22 जनवरी तक बोर्ड क्लब पर राम महोत्सव मनाया जा रहा है.

लेजर शो के जाइए राम कथा का चित्रण

राजधानी भोपाल के बोट क्लब पर लगे म्यूजिकल फाउंटेन पर अब लेजर शो के जाइए राम कथा का चित्रण किया जा रहा है. इसमें राम कथा का मंचन वहां लगे फाउंटेन के जरिए भगवान श्री राम की आकृति बनाकर और लाइट और साउंड के साथ भगवान श्री राम की महिमा का चित्रण किया जा रहा है. म्यूजिकल फाउंटेन और वाटर स्क्रीन के जरिए अयोध्या में बने राम मंदिर की शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जा रही है.

Also Read:

शो में मंदिर और श्री राम की आकृति को दिखाया जा रहा है. इसके साथ मनोहर संगीत के द्वारा पूरे कार्यक्रम को और अधिक सुंदर बनाया जा रहा है. 22 जनवरी को बोट क्लब पर 51000 दीपक भी जलाए जाएंगे और बड़ी स्क्रीन लगाकर मंदिर के उद्घाटन का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. इस दौरान वहां पर महा आरती का भी आयोजन करने की तैयारी की जा रही है. शो शाम को 6:00 बजे से शुरू होकर शाम 7:30 बजे तक चलाया जाएगा. भोपाल में इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है और बड़ी संख्या में लोग इसको देखने पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Jan 20, 2024, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.