भोपाल : राजधानी भोपाल में लोकायुक्त की कार्रवाई में बीडीए (भोपाल डेवलपमेंट अथॉरिटी) के क्लर्क तुषारकांत दास के बैंक ऑफ बडौदा के लॉकर से 44 लाख 80 हजार रुपए के सोने के गहने मिले हैं. पूर्व में लोकायुक्त पुलिस ने दास बाबू के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसमें भोपाल में उनके, उनकी पत्नी और सास के नाम पर कई संपत्तियां होने की पुष्टि हुई थी. वहीं आरोपी की तबीयत खराब होने की वजह से पहले बैंक लॉकर नहीं खुल पाए थे.
क्या है पूरा मामला?
भोपाल में लोकायुक्त पुलिस एसपी दुर्गेश राठौर ने बताया, '' आरोपी दास को बीती 23 अगस्त को लोकायुक्त टीम ने लीज रिन्युअल के बदले 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. आरोपी ने 3 लाख 35 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी पहली किश्त ले रहा था. उसके तत्काल बाद ही उसके ठिकानों की तलाशी ली गई. वहीं बुधवार को आरोपी के बैंक ऑफ बड़ौदा मालवीय नगर में संचालित लॉकर की चाबी भी जब्त की गई और सर्चिग करने पर यहां भारी मात्रा में सोने के आभूषण मिले हैं.''
भोपाल से जुड़ी अन्य खबरें |
बीडीए क्लर्क के पास करोड़ो की संपत्ति
लोकायुक्त के मुताबिक भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए बीडीए क्लर्क के पास करोड़ो की चल-अचल संपत्ति होने के सबूत भी मिले हैं. इससे पहले तलाशी में लोकायुक्त को 50 लाख रुपए कीमत के मकान के अलावा करोड़ों रु कीमत की हॉस्टल सहित, कई अचल संपत्तियों का पतल चला है. आरोपी क्लर्क की कई प्रॉपर्टी सामने आने के बाद मूल्यांकन करवाया जा रहा है. साथ ही जांच नतीजों के आधार पर आरोपी की पत्नी एवं अन्य को सह आरोपी बनाने के बारे में तय होगा.