ETV Bharat / state

MP के इस गांव की पुकार, पांच साल तक नहीं हुई सांसद की मुंह दिखाई, ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट - SUHAYA VILLAGE Ground Report - SUHAYA VILLAGE GROUND REPORT

देश भर में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है. राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. एमपी की राजधानी भोपाल लोकसभा सीट पर चुनाव से पहले ईटीवी भारत लेकर आया है ग्राउंड रिपोर्ट. भोपाल लोकसभा सीट के सुहाया गांव के ग्रामीणों से जानिए वर्तमान सांसद का रिपोर्ट कार्ड और गांव के हालात...

SUHAYA VILLAGE GROUND REPORT
MP के इस गांव की पुकार, पांच साल तक नहीं हुई सांसद की मुंह दिखाई, ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 5:02 PM IST

सुहाया गांव से ग्राउंड रिपोर्ट

भोपाल। इस ग्राउण्ड रिपोर्ट को इसलिए पढ़िए कि आप सचेत रहें एक मतदाता बतौर आपके साथ होने वाले छल से. चेहरा देखे बगैर तो संवाद भी मुमकिन नहीं है. एमपी के इस गांव का भरोसा देखिए कि बिना मिले जाने देखे एक नेत्री को सांसद बनाकर पार्लियामेंट पहुंचा दिया था. इतना ही नहीं वो सांसद महोदया भी पलट कर नहीं आई. पांच साल ये गांव इंतजार ही करता रहा कि सांसद जी आएंगी और गांव बताएगा दो बूंद पानी के लिए भी मोहताज है. इस सुहाया गांव का किसान.

ईटीवी भारत ने जब यहीं एक नौजवान से सवाल किया आप क्यों नहीं चले गए सांसद जी के दरवाजे तो उसका जवाब काबिल ए गौर था. नौजवान ने कहा कि जिम्मेदारी उनकी थी, हमारे पास आने की, नहीं आईं, तो देखिए रवाना ही हो गई ना. आपको बता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर इनकी सांसद हैं. एंटी इन्कमबेंसी के डर में बीजेपी ने जिनका टिकट काट दिया. भोपाल लोकसभा सीट के सुहाया गांव से ईटीवी भारत की ग्राउण्ड रिपोर्ट.

SUHAYA VILLAGE GROUND REPORT
सुहाया गांव से ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

पांच साल भी गुजर गए, इस गांव ने नहीं देखा सांसद का चेहरा

सुहाया गांव राजधानी भोपाल से बमुश्किल पचास किलोमीटर की दूरी पर है. भोपाल लोकसभा सीट के ग्रामीण इलाके बैरसिया का हिस्सा ये है. सुहाया गांव के लोगों ने 2019 के चुनाव में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को वोट दिया. हालांकि वो वोट मांगने भी नहीं आई थी, लेकिन इस भरोसे पर कि जीत जाएंगी तो गांव का विकास करने गांव वालों की मुश्किल जानने तो आएंगी, लिहाजा गांव ने वोट दे दिया. सुरेश धाकड़ बताते हैं पांच साल हम लोग इंतजार ही करते रहे, सांसद महोदया नहीं आई. ना वोट मांगने आई ना उसके बाद हमसे मिलने आई. इस गांव में एक आदमी ढूंढ के बता दीजिए, जिसने सांसद प्रज्ञा ठाकुर का चेहरा भी देखा हो.

डैम के लिए हमने जमीन दी, पानी विदिशा को, कहें किससे

सुहाया गांव के ही रहने वाले राकेश साहू बताते हैं 'हमारे गांव बैरसिया तहसील की जमीन लेकर संजय गांधी डैम बना दिया गया, लेकिन पानी विदिशा को मिल रहा है. किससे बोले और कौन सुनवाई करेगा. कई बार विधायकों को बोला पर किसीने नहीं सुनी. हमारा सवाल था सांसद जी के सामने ये समस्या रखी आपने. साहू ने 'कहा मिलती तो रखते पांच साल मुंह दिखाई नहीं हुई सांसद जी की.' आप चले जाते उनको समस्या बताने. राकेश थोड़ा तल्ख लहजे में कहते हैं ' गांव में आना उनकी जिम्मेदारी थी. वो नहीं आई तो हम उनके दरवाजे क्यों जाएं.' नारायण बताते हैं कि 'गांव की मुख्य समस्या पानी की है. ज्यादातर लोग खेती किसानी करते हैं. अगर बांध से पानी मिल जाए तो सुहाया की तस्वीर बदल जाए. फिर कोई दिक्कत नहीं है.'

SUHAYA VILLAGE GROUND REPORT
सुहाया गांव का हाल ए बयां

यहां पढ़ें...

भावुक हुईं महारानी, गुना में प्रचार के दौरान कहा- महाराज हमेशा आपको पूछते हैं, क्या आपने कभी पूछा ?

शिवराज का दबदबा कायम, मोदी के बयान ने बताया, टाइगर अभी जिंदा है

बैरसिया भोपाल सीट का ग्रामीण इलाका, दो लाख से ज्यादा वोटर

बैरसिया विधानसभा भोपाल लोकसभा सीट का ग्रामीण इलाका है. इस सीट पर दो लाख 34 हजार से ज्यादा वोटर हैं. वैसे लंबे समय से ये इलाका बीजेपी का गढ़ है. बीजेपी ने इस बार मौजूदा सांसद प्रज्ञा ठाकुर का टिकट काट कर भोपाल उत्तर से विधानसभा चुनाव लड़े. आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के उम्मीदवार भोपाल में कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष रहे अरुण श्रीवास्तव हैं.

सुहाया गांव से ग्राउंड रिपोर्ट

भोपाल। इस ग्राउण्ड रिपोर्ट को इसलिए पढ़िए कि आप सचेत रहें एक मतदाता बतौर आपके साथ होने वाले छल से. चेहरा देखे बगैर तो संवाद भी मुमकिन नहीं है. एमपी के इस गांव का भरोसा देखिए कि बिना मिले जाने देखे एक नेत्री को सांसद बनाकर पार्लियामेंट पहुंचा दिया था. इतना ही नहीं वो सांसद महोदया भी पलट कर नहीं आई. पांच साल ये गांव इंतजार ही करता रहा कि सांसद जी आएंगी और गांव बताएगा दो बूंद पानी के लिए भी मोहताज है. इस सुहाया गांव का किसान.

ईटीवी भारत ने जब यहीं एक नौजवान से सवाल किया आप क्यों नहीं चले गए सांसद जी के दरवाजे तो उसका जवाब काबिल ए गौर था. नौजवान ने कहा कि जिम्मेदारी उनकी थी, हमारे पास आने की, नहीं आईं, तो देखिए रवाना ही हो गई ना. आपको बता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर इनकी सांसद हैं. एंटी इन्कमबेंसी के डर में बीजेपी ने जिनका टिकट काट दिया. भोपाल लोकसभा सीट के सुहाया गांव से ईटीवी भारत की ग्राउण्ड रिपोर्ट.

SUHAYA VILLAGE GROUND REPORT
सुहाया गांव से ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

पांच साल भी गुजर गए, इस गांव ने नहीं देखा सांसद का चेहरा

सुहाया गांव राजधानी भोपाल से बमुश्किल पचास किलोमीटर की दूरी पर है. भोपाल लोकसभा सीट के ग्रामीण इलाके बैरसिया का हिस्सा ये है. सुहाया गांव के लोगों ने 2019 के चुनाव में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को वोट दिया. हालांकि वो वोट मांगने भी नहीं आई थी, लेकिन इस भरोसे पर कि जीत जाएंगी तो गांव का विकास करने गांव वालों की मुश्किल जानने तो आएंगी, लिहाजा गांव ने वोट दे दिया. सुरेश धाकड़ बताते हैं पांच साल हम लोग इंतजार ही करते रहे, सांसद महोदया नहीं आई. ना वोट मांगने आई ना उसके बाद हमसे मिलने आई. इस गांव में एक आदमी ढूंढ के बता दीजिए, जिसने सांसद प्रज्ञा ठाकुर का चेहरा भी देखा हो.

डैम के लिए हमने जमीन दी, पानी विदिशा को, कहें किससे

सुहाया गांव के ही रहने वाले राकेश साहू बताते हैं 'हमारे गांव बैरसिया तहसील की जमीन लेकर संजय गांधी डैम बना दिया गया, लेकिन पानी विदिशा को मिल रहा है. किससे बोले और कौन सुनवाई करेगा. कई बार विधायकों को बोला पर किसीने नहीं सुनी. हमारा सवाल था सांसद जी के सामने ये समस्या रखी आपने. साहू ने 'कहा मिलती तो रखते पांच साल मुंह दिखाई नहीं हुई सांसद जी की.' आप चले जाते उनको समस्या बताने. राकेश थोड़ा तल्ख लहजे में कहते हैं ' गांव में आना उनकी जिम्मेदारी थी. वो नहीं आई तो हम उनके दरवाजे क्यों जाएं.' नारायण बताते हैं कि 'गांव की मुख्य समस्या पानी की है. ज्यादातर लोग खेती किसानी करते हैं. अगर बांध से पानी मिल जाए तो सुहाया की तस्वीर बदल जाए. फिर कोई दिक्कत नहीं है.'

SUHAYA VILLAGE GROUND REPORT
सुहाया गांव का हाल ए बयां

यहां पढ़ें...

भावुक हुईं महारानी, गुना में प्रचार के दौरान कहा- महाराज हमेशा आपको पूछते हैं, क्या आपने कभी पूछा ?

शिवराज का दबदबा कायम, मोदी के बयान ने बताया, टाइगर अभी जिंदा है

बैरसिया भोपाल सीट का ग्रामीण इलाका, दो लाख से ज्यादा वोटर

बैरसिया विधानसभा भोपाल लोकसभा सीट का ग्रामीण इलाका है. इस सीट पर दो लाख 34 हजार से ज्यादा वोटर हैं. वैसे लंबे समय से ये इलाका बीजेपी का गढ़ है. बीजेपी ने इस बार मौजूदा सांसद प्रज्ञा ठाकुर का टिकट काट कर भोपाल उत्तर से विधानसभा चुनाव लड़े. आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के उम्मीदवार भोपाल में कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष रहे अरुण श्रीवास्तव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.