ETV Bharat / state

कांग्रेस समेत कई उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त, दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू, 4 अप्रैल तक जमा होंगे नामांकन - candidate nomination canceled - CANDIDATE NOMINATION CANCELED

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नामांकन पत्रों की जांच के बाद 5 नामांकन फार्म निरस्त कर दिए गए हैं.इनमें कांग्रेस के डमी कैंडीडेट का नामांकन भी शामिल है.

CANDIDATE NOMINATION CANCELED
कांग्रेस समेत उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 7:48 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर भरे गए नामांकन पत्रों की गुरुवार को जांच की गई. इनमें से 5 नॉमिनेशन फार्म निरस्त कर दिए गए हैं. निरस्त किए गए नामांकन पत्रों में जबलपुर से कांग्रेस के डमी कैंडीडेट पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया का नामांकन भी शामिल है. कांग्रेस ने जबलपुर से दिनेश यादव को टिकट दिया है. उधर लोकसभा के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश की 7 लोकसभा सीटों के लिए भी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

इन नेताओं के निरस्त हुए नामांकन पत्र

पहले चरण की लोकसभा सीटों के लिए जमा किए गए नामांकन पत्रों की गुरुवार को जांच की गई. मंडला लोकसभा सीट के सभी 18 नामांकन सही पाए गए. इसके अलावा अन्य सीटों पर 5 नामांकनों को निरस्त कर दिया गया. इसमें कांग्रेस के डमी उम्मीदवार के अलावा राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी, अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. पहले चरण के लिए कुल 154 नामांकन जमा किए गए थे जिसमें से 121 नामांकन को स्वीकार किया गया है जबकि 5 रिजेक्ट किए गए हैं. 30 मार्च तक उम्मीदवार अब अपने नामांकन वापस ले सकेंगे. बता दें कि 154 नामांकन में से कई प्रत्याशियों ने दो से तीन नामांकन भी जमा किए हैं.

ये भी पढ़ें:

MP की 6 सीटों पर 104 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, 30 मार्च तक प्रत्याशी ले सकेंगे नाम वापस

कांग्रेस के बुजुर्ग नेता की बीजेपी में धमाकेदार ओपनिंग, एंट्री करते ही बन गए स्टार प्रचारक

दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू

दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, नर्मदापुरम और बैतूल सीट पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन सीटों पर 4 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे. 5 अप्रैल को नामांकनों की स्क्रूटनी होगी और 8 अप्रैल तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकेंगे. इन 7 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा.

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर भरे गए नामांकन पत्रों की गुरुवार को जांच की गई. इनमें से 5 नॉमिनेशन फार्म निरस्त कर दिए गए हैं. निरस्त किए गए नामांकन पत्रों में जबलपुर से कांग्रेस के डमी कैंडीडेट पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया का नामांकन भी शामिल है. कांग्रेस ने जबलपुर से दिनेश यादव को टिकट दिया है. उधर लोकसभा के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश की 7 लोकसभा सीटों के लिए भी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

इन नेताओं के निरस्त हुए नामांकन पत्र

पहले चरण की लोकसभा सीटों के लिए जमा किए गए नामांकन पत्रों की गुरुवार को जांच की गई. मंडला लोकसभा सीट के सभी 18 नामांकन सही पाए गए. इसके अलावा अन्य सीटों पर 5 नामांकनों को निरस्त कर दिया गया. इसमें कांग्रेस के डमी उम्मीदवार के अलावा राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी, अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. पहले चरण के लिए कुल 154 नामांकन जमा किए गए थे जिसमें से 121 नामांकन को स्वीकार किया गया है जबकि 5 रिजेक्ट किए गए हैं. 30 मार्च तक उम्मीदवार अब अपने नामांकन वापस ले सकेंगे. बता दें कि 154 नामांकन में से कई प्रत्याशियों ने दो से तीन नामांकन भी जमा किए हैं.

ये भी पढ़ें:

MP की 6 सीटों पर 104 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, 30 मार्च तक प्रत्याशी ले सकेंगे नाम वापस

कांग्रेस के बुजुर्ग नेता की बीजेपी में धमाकेदार ओपनिंग, एंट्री करते ही बन गए स्टार प्रचारक

दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू

दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, नर्मदापुरम और बैतूल सीट पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन सीटों पर 4 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे. 5 अप्रैल को नामांकनों की स्क्रूटनी होगी और 8 अप्रैल तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकेंगे. इन 7 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.