ETV Bharat / state

कमलनाथ की डिनर डिप्लोमेसी,राज्यसभा सीट पर मचे घमासान के बीच चर्चा में डिनर

Kamalnath Dinner Diplomacy: राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की डिनर डिप्लोमेसी एक बार फिर चर्चा में हैं.भोपाल में कमलनाथ ने कांग्रेस के सभी विधायकों के साथ डिनर किया.

kamalnath dinner diplomacy
कमलनाथ की डिनर डिप्लोमेसी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 10:44 PM IST

राज्यसभा सीट पर मचे घमासान के बीच चर्चा में कमलनाथ का डिनर

भोपाल। एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस के सभी 66 विधायकों को डिनर पर बुलाया. राज्यसभा चुनाव से पहले कमलनाथ का यह भोज डिनर डिप्लोमेसी के रूप में देखा जा रहा है.ऐसा माना जा रहा है कि इस भोज के जरिए वह विधायकों का मन भी टटोलना चाह रहे हैं. माना जा रहा है कि कमलनाथ राज्यसभा के लिए लाबिंग कर रहे हैं.

कमलनाथ ने राज्य सभा जाने से किया इंकार

राज्यसभा जाने को लेकर जब कमलनाथ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो राज्य सभा नहीं जाना चाहते, लेकिन डिनर की टाइमिंग को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है कि कमलनाथ खुद के लिए राज्यसभा की सीट चाहते हैं. हालांकि दूसरी तरफ कहा ये भी जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान नहीं चाहेगा कि एक तरफ उनके बेटे को लोकसभा का टिकट भी दे और दूसरी तरफ कमलनाथ राज्य सभा जाएं.

सोनिया गांधी राजस्थान से होंगी राज्यसभा सांसद

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी हों या फिर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सभी सोनिया गांधी को एमपी से राज्य सभा की मांग कर रहे थे लेकिन अब सोनिया गांधी का राजस्थान से राज्यसभा जाना तय हो गया है. लिहाजा कमलनाथ अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं.

डिनर के लिए पहुंचे सभी 66 विधायक

बताया जा रहा है कि कांग्रेस के सभी 66 विधायक कमलनाथ के बंगले पहुंचे और सभी ने साथ डिनर किया.वहीं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने डिनर के बाद कहा कि कमलनाथ ने डिनर में सभी को एक साथ रहने की सीख दी है.साथ ही राज्यसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई.जल्दी ही नाम तय होगा. वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि वरिष्ठ नेता हैं कमलनाथ, वे पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं इसलिए शिष्टाचार के नाते उन्होंने डिनर पर बुलाया है. सिवनी से विधायक मधु भगत से पूछा गया कि अगर आपको राज्यसभा के लिए किसी का नाम सजेस्ट करने को कहा जाए तो किसका करेंगे. इस पर उन्होंनें कहा कि मैं कमलनाथ जी से जुड़ा हूं मैं चाहूंगा कि वह जाएं.कांग्रेस विधायक सोहनलाल वाल्मीकि बोले आलाकमान को इस बात का फैसला लेना है.

ये भी पढ़ें:

राज्यसभा सीट पर मचे घमासान के बीच चर्चा में कमलनाथ का डिनर

भोपाल। एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस के सभी 66 विधायकों को डिनर पर बुलाया. राज्यसभा चुनाव से पहले कमलनाथ का यह भोज डिनर डिप्लोमेसी के रूप में देखा जा रहा है.ऐसा माना जा रहा है कि इस भोज के जरिए वह विधायकों का मन भी टटोलना चाह रहे हैं. माना जा रहा है कि कमलनाथ राज्यसभा के लिए लाबिंग कर रहे हैं.

कमलनाथ ने राज्य सभा जाने से किया इंकार

राज्यसभा जाने को लेकर जब कमलनाथ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो राज्य सभा नहीं जाना चाहते, लेकिन डिनर की टाइमिंग को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है कि कमलनाथ खुद के लिए राज्यसभा की सीट चाहते हैं. हालांकि दूसरी तरफ कहा ये भी जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान नहीं चाहेगा कि एक तरफ उनके बेटे को लोकसभा का टिकट भी दे और दूसरी तरफ कमलनाथ राज्य सभा जाएं.

सोनिया गांधी राजस्थान से होंगी राज्यसभा सांसद

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी हों या फिर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सभी सोनिया गांधी को एमपी से राज्य सभा की मांग कर रहे थे लेकिन अब सोनिया गांधी का राजस्थान से राज्यसभा जाना तय हो गया है. लिहाजा कमलनाथ अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं.

डिनर के लिए पहुंचे सभी 66 विधायक

बताया जा रहा है कि कांग्रेस के सभी 66 विधायक कमलनाथ के बंगले पहुंचे और सभी ने साथ डिनर किया.वहीं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने डिनर के बाद कहा कि कमलनाथ ने डिनर में सभी को एक साथ रहने की सीख दी है.साथ ही राज्यसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई.जल्दी ही नाम तय होगा. वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि वरिष्ठ नेता हैं कमलनाथ, वे पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं इसलिए शिष्टाचार के नाते उन्होंने डिनर पर बुलाया है. सिवनी से विधायक मधु भगत से पूछा गया कि अगर आपको राज्यसभा के लिए किसी का नाम सजेस्ट करने को कहा जाए तो किसका करेंगे. इस पर उन्होंनें कहा कि मैं कमलनाथ जी से जुड़ा हूं मैं चाहूंगा कि वह जाएं.कांग्रेस विधायक सोहनलाल वाल्मीकि बोले आलाकमान को इस बात का फैसला लेना है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.