ETV Bharat / state

नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण दो दिन बदला रहेगा भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का रूट - bhopal jodhpur train route change - BHOPAL JODHPUR TRAIN ROUTE CHANGE

भोपाल से जोधपुर के बीच चलने वाली ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए ये जरूरी खबर है. 26 व 27 अप्रैल को दोनों तरफ से चलने वाली इस ट्रेन के रूट में परिवर्तन किया गया है.

bhopal jodhpur express route change
दो दिन बदला रहेगा भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस का रूट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 1:52 PM IST

भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल की महत्वपूर्ण ट्रेन जोकि भोपाल से जोधपुर बीच चलती है, इस ट्रेन के संचालन में कुछ परिवर्तन किया गया है. दरअसल, जोधपुर मंडल के फुलेरा डेगाना जंक्शन पर इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. 26 और 27 अप्रैल को ये ट्रेन अपने निर्धारित रूट की बजाय दूसरे रूट से चलेगी. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से ही रेलवे ने सूचना जारी कर दी है.

इस रूट से गुजरेगी भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस

पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल ने यात्रियों को जानकारी दी है कि गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया गया है. क्योंकि उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खंड पर पर नावा सिटी-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चलेगा. भोपाल मंडल से प्रारंभ व समाप्त होने वाली गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 26.04.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू-रतनगढ़ जंक्शन-डेगाना होते हुए गंतव्य को जाएगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर वाया भोपाल लगाएगी 13 स्पेशल ट्रिप

समर वेकेशन के लिए शुरू होने जा रही स्पेशल ट्रेन, एमपी के इन स्टेशनों पर होगा हाल्ट

रेलवे की आस्था स्पेशल ट्रेनें कराएंगी रामलला दर्शन, देश में 1000 एक्सप्रेस ट्रेनों का अयोध्या शेड्यूल होगा जारी

असुविधा से बचने के लिए रेलवे के नंबर 139 से लें जानकारी

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 27.04.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-रतनगढ़ जंक्शन-चुरू-सीकर-रींगस-जयपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी. यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा नंबर 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें.

भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल की महत्वपूर्ण ट्रेन जोकि भोपाल से जोधपुर बीच चलती है, इस ट्रेन के संचालन में कुछ परिवर्तन किया गया है. दरअसल, जोधपुर मंडल के फुलेरा डेगाना जंक्शन पर इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. 26 और 27 अप्रैल को ये ट्रेन अपने निर्धारित रूट की बजाय दूसरे रूट से चलेगी. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से ही रेलवे ने सूचना जारी कर दी है.

इस रूट से गुजरेगी भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस

पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल ने यात्रियों को जानकारी दी है कि गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया गया है. क्योंकि उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खंड पर पर नावा सिटी-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चलेगा. भोपाल मंडल से प्रारंभ व समाप्त होने वाली गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 26.04.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू-रतनगढ़ जंक्शन-डेगाना होते हुए गंतव्य को जाएगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर वाया भोपाल लगाएगी 13 स्पेशल ट्रिप

समर वेकेशन के लिए शुरू होने जा रही स्पेशल ट्रेन, एमपी के इन स्टेशनों पर होगा हाल्ट

रेलवे की आस्था स्पेशल ट्रेनें कराएंगी रामलला दर्शन, देश में 1000 एक्सप्रेस ट्रेनों का अयोध्या शेड्यूल होगा जारी

असुविधा से बचने के लिए रेलवे के नंबर 139 से लें जानकारी

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 27.04.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-रतनगढ़ जंक्शन-चुरू-सीकर-रींगस-जयपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी. यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा नंबर 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.