ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को पसंद आया आइडिया, प्रेजेंटेशन के लिए विदेशों से संपर्क - UNESCO WORLD HERITAGE LIST

भोपाल को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल कराने के लिए सरकार ने प्रयास शुरू किए हैं. क्रेडाई से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है.

BHOPAL WORLD HERITAGE SITE
भोपाल को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल कराने के प्रयास शुरू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 27, 2024, 8:26 PM IST

Updated : Oct 27, 2024, 10:20 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल कराने और शहर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए सरकार ने रूचि दिखाई है. प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने रियल एस्टेट डेवलपपर के बड़े संगठन क्रेडाई को इस संबंध में डिटेल प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए कहा है. संगठन के पदाधिकारियों ने पिछले दिनों मुख्य सचिव से मुलाकात की थी. क्रेडाई ने दुनियाभर में भोपाल की ऐतिहासिक और नैसर्गिक पहचान कायम करने के लिए ऑनलाइन सर्वे भी शुरू किया है. इसके जरिए लोगों से भोपाल को लेकर राय ली जा रही है.

'मुख्य सचिव को पसंद आया आइडिया'

क्रेडाई के अध्यक्ष मनोज सिंह कहते हैं कि "देश के दूसरे शहरों को उनकी ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जिस तरह से पहचान मिली है, वैसी पहचान भोपाल की स्थापित नहीं हो पाई. जबकि भोपाल कई मायनों में सबसे अनोखा शहर है. भोपाल देश का ऐसा शहर है जिसे सन 1010 में राजा भोज द्वारा डिजाइन किया था. इसके प्रमाण उनकी ही किताब में आज भी मिलते हैं. भोपाल ऐसा स्थान है जहां इंसानी बसाहट आज से 30 हजार साल पहले से रही है. भोपाल की भीम बेटिका, इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय सहित कई स्थानों पर स्टोन एज रॉक पेंटिंग इसके सबूत पेश करती है. आज के आधुनिक दौर के हिसाब से देखें तो भोपाल के 500 किलोमीटर के दायरे में सबसे ज्यादा अर्बन फुटप्रिंट्स मौजूद हैं. ऐसा देश के किसी भी शहर में नहीं मिलता. इस दायरे में 23 से ज्यादा ऐसे शहर हैं, जिनकी आबादी 10 लाख से ज्यादा है."

एमपी के सीएस ने क्रेडाई से प्रेजेंटेशन रिपोर्ट मांगी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

दुनिया में छाएगा ओरछा, यूनेस्को देगा ऐसा गिफ्ट, प्लेन भरभरकर आएंगे विदेशी टूरिस्ट

मध्य प्रदेश के महलों की दीवानी हुई दुनिया, मांडू बनेगा वर्ल्ड हेरिटेज, UNESCO लिस्ट में ये पैलेस शामिल

'मुख्य सचिव ने कहा प्रेजेंटेशन लाएं, सरकार काम करेगी'

मनोज सिंह के मुताबिक इस संबंध में मुख्य सचिव से भी चर्चा की गई. इससे वे काफी प्रभावित हुए. मुख्य सचिव ने कहा है कि डिटेल प्रजेंटेशन बनाएं ताकि सरकार इस पर आगे काम कर सके. प्रेजेंटेशन रिपोर्ट के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की एजेंसी से संपर्क किया जा रहा है. जल्द ही इसे तैयार कर सरकार के सामने रखा जाएगा.

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल कराने और शहर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए सरकार ने रूचि दिखाई है. प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने रियल एस्टेट डेवलपपर के बड़े संगठन क्रेडाई को इस संबंध में डिटेल प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए कहा है. संगठन के पदाधिकारियों ने पिछले दिनों मुख्य सचिव से मुलाकात की थी. क्रेडाई ने दुनियाभर में भोपाल की ऐतिहासिक और नैसर्गिक पहचान कायम करने के लिए ऑनलाइन सर्वे भी शुरू किया है. इसके जरिए लोगों से भोपाल को लेकर राय ली जा रही है.

'मुख्य सचिव को पसंद आया आइडिया'

क्रेडाई के अध्यक्ष मनोज सिंह कहते हैं कि "देश के दूसरे शहरों को उनकी ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जिस तरह से पहचान मिली है, वैसी पहचान भोपाल की स्थापित नहीं हो पाई. जबकि भोपाल कई मायनों में सबसे अनोखा शहर है. भोपाल देश का ऐसा शहर है जिसे सन 1010 में राजा भोज द्वारा डिजाइन किया था. इसके प्रमाण उनकी ही किताब में आज भी मिलते हैं. भोपाल ऐसा स्थान है जहां इंसानी बसाहट आज से 30 हजार साल पहले से रही है. भोपाल की भीम बेटिका, इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय सहित कई स्थानों पर स्टोन एज रॉक पेंटिंग इसके सबूत पेश करती है. आज के आधुनिक दौर के हिसाब से देखें तो भोपाल के 500 किलोमीटर के दायरे में सबसे ज्यादा अर्बन फुटप्रिंट्स मौजूद हैं. ऐसा देश के किसी भी शहर में नहीं मिलता. इस दायरे में 23 से ज्यादा ऐसे शहर हैं, जिनकी आबादी 10 लाख से ज्यादा है."

एमपी के सीएस ने क्रेडाई से प्रेजेंटेशन रिपोर्ट मांगी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

दुनिया में छाएगा ओरछा, यूनेस्को देगा ऐसा गिफ्ट, प्लेन भरभरकर आएंगे विदेशी टूरिस्ट

मध्य प्रदेश के महलों की दीवानी हुई दुनिया, मांडू बनेगा वर्ल्ड हेरिटेज, UNESCO लिस्ट में ये पैलेस शामिल

'मुख्य सचिव ने कहा प्रेजेंटेशन लाएं, सरकार काम करेगी'

मनोज सिंह के मुताबिक इस संबंध में मुख्य सचिव से भी चर्चा की गई. इससे वे काफी प्रभावित हुए. मुख्य सचिव ने कहा है कि डिटेल प्रजेंटेशन बनाएं ताकि सरकार इस पर आगे काम कर सके. प्रेजेंटेशन रिपोर्ट के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की एजेंसी से संपर्क किया जा रहा है. जल्द ही इसे तैयार कर सरकार के सामने रखा जाएगा.

Last Updated : Oct 27, 2024, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.