ETV Bharat / state

पत्नी को कंधे में लादकर अस्पताल ले जाने से लेकर पुलिस आरक्षक की पिटाई तक, 6 मामलों में मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान - Human rights commission Mp

प्रदेश में हुए मानवाधिकार उल्लंघन के 6 मामलों में मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. झाबुआ में प्रधान आरक्षक को थाना प्रभारी द्वारा पीटे जाने के मामले में आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर (ग्रामीण) को नोटिस जारी किया है.

BHOPAL MPHRC NOTICE OFFICERS
मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने 6 मामलों में लिया संज्ञान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 10:11 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने एमपी में घटी 6 घटनाओं पर संज्ञान लिया है. आयोग ने जिम्मेदार अधिकारियों से विभिन्न घटनाओं व मामलों में जवाब तलब किया है. कई मामलों में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने जिम्मेदार अधिकारियों से समय सीमा के अंतर्गत तथ्यात्मक जवाब मांगें हैं.

सिंगरौली में पत्नी को कंधे पर लादकर अस्पताल ले जाने का मामला

सिंगरौली जिले के बिलवानी गांव में बीते गुरुवार एक युवक एंबुलेस नहीं मिलने से इस कदर परेशान हो गया कि अपनी बीमार पत्नी को घर 10 किमी दूर कंधे पर लादर अस्पताल पहंचा. पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर जब युवक ने एंबुलेस को काॅल किया तो एंबुलेस नहीं आई थी. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं कलेक्टर, सिंगरौली से घटना की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

जबलपुर में पीने का पानी नहीं मिलने का मामला

जबलपुर जिले के जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हिनोतिया भोई में ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिलने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाई गई. और घरों में नल कनेक्शन भी दिया गया. लेकिन इसके बावजूद ग्रामीणों के घरों में पीने का पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है. इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने ईई, पीएचई, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है.

आरक्षक को टीआई ने पीटा

झाबुआ जिले में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधान आरक्षक को टीआई द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया के बीच नशे की हालत में आए प्रधान आरक्षक ने अधिकारियों से अभद्रता की थी, जिसके बाद थाना प्रभारी ने आरक्षक की पिटाई कर दी. इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर (ग्रामीण) से घटना के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई कि रिपोर्ट मांगी है.

दमोह में भालू ने किया तीन लोगों पर हमला

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा तहसील के वार्ड क्रं.-9 में जंगल से भटक कर दो भालू के नगर में प्रवेश करने का मामला सामने आया है. भालू द्वारा अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों के घायल होने की भी घटना सामने आई है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने डिविजनल फाॅरेस्ट ऑफिसर दमोह से घटना के सम्बन्ध में एवं घायलों के उपचार व घायलों की वर्तमान स्थिति पर प्रतिवेदन मांगा है.

इंदौर में पटाखा फैक्ट्री में धमाके में तीन मजदूर झुलसे

इंदौर जिले के महू क्षेत्र में बीते मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक ब्लास्ट होने की घटना सामने आई है. ब्लास्ट में तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. फैक्ट्री संचालक तीनों घायलों को चोइथराम अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उनका इलाज चल रहा है. मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने कलेक्टर, इन्दौर की घटना के सम्बन्ध में घायलों के इलाज के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई की तीन हफ्तों में रिपोर्ट मांगी है.

यहां पढ़ें...

एमपी में मानव अधिकार के उल्लंघन के मामलो में आयोग ने लिया संज्ञान, जिम्मेदारों से मांगा जवाब

मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने 5 मामलों में लिया संज्ञान, बांधवगढ़ में बाघों का हमला, डीएफओ को नोटिस

टीकमगढ़ में बस की छत पर बैठे दो यात्री गिरे, एक की मौत

टीकमगढ़ जिले में बीते मंगलवार को लिधौरा बायपास होते हुए बस यात्रियों को लेकर जतारा की ओर जा रही बस अनियंत्रित हो गई. बस अनियंत्रित होने से बस की छत पर बैठे दो यात्री नीचे गिर गए, जिससे एक की मृत्यु हो गई. जानकारी के अनुसार छत पर एक दर्जन से ज्यादा लोग बैठे हुए थे. मामले में संज्ञान लेते हुए आयोग ने आरटीओ/कलेक्टर, टीकमगढ़ से बसों में ओवर लाडिंग के खिलाफ पिछले तीन माह में क्या कार्रवाई की गई है? उक्त घटना में मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को क्या कोई आर्थिक सहायता दी गई है. इस संबंध में प्रतिवेदन मांगा है.

भोपाल। मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने एमपी में घटी 6 घटनाओं पर संज्ञान लिया है. आयोग ने जिम्मेदार अधिकारियों से विभिन्न घटनाओं व मामलों में जवाब तलब किया है. कई मामलों में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने जिम्मेदार अधिकारियों से समय सीमा के अंतर्गत तथ्यात्मक जवाब मांगें हैं.

सिंगरौली में पत्नी को कंधे पर लादकर अस्पताल ले जाने का मामला

सिंगरौली जिले के बिलवानी गांव में बीते गुरुवार एक युवक एंबुलेस नहीं मिलने से इस कदर परेशान हो गया कि अपनी बीमार पत्नी को घर 10 किमी दूर कंधे पर लादर अस्पताल पहंचा. पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर जब युवक ने एंबुलेस को काॅल किया तो एंबुलेस नहीं आई थी. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं कलेक्टर, सिंगरौली से घटना की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

जबलपुर में पीने का पानी नहीं मिलने का मामला

जबलपुर जिले के जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हिनोतिया भोई में ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिलने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाई गई. और घरों में नल कनेक्शन भी दिया गया. लेकिन इसके बावजूद ग्रामीणों के घरों में पीने का पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है. इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने ईई, पीएचई, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है.

आरक्षक को टीआई ने पीटा

झाबुआ जिले में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधान आरक्षक को टीआई द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया के बीच नशे की हालत में आए प्रधान आरक्षक ने अधिकारियों से अभद्रता की थी, जिसके बाद थाना प्रभारी ने आरक्षक की पिटाई कर दी. इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर (ग्रामीण) से घटना के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई कि रिपोर्ट मांगी है.

दमोह में भालू ने किया तीन लोगों पर हमला

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा तहसील के वार्ड क्रं.-9 में जंगल से भटक कर दो भालू के नगर में प्रवेश करने का मामला सामने आया है. भालू द्वारा अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों के घायल होने की भी घटना सामने आई है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने डिविजनल फाॅरेस्ट ऑफिसर दमोह से घटना के सम्बन्ध में एवं घायलों के उपचार व घायलों की वर्तमान स्थिति पर प्रतिवेदन मांगा है.

इंदौर में पटाखा फैक्ट्री में धमाके में तीन मजदूर झुलसे

इंदौर जिले के महू क्षेत्र में बीते मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक ब्लास्ट होने की घटना सामने आई है. ब्लास्ट में तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. फैक्ट्री संचालक तीनों घायलों को चोइथराम अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उनका इलाज चल रहा है. मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने कलेक्टर, इन्दौर की घटना के सम्बन्ध में घायलों के इलाज के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई की तीन हफ्तों में रिपोर्ट मांगी है.

यहां पढ़ें...

एमपी में मानव अधिकार के उल्लंघन के मामलो में आयोग ने लिया संज्ञान, जिम्मेदारों से मांगा जवाब

मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने 5 मामलों में लिया संज्ञान, बांधवगढ़ में बाघों का हमला, डीएफओ को नोटिस

टीकमगढ़ में बस की छत पर बैठे दो यात्री गिरे, एक की मौत

टीकमगढ़ जिले में बीते मंगलवार को लिधौरा बायपास होते हुए बस यात्रियों को लेकर जतारा की ओर जा रही बस अनियंत्रित हो गई. बस अनियंत्रित होने से बस की छत पर बैठे दो यात्री नीचे गिर गए, जिससे एक की मृत्यु हो गई. जानकारी के अनुसार छत पर एक दर्जन से ज्यादा लोग बैठे हुए थे. मामले में संज्ञान लेते हुए आयोग ने आरटीओ/कलेक्टर, टीकमगढ़ से बसों में ओवर लाडिंग के खिलाफ पिछले तीन माह में क्या कार्रवाई की गई है? उक्त घटना में मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को क्या कोई आर्थिक सहायता दी गई है. इस संबंध में प्रतिवेदन मांगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.