ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश स्कूल खुलने की डेट अनाउंस. प्रवेशोत्सव के लिए बैंड बाजा तैयार, स्टूडेंट्स का इंतजार - GOVT SCHOOL OPEN IN MADHYA PRADESH

गर्मियों की छुट्टियों के बाद अब मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल फिर से खुलने वाले हैं. स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रवेशोत्सव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर्स को पत्र जारी कर दिए हैं. स्कूल चलें हम अभियान की शुरुआत में लगातार 3 दिन कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

GOVT SCHOOL OPEN IN MADHYA PRADESH
18 जून से खुलेंगे मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 5:02 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 5:47 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 18 जून से स्कूल चलें हम अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत लगातार 3 दिनों तक स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा. इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टर्स को पत्र जारी कर दिया है. साथ ही निर्देश दिया है कि प्रवेशोत्सव के दौरान शालाओं में सांसद-विधायक सहभागिता करेंगे. इस दौरान अभिभावकों का भी सम्मान किया जाएगा. वहीं सभी स्कूलों में शालेय गतिविधियों के अलावा शैक्षणिक कैलेंडर, अध्ययन, अध्यापन प्रक्रिया, सह शैक्षणिक गतिविधियों और स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी.

कलेक्टर के साथ अन्य अधिकारी पहुचेंगे पढ़ाने

स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि प्रवेशोत्सव के दौरान प्रथम श्रेणी के अधिकारी जैसे कलेक्टर या द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों की पहले दिन पढ़ाने के लिए ड्यूटी भी लगाई जाए. इसके साथ ही शासन की ओर से अभिभावकों को संबोधित पत्र का वितरण होगा और कक्षावार उपयोगी स्टेशनरी सामग्री की जानकारी देने के साथ निशुल्क पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की जाएंगी. विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी, साहित्यकार, समाजसेवी, सफल किसान, व्यवसायी, मीडिया, सैन्य, पुलिस और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के जरिए भी इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

18 जून को इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

शासन द्वारा जारी निर्देश के तहत प्रवेशोत्सव के पहले दिन सांसद-विधायक सरकारी स्कूलों में पहुचेंगे. शाला स्तर पर स्कूल चलें हम अभियान के तहत पूर्व विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाएगा. शाला से दूर रहने वाले बच्चों का स्कूल में नामांकन एवं उनके अभिभावकों का सम्मान होगा. इस दिन बच्चों के लिए शालाओं में विशेष भोजन की व्यवस्था भी रहेगी.

सरकारी स्कूलों में 19 जून को होने वाले कार्यक्रम

सभी शालाओं में अभिभावकों के साथ शालेय गतिविधियों पर चर्चा, जिसमें कक्षावार विषयखंड, शैक्षणिक कैलेण्डर अध्ययन-अध्यापन प्रक्रिया, अभिभावक-शिक्षक बैठकों, सह शैक्षणिक गतिविधियों, शाला में उपलब्ध सुविधाओं आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी. राज्य शासन की ओर से अभिभावकों को संबोधित पत्र का वितरण किया जाएगा. निशुल्क पुस्तकों का वितरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

एमपी में स्कूल संचालकों पर आने वाली है आफत, सीएम की सख्ती के बाद अब मनमर्जी करने वालों की डूबेगी लुटिया

School Chale Hum Abhiyaan: प्रमुख सचिव संजय दुबे ने ली बच्चों की क्लास, विज्ञान और गणित के साथ दी चंद्रयान-3 की जानकारी

भविष्य से भेंट कार्यक्रम का होगा आयोजन

20 जून को सरकारी स्कूलों में भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें जनप्रतिनिधि, समाज के प्रतिष्ठित लोग, प्रभाव
शाली और प्रबुद्धवर्ग के व्यक्तियों को बुलाकर एक प्रेरक की भूमिका में छात्रों से परिचय कराया जाएगा. शालाओं में विद्यार्थियों से भेंट के लिए इच्छुक व्यक्ति शाला चयन की लिंक सुविधा से एक शाला का चयन कर सकेंगे.

भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 18 जून से स्कूल चलें हम अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत लगातार 3 दिनों तक स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा. इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टर्स को पत्र जारी कर दिया है. साथ ही निर्देश दिया है कि प्रवेशोत्सव के दौरान शालाओं में सांसद-विधायक सहभागिता करेंगे. इस दौरान अभिभावकों का भी सम्मान किया जाएगा. वहीं सभी स्कूलों में शालेय गतिविधियों के अलावा शैक्षणिक कैलेंडर, अध्ययन, अध्यापन प्रक्रिया, सह शैक्षणिक गतिविधियों और स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी.

कलेक्टर के साथ अन्य अधिकारी पहुचेंगे पढ़ाने

स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि प्रवेशोत्सव के दौरान प्रथम श्रेणी के अधिकारी जैसे कलेक्टर या द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों की पहले दिन पढ़ाने के लिए ड्यूटी भी लगाई जाए. इसके साथ ही शासन की ओर से अभिभावकों को संबोधित पत्र का वितरण होगा और कक्षावार उपयोगी स्टेशनरी सामग्री की जानकारी देने के साथ निशुल्क पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की जाएंगी. विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी, साहित्यकार, समाजसेवी, सफल किसान, व्यवसायी, मीडिया, सैन्य, पुलिस और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के जरिए भी इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

18 जून को इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

शासन द्वारा जारी निर्देश के तहत प्रवेशोत्सव के पहले दिन सांसद-विधायक सरकारी स्कूलों में पहुचेंगे. शाला स्तर पर स्कूल चलें हम अभियान के तहत पूर्व विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाएगा. शाला से दूर रहने वाले बच्चों का स्कूल में नामांकन एवं उनके अभिभावकों का सम्मान होगा. इस दिन बच्चों के लिए शालाओं में विशेष भोजन की व्यवस्था भी रहेगी.

सरकारी स्कूलों में 19 जून को होने वाले कार्यक्रम

सभी शालाओं में अभिभावकों के साथ शालेय गतिविधियों पर चर्चा, जिसमें कक्षावार विषयखंड, शैक्षणिक कैलेण्डर अध्ययन-अध्यापन प्रक्रिया, अभिभावक-शिक्षक बैठकों, सह शैक्षणिक गतिविधियों, शाला में उपलब्ध सुविधाओं आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी. राज्य शासन की ओर से अभिभावकों को संबोधित पत्र का वितरण किया जाएगा. निशुल्क पुस्तकों का वितरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

एमपी में स्कूल संचालकों पर आने वाली है आफत, सीएम की सख्ती के बाद अब मनमर्जी करने वालों की डूबेगी लुटिया

School Chale Hum Abhiyaan: प्रमुख सचिव संजय दुबे ने ली बच्चों की क्लास, विज्ञान और गणित के साथ दी चंद्रयान-3 की जानकारी

भविष्य से भेंट कार्यक्रम का होगा आयोजन

20 जून को सरकारी स्कूलों में भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें जनप्रतिनिधि, समाज के प्रतिष्ठित लोग, प्रभाव
शाली और प्रबुद्धवर्ग के व्यक्तियों को बुलाकर एक प्रेरक की भूमिका में छात्रों से परिचय कराया जाएगा. शालाओं में विद्यार्थियों से भेंट के लिए इच्छुक व्यक्ति शाला चयन की लिंक सुविधा से एक शाला का चयन कर सकेंगे.

Last Updated : Jun 14, 2024, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.