भोपाल। ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी की गई. महिला ने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर विजिट किया और गलती से किसी फर्जी वेबसाइट पर पहुंच गई. महिला को ये गलती भारी पड़ी और करीब डेढ़ लाख रुपए गंवाने पड़े. महिला ने इसकी शिकायत साइबर सेल से की. साइबर सेल ने जीरो पर कायमी कर डायरी हबीबगंज थाने भेज दिया. हबीबगंज पुलिस ने खाता नंबर धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
एप के जरिए की ठगी
हबीबगंज थाने के एसआई कोमल सिंह ने बताया कि "बीडीए कॉलोनी शिवाजी नगर में रहने वाली 58 वर्षीय सुनीता गर्ग से करीब डेढ़ लाख की ठगी की गई है. सुनीता सॉफ्टवेयर की कंसलटेंसी फर्म का संचालन करती है. उसने फरवरी महीने में ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने का गूगल पर किसी वेबसाइट में देखा था. उस नंबर पर फोन लगाया तो कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपको अव्वल एप डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद महिला ने एप डाउनलोड किया और ठगी का शिकार हुई."
ये भी पढ़ें: साइबर ठगों ने भाजयुमो नेता को बनाया पोपट, नौकरी लगवाने के नाम पर युवाओं से ठगी, ऐसे हुआ खुलासा लोन देने के बहाने रतलाम में लाखों की ठगी, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ने किया बड़ा खुलासा |
3 किस्तों में डेढ़ लाख की ठगी
एप डाउनलोड करने के बाद युवक ने महिला को बताया कि "आप 18500 डायल कर दो. महिला ने नंबर डायल किया तो उसके अकाउंट से 18 हजार 500 रुपए कट गए, लेकिन अकाउंट से पैसे कटने का मैसेज महिला के फोन पर नहीं आया. फिर युवक ने 5 रुपए सेंड करने के लिए कहा, इसका मैसेज भी महिला के मोबाइल पर नहीं आया तो युवक ने किसी दूसरे बैंक अकाउंट से 5 रुपए भेजने के लिए कहा. महिला ने दूसरे अकाउंट से भी 5 रूपए सेंड कर दिया, लेकिन फिर भी मोबाइल पर पैसे कटने की मैसेज नहीं आया तो युवक ने सभी नंबरों को डिलीट करने की बात कही. महिला ने सभी नंबर डिलीट कर दिए इसके बाद उसके खाते से दूसरी बार में 98 हजार 200 रुपए और तीसरी बार में 40 हजार रुपए कट गए.