ETV Bharat / state

भोपाल में जिंदगी पर भारी पड़ी अंगूठी, शादी में शुरू हुई कहासुनी मौत पर हुई खत्म - bhopal youths murder young man

Bhopal Youths Murder Young Man: एमपी की राजधानी भोपाल में एक युवक का अंगूठी पहनना जिंदगी पर भारी पड़ गया. शादी में हुई कहासुनी के बाद युवकों ने एक युवक की हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

bhopal youths murder young man
भोपाल में जिंदगी पर भारी पड़ी अंगूठी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 7:03 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 7:55 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक युवक को अपनी जान केवल इस कारण गंवानी पड़ी, क्योंकि उसके हाथ में एक अंगूठी थी, जो कि शादी समारोह में डांस करते समय एक युवक की टीशर्ट में फंस गई थी. जिसकी वजह से आरोपी युवक की टीशर्ट थोड़ा फट गई थी. भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र की मल्टी में बीती रात शादी समारोह में नाचते समय हुई कहासुनी हत्या तक पहुंच गई. घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शादी में नाचते वक्त शर्ट में फंसी अंगूठी

शाहपुरा थाने के थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि '21 वर्षीय अभिषेक भमोरे इंद्रा नगर मल्टी में रहता था. बीती रात इलाके में ही रहने वाले उसके मामा की शादी थी. शादी में वह अपने परिवार समेत गया था. यहां पर मोहल्ले के सभी लोग आए हुए थे. शादी में नाचते समय अभिषक के हाथ में पहुंनी हुई अंगूठी एक युवक की टी शर्ट में फंस गई. इसी बात को लेकर अभिषेक की उस युवक से मामूली कहासुनी हो गई. साथ में नाच रहे अन्य लोगों की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया. इसके बाद वह युवक मौके से चला गया.'

यहां पढ़ें...

लहसुन को लेकर दो परिवारों में खूनी जंग, गोली चलने से एक की मौत, एक घायल

प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति की हत्या की, 6 साल की बेटी ने जज को बताई सच्चाई,

शर्ट फटने से नाराज युवक ने मारा चाकू

थाना प्रभारी ने बताया कि 'वहीं शादी समारोह के खत्म होने के बाद अभिषेक सामान लेकर अपने घर की ओर जा रहा था. तभी रास्ते में उसे फिर से वही युवक मिल गया. उसके साथ तीन अन्य युवक भी थे. जो शर्ट फट जाने की बात को फिर से शुरु करते हुए अभिषेक के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दी. अभिषेक ने जब उसे गालियां देने से मना किया तो, एक युवक ने उस पर छुरी से हमला कर दिया. छुरी का वार अभिषेक की जांघ में लगा था. इसके कारण बहुत अधिक खून बहने से परिजन उसे अस्पताल लेकर गए. जहां पर अभिषेक की मौत हो गई.' घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. छुरी मारने वाले युवक का नाम छोटा जाणू बताया गया है. जबकि छोटा जाणू के साथ शिवा बोना, साहिल सेन्डाव साहिल लाल बताए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक युवक को अपनी जान केवल इस कारण गंवानी पड़ी, क्योंकि उसके हाथ में एक अंगूठी थी, जो कि शादी समारोह में डांस करते समय एक युवक की टीशर्ट में फंस गई थी. जिसकी वजह से आरोपी युवक की टीशर्ट थोड़ा फट गई थी. भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र की मल्टी में बीती रात शादी समारोह में नाचते समय हुई कहासुनी हत्या तक पहुंच गई. घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शादी में नाचते वक्त शर्ट में फंसी अंगूठी

शाहपुरा थाने के थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि '21 वर्षीय अभिषेक भमोरे इंद्रा नगर मल्टी में रहता था. बीती रात इलाके में ही रहने वाले उसके मामा की शादी थी. शादी में वह अपने परिवार समेत गया था. यहां पर मोहल्ले के सभी लोग आए हुए थे. शादी में नाचते समय अभिषक के हाथ में पहुंनी हुई अंगूठी एक युवक की टी शर्ट में फंस गई. इसी बात को लेकर अभिषेक की उस युवक से मामूली कहासुनी हो गई. साथ में नाच रहे अन्य लोगों की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया. इसके बाद वह युवक मौके से चला गया.'

यहां पढ़ें...

लहसुन को लेकर दो परिवारों में खूनी जंग, गोली चलने से एक की मौत, एक घायल

प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति की हत्या की, 6 साल की बेटी ने जज को बताई सच्चाई,

शर्ट फटने से नाराज युवक ने मारा चाकू

थाना प्रभारी ने बताया कि 'वहीं शादी समारोह के खत्म होने के बाद अभिषेक सामान लेकर अपने घर की ओर जा रहा था. तभी रास्ते में उसे फिर से वही युवक मिल गया. उसके साथ तीन अन्य युवक भी थे. जो शर्ट फट जाने की बात को फिर से शुरु करते हुए अभिषेक के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दी. अभिषेक ने जब उसे गालियां देने से मना किया तो, एक युवक ने उस पर छुरी से हमला कर दिया. छुरी का वार अभिषेक की जांघ में लगा था. इसके कारण बहुत अधिक खून बहने से परिजन उसे अस्पताल लेकर गए. जहां पर अभिषेक की मौत हो गई.' घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. छुरी मारने वाले युवक का नाम छोटा जाणू बताया गया है. जबकि छोटा जाणू के साथ शिवा बोना, साहिल सेन्डाव साहिल लाल बताए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 1, 2024, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.