भोपाल/ग्वालियर। एमपी में राज्यसभा की सीट के लिए कांग्रेस का गणित बिगड़ सकता है. कमलनाथ यदि बीजेपी में शामिल होते हैं और जिस तरह से उनके समर्थकों के बयान आ रहे हैं उससे अटकलों का बाजार और गर्म हो रहा है. इस लिहाज से राज्यसभा की एक सीट भी कांग्रेस से छिन जाएगी. हालांकि ये परिस्थितियां इसलिए नहीं बनेगी क्योंकि राज्यसभा के लिए नॉमिनेशन फाइल हो चुका है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष आरपी सिंह का कहना है कि ''मध्य प्रदेश में होने जा रहे पांच सीटों के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की सीट पूरी तरह से सुरक्षित है. टेक्निकली विधायकों का आंकड़ा बिलकुल सटीक है. इसलिए क्रास वोटिंग की भी संभावना नहीं है.''
कांग्रेस को एक और बीजेपी के पास 4 सीट
एमपी में अभी राज्यसभा की 11 सीटें हैं और इनमें से पांच सीटों पर चुनाव होने हैं. अभी फिलहाल जो सीटों का गणित है, उसमें 1 सीट पर 39 वोट हैं, उसके हिसाब से बीजेपी को चार तो कांग्रेस को एक सीट मिल रही है. बीजेपी के पास अभी 163 सीट हैं लेकिन 1 वोट के लिए 39 विधायकों का वोट चाहिए. इस तरह 156 का आंकड़ा हो रहा है और यदि उसे पांचवी सीट चाहिए तो उसे 195 विधायकों का साथ चाहिए. तो वहीं, कांग्रेस के पास अभी 66 विधायक हैं.
26 विधायक गए तो कांग्रेस से छिन जाएगी राज्यसभा सीट
इस वक्त बीजेपी में कांग्रेसियों का आने का सिलसिला जारी है. यदि कमलनाथ के साथ 26 विधायक आते हैं तो उसके बाद कांग्रेस के पास सिर्फ 40 विधायक बचेंगे और इन परिस्थितियों में बीजेपी भी विधायकों से क्रॉस वोटिंग करा सकती है. जिससे बीजेपी को पांचों सीट मिल जायेंगी.
क्या कहते हैं संविधान विशेषज्ञ
विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव रहे भगवान देव इसरानी का कहना है कि ''यदि विधायकों की संख्या दो तिहाई नहीं होगी तो दल बदल कानून लागू होगा. लेकिन इस तरह की वोटिंग में विधायक क्रॉस वोट कर देते हैं. लेकिन यहां पर नॉमिनेशन फाइल हो चुका है, लिहाजा अब पांचवी सीट बीजेपी को चली जाए सवाल ही नहीं उठता.''
Also Read: |
राज्यसभा में कांग्रेस को नहीं पड़ेगा फर्क
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि ''वर्तमान में जिस तरह से परिस्थितियों बन रही हैं उसे देखते हुए कयास लगाए जाना कि कमलनाथ भाजपा में शामिल हो रहे हैं कोई आश्चर्य वाली बात नहीं है. जिस तरह से नकुल नाथ ने अपने फेसबुक से कांग्रेस का नाम हटाया उससे अंदाजा लग रहा है कि नकुलनाथ सहित अन्य विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.'' वरिष्ठ पत्रकार सतीश इलैया कहते हैं कि ''अभी राज्यसभा में तो फिलहाल कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन कमलनाथ और उनके बेटे के सियासी करियर में नया अध्याय जुड़ जायेगा.''