भोपाल. लोकसभा चुनाव (Loksabha election 2024) के लिए मध्यप्रदेश की 29 सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को जारी हो सकती है. इसके लिए आज शाम दिल्ली में केन्द्रीय इलेक्शन कमेटी की बैठक होने जा रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 3 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को चुनाव में उतारेगी. उधर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के मुताबिक प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कमलनाथ की इच्छा के मुताबिक नकुल नाथ ही उम्मीदवार रहेंगे.
राजगढ़ सीट में दिग्विजय की पसंद का ध्यान
राजगढ़ सीट से दिग्विजय सिंह के चुनाव में उतरने के सवाल पर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि उनकी सहमति से उनका लोकसभा का टिकट फाइनल होगा, जो उनका प्रिय है, वे जिनका चाहते हैं, उसके हिसाब से कौन होगा, यह जल्द ही पता चल जाएगा. सिंघार ने कहा कि पार्टी का प्रयास है कि 29 में से 2 से 3 सीट पर महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा जाए.
वरिष्ठ नेताओं के चुनाव लड़ने पर फैसला आज
उधर लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सीटों से पार्टी के सीनियर नेताओं को मैदान में उतारे जाने को लेकर दिल्ली में आज चर्चा की जाएगी. दिल्ली में कांग्रेस की केन्द्रीय इलेक्शन कमेटी की बैठक में प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि एक-दो दिन में मध्यप्रदेश की पहली सूची आ जाएगी. कांग्रेस की पहली सूची में कई सीनियर नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है, माना जा रहा है कि प्रदेश में भी कई बड़े नेताओं को टिकट दिया जा सकता है. हालांकि कमलनाथ एक बार फिर चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके हैं। उन्हें जबलपुर लोकसभा से मैदान में उतारे जाने की चर्चा की जा रही थी.
ये सीनियर नेता उतर सकते हैं मैदान में
लोकसभा चुनाव के टिकट के पहले ही कई नेताओं ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है, उधर कई नेताओं के बीजेपी में जाने से कांग्रेस को जोर-दार झटका लगा है. सागर से कांग्रेस के सीनियर नेता अरूणोदय चौबे ने एक दिन पहले ही ट्वीट कर लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार किया था, वे आज बीजेपी में शामिल हो गए. इसके पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी बीजेपी जा चुके हैं. उनके साथ इंदौर से पूर्व कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला भी पार्टी छोड़कर जा चुके हैं. उधर धार लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. ऐसे में पार्टी अब इस सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को चुनाव में उतार सकती है. वहीं राजगढ़ लोकसभा सीट से पार्टी दिग्विजय सिंह के करीबी प्रियव्रत सिंह को चुनाव मैदान में उतार सकती है. गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से पार्टी दिग्विजय सिंह या उनके विधायक बेटे जयवर्धन सिंह को चुनाव में उतार सकती है.