ETV Bharat / state

नर्सिंग घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस का सत्याग्रह, पीड़ित छात्राओं ने रोते हुए लगाई न्याय की गुहार - Bhopal Congress 24 Hour Satyagraha - BHOPAL CONGRESS 24 HOUR SATYAGRAHA

मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटले के मुद्दे को कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा में उठाया. वहीं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया है. साथ ही भोपाल में सत्याग्रह शुरू कर दिया है.

BHOPAL CONGRESS 24 HOUR SATYAGRAHA
नर्सिंग घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस ने शुरू किया सत्याग्रह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 9:52 PM IST

भोपाल। एमपी में हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस मुखर है. एक ओर जहां कांग्रेस विधायक विधानसभा में इस मुद्दे को उठा रहे हैं. वहीं, युवा कांग्रेस नर्सिंग घोटाले को लेकर सड़कों पर उतर आई है. कार्यकर्ताओं ने एमपी युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह की अगुआई में बोर्ड आफिस चौराहे पर 24 घंटे का सत्याग्रह शुरू कर दिया है. इसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग छात्र भी शामिल हो रहे हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नर्सिंग छात्रों से की भेंट (ETV Bharat)

छात्राओं ने रोते हुए लगाई न्याय की गुहार

बोर्ड आफिस चौराहे पर सत्याग्रह में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से नर्सिंग के विद्यार्थी भोपाल पहुंचे. इस दौरान नर्सिंग छात्राएं अपनी शिकायत बताते हुए रोने लगीं. उन्होंने बताया कि "हम लोग कई बार भोपाल आ चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. हमने इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से भी मुलाकात की, लेकिन वहां भी केवल आश्वासन ही मिला. हमारे घर वाले भी इतने सक्षम नहीं हैं, कि हमें दोबारा से नर्सिंग की पढ़ाई करवाएं. वहीं कई ऐसे विद्यार्थी हैं, जो अब परीक्षाएं भी नहीं दे सकेंगे. ऐसे में हम कब तक भटकते रहेंगे."

युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही सरकार: जीतू पटवारी

24 घंटे चलने वाले इस सत्याग्रह कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने युवाओं के बीच जाकर की. पटवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "भाजपा सरकार चाहे केंद्र की हो या प्रदेश की युवाओं के भविष्य को चौपट कर रही है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे." उन्होंने कहा कि "कांग्रेस विधायक दल ने आज इस मुद्दे पर विधानसभा में भाजपा सरकार का घेराव भी किया है. मैं युवा कांग्रेस के साथियों की प्रशंसा करता हूं, जो पूरे प्रदेश में नर्सिंग छात्रों की लड़ाई लड़ रहे हैं."

यहां पढ़ें...

नर्सिंग कॉलेज घोटाले की खुलेगी एक-एक परत, गुनहगारों को मिलेगी ऐसी सजा कि कांपेगी रूह

NEET और नर्सिंग घोटाले के विरोध में पुतले फूंके, पूरे मध्यप्रदेश में आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस

नर्सिंग छात्रों के साथ परिवार पर भी पड़ रहा असर

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह ने कहा कि "भाजपा राज में नर्सिंग महाघोटाला हुआ है. जिससे लाखों छात्रों का भविष्य बर्बाद हो गया है. इसका असर छात्रों के भविष्य के साथ साथ उनके पूरे परिवार पर पड़ा है. भाजपा ने शिक्षा माफ़ियाओं के इशारे पर छात्रों को दर दर भटकने को मजबूर कर दिया है. हम इसकी लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ेंगे. हम विश्वास सारंग के इस्तीफे और जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं."

भोपाल। एमपी में हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस मुखर है. एक ओर जहां कांग्रेस विधायक विधानसभा में इस मुद्दे को उठा रहे हैं. वहीं, युवा कांग्रेस नर्सिंग घोटाले को लेकर सड़कों पर उतर आई है. कार्यकर्ताओं ने एमपी युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह की अगुआई में बोर्ड आफिस चौराहे पर 24 घंटे का सत्याग्रह शुरू कर दिया है. इसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग छात्र भी शामिल हो रहे हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नर्सिंग छात्रों से की भेंट (ETV Bharat)

छात्राओं ने रोते हुए लगाई न्याय की गुहार

बोर्ड आफिस चौराहे पर सत्याग्रह में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से नर्सिंग के विद्यार्थी भोपाल पहुंचे. इस दौरान नर्सिंग छात्राएं अपनी शिकायत बताते हुए रोने लगीं. उन्होंने बताया कि "हम लोग कई बार भोपाल आ चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. हमने इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से भी मुलाकात की, लेकिन वहां भी केवल आश्वासन ही मिला. हमारे घर वाले भी इतने सक्षम नहीं हैं, कि हमें दोबारा से नर्सिंग की पढ़ाई करवाएं. वहीं कई ऐसे विद्यार्थी हैं, जो अब परीक्षाएं भी नहीं दे सकेंगे. ऐसे में हम कब तक भटकते रहेंगे."

युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही सरकार: जीतू पटवारी

24 घंटे चलने वाले इस सत्याग्रह कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने युवाओं के बीच जाकर की. पटवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "भाजपा सरकार चाहे केंद्र की हो या प्रदेश की युवाओं के भविष्य को चौपट कर रही है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे." उन्होंने कहा कि "कांग्रेस विधायक दल ने आज इस मुद्दे पर विधानसभा में भाजपा सरकार का घेराव भी किया है. मैं युवा कांग्रेस के साथियों की प्रशंसा करता हूं, जो पूरे प्रदेश में नर्सिंग छात्रों की लड़ाई लड़ रहे हैं."

यहां पढ़ें...

नर्सिंग कॉलेज घोटाले की खुलेगी एक-एक परत, गुनहगारों को मिलेगी ऐसी सजा कि कांपेगी रूह

NEET और नर्सिंग घोटाले के विरोध में पुतले फूंके, पूरे मध्यप्रदेश में आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस

नर्सिंग छात्रों के साथ परिवार पर भी पड़ रहा असर

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह ने कहा कि "भाजपा राज में नर्सिंग महाघोटाला हुआ है. जिससे लाखों छात्रों का भविष्य बर्बाद हो गया है. इसका असर छात्रों के भविष्य के साथ साथ उनके पूरे परिवार पर पड़ा है. भाजपा ने शिक्षा माफ़ियाओं के इशारे पर छात्रों को दर दर भटकने को मजबूर कर दिया है. हम इसकी लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ेंगे. हम विश्वास सारंग के इस्तीफे और जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.