ETV Bharat / state

भोपाल में 13 साल के छात्र की आंखों से उतर आया खून, कोचिंग सेंटर का टीचर बना हैवान - bhopal latest crime

भोपाल में एक कोचिंग संचालक ने 13 साल के छात्र के साथ बेरहमी से पिटाई की. छात्र की शिकायत पर कोचिंग संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

bhopal coaching center teacher brutally beats  student
कोचिंग सेंटर के टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 11:21 AM IST

Updated : Mar 22, 2024, 3:17 PM IST

भोपाल। कोचिंग संचालक ने छात्र को इतना पीटा कि उसकी आंख में खून तक आ गया. पिटाई की वजह केवल ये थी कि उसके साथ पढ़ने वाले छात्र ने उसे मीठी सुपारी खाने को दी. छात्र को सुपारी खाते देखकर टीचर गुस्सा हो गया. आरोप है कि टीचर ने उसके साथ लगभग एक घंटे तक मारपीट की. छात्र ने घर पहुंचकर इसकी शिकायत परिजनों से की. इसके बाद परिजन उसको साथ लेकर पुलिस थाने पहुंचे. अब पुलिस आरोपी शिक्षक की तलाश कर रही है.

मीठी सुपारी खाता देखकर भड़क गया टीचर

भोपाल के ऐशबाग थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़वाल ने बताया कि आयुष्मान कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र के साथ टीचर ने मारपीट की है. छात्र की गलती थी कि वह पढ़ाई के दौरान मीठी सुपारी खा रहा था, जिसे उसके दोस्त ने दी थी. कोचिंग संचालक ने सुपारी खाते पकड़ा तो पिटाई कर दी. ये 13 साल का किशोर निजी स्कूल में सातवीं में पढ़ता है. ये छात्र एक महीने से जावेंद्र नामक युवक के पास कोचिंग पढ़ने जा रहा था. जावेंद्र 12वीं तक के बच्चों को कोचिंग पढ़ाता है.

ये खबरें भी पढ़ें...

जल्लाद मैडम! सवाल का गलत जवाब दिया तो मासूम को बेरहमी से पीटा, 6 साल की बच्ची जिला अस्पताल में भर्ती

टीचर ने स्टूडेंट की कनपटी में मारा थप्पड़, सिर में गंभीर चोट, हालत गंभीर, ऑपरेशन के बाद ICU में भर्ती

आंख के अलावा गाल व कान में आई चोट

पिटाई की घटना 19 मार्च की है. छात्र कोचिंग सेंटर पर रात करीब 8 बजे पहुंचा. उसके बगल में बैठे एक दोस्त ने मीठी सुपारी दी तो छात्र ने उसे खा लिया. उसे सुपारी खाता देख कोचिंग पढ़ा रहा जावेंद्र नाराज हो गया और छात्र की पिटाई की. इससे छात्र की आंख, गाल, कान और पीठ पर गंभीर चोट आई. घर पहुंचने पर मां ने पूछताछ की तो उसने घटना बताई.

भोपाल। कोचिंग संचालक ने छात्र को इतना पीटा कि उसकी आंख में खून तक आ गया. पिटाई की वजह केवल ये थी कि उसके साथ पढ़ने वाले छात्र ने उसे मीठी सुपारी खाने को दी. छात्र को सुपारी खाते देखकर टीचर गुस्सा हो गया. आरोप है कि टीचर ने उसके साथ लगभग एक घंटे तक मारपीट की. छात्र ने घर पहुंचकर इसकी शिकायत परिजनों से की. इसके बाद परिजन उसको साथ लेकर पुलिस थाने पहुंचे. अब पुलिस आरोपी शिक्षक की तलाश कर रही है.

मीठी सुपारी खाता देखकर भड़क गया टीचर

भोपाल के ऐशबाग थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़वाल ने बताया कि आयुष्मान कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र के साथ टीचर ने मारपीट की है. छात्र की गलती थी कि वह पढ़ाई के दौरान मीठी सुपारी खा रहा था, जिसे उसके दोस्त ने दी थी. कोचिंग संचालक ने सुपारी खाते पकड़ा तो पिटाई कर दी. ये 13 साल का किशोर निजी स्कूल में सातवीं में पढ़ता है. ये छात्र एक महीने से जावेंद्र नामक युवक के पास कोचिंग पढ़ने जा रहा था. जावेंद्र 12वीं तक के बच्चों को कोचिंग पढ़ाता है.

ये खबरें भी पढ़ें...

जल्लाद मैडम! सवाल का गलत जवाब दिया तो मासूम को बेरहमी से पीटा, 6 साल की बच्ची जिला अस्पताल में भर्ती

टीचर ने स्टूडेंट की कनपटी में मारा थप्पड़, सिर में गंभीर चोट, हालत गंभीर, ऑपरेशन के बाद ICU में भर्ती

आंख के अलावा गाल व कान में आई चोट

पिटाई की घटना 19 मार्च की है. छात्र कोचिंग सेंटर पर रात करीब 8 बजे पहुंचा. उसके बगल में बैठे एक दोस्त ने मीठी सुपारी दी तो छात्र ने उसे खा लिया. उसे सुपारी खाता देख कोचिंग पढ़ा रहा जावेंद्र नाराज हो गया और छात्र की पिटाई की. इससे छात्र की आंख, गाल, कान और पीठ पर गंभीर चोट आई. घर पहुंचने पर मां ने पूछताछ की तो उसने घटना बताई.

Last Updated : Mar 22, 2024, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.