ETV Bharat / state

सेंट्रल जेल के कैदियों को मिलेगी नई और पक्की नौकरी, सरकार ने खोलकर दे दिया पेट्रोल पंप - Bhopal Central Jail Petrol Pump - BHOPAL CENTRAL JAIL PETROL PUMP

भोपाल सेंट्रल जेल का पेट्रोल पंप तैयार हो गया है. इसका शुभारंभ अगले माह होने जा रहा है. खास बात ये है कि यहां जेल के कैदी ही वाहनों में पेट्रोल व डीजल भरेंगे. इसके साथ ही मैनेजमेंट का जिम्मा प्रहरियों को सौंपा गया है.

Bhopal Central Jail petrol pump
भोपाल सेंट्रल जेल का पेट्रोल पंप तैयार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 5:19 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 6:27 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगतार नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं. एक नवाचार उन कैदियों के साथ होने जा रहा है, जिनके हाथों में कभी तलवार, छुरी, पिस्टल होते थे. अब उन हाथों में अब पेट्रोल पंप का नोजल थमा नजर आएगा. पहले लोग इनके पास जाने से भी डरते थे. पर अब यही लोग लोगों को पेट्रोल डीजल देंगे. यह पूरा मामला उन कैदियों का है जो गंभीर अपराधों में जेल में बंद हैं.

भोपाल सेंट्रल जेल का पेट्रोल पंप तैयार

योजना के अनुसार भोपाल में पहली बार सेंट्रल जेल के पेट्रोल पंप की शुरुआत होने जा रही है. यह पंप जेल के मुख्य द्वार के ठीक सामने एयरपोर्ट रोड पर बनकर तैयार हो चुका है. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की मदद से तैयार इस पेट्रोल पंप का शुभारंभ अगले महीने होना तय है. इस पेट्रोल पंप में ओपन जेल के 9 बंदी रिफिलिंग से लेकर अन्य काम देखेंगे, जबकि मैनेजमेंट का काम दो प्रहरियों के हाथ में सौंपा गया है. इसके लिए जेल के बंदियों और प्रहरियों का प्रशिक्षण हो चुका है.

ALSO READ :

जब कैदियों ने पढ़े श्लोक और किया मंत्रोच्चार, भोपाल सेंट्रल जेल का यह नजारा देख कर आप भी चौंक जाएंगे

फांसी की सजा सुन ठहाके लगा रहा था अहमदाबाद ब्लास्ट का मास्टरमाइंड सफदर नागौरी

जेल के बाहर 10 हजार स्क्वायर फीट में बना पेट्रोल पंप

भोपाल सेंट्रल जेल के अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया "लगभग 10 हजार स्क्वायर फीट में इस पेट्रोल पंप का निर्माण कराया गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने इस पेट्रोल पंप का निर्माण किया है. इसके लिए जमीन जेल विभाग ने दी. इसको शुरू करने के लिए जो पेट्रोल और डीजल चाहिए होगा, उसे लोन पर एचपी कंपनी से लिया जाएगा." योजना के मुताबिक बाद में इस लोन को धीरे-धीरे चुकाया जाएगा. पेट्रोल पंप का संचालन ओपन जेल के कैदी और मैनेजमेंट प्रहरी करेंगे. इस काम को बेहतर ढंग से कराने के लिए बंदियों और प्रहरियों की ट्रेनिंग कराई जा रही है. इससे पूर्व में 2020 में इंदौर शहर में इंडिया ऑयल के सहयोग से जेल विभाग का पहला पेट्रोल पंप बनाया गया.

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगतार नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं. एक नवाचार उन कैदियों के साथ होने जा रहा है, जिनके हाथों में कभी तलवार, छुरी, पिस्टल होते थे. अब उन हाथों में अब पेट्रोल पंप का नोजल थमा नजर आएगा. पहले लोग इनके पास जाने से भी डरते थे. पर अब यही लोग लोगों को पेट्रोल डीजल देंगे. यह पूरा मामला उन कैदियों का है जो गंभीर अपराधों में जेल में बंद हैं.

भोपाल सेंट्रल जेल का पेट्रोल पंप तैयार

योजना के अनुसार भोपाल में पहली बार सेंट्रल जेल के पेट्रोल पंप की शुरुआत होने जा रही है. यह पंप जेल के मुख्य द्वार के ठीक सामने एयरपोर्ट रोड पर बनकर तैयार हो चुका है. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की मदद से तैयार इस पेट्रोल पंप का शुभारंभ अगले महीने होना तय है. इस पेट्रोल पंप में ओपन जेल के 9 बंदी रिफिलिंग से लेकर अन्य काम देखेंगे, जबकि मैनेजमेंट का काम दो प्रहरियों के हाथ में सौंपा गया है. इसके लिए जेल के बंदियों और प्रहरियों का प्रशिक्षण हो चुका है.

ALSO READ :

जब कैदियों ने पढ़े श्लोक और किया मंत्रोच्चार, भोपाल सेंट्रल जेल का यह नजारा देख कर आप भी चौंक जाएंगे

फांसी की सजा सुन ठहाके लगा रहा था अहमदाबाद ब्लास्ट का मास्टरमाइंड सफदर नागौरी

जेल के बाहर 10 हजार स्क्वायर फीट में बना पेट्रोल पंप

भोपाल सेंट्रल जेल के अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया "लगभग 10 हजार स्क्वायर फीट में इस पेट्रोल पंप का निर्माण कराया गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने इस पेट्रोल पंप का निर्माण किया है. इसके लिए जमीन जेल विभाग ने दी. इसको शुरू करने के लिए जो पेट्रोल और डीजल चाहिए होगा, उसे लोन पर एचपी कंपनी से लिया जाएगा." योजना के मुताबिक बाद में इस लोन को धीरे-धीरे चुकाया जाएगा. पेट्रोल पंप का संचालन ओपन जेल के कैदी और मैनेजमेंट प्रहरी करेंगे. इस काम को बेहतर ढंग से कराने के लिए बंदियों और प्रहरियों की ट्रेनिंग कराई जा रही है. इससे पूर्व में 2020 में इंदौर शहर में इंडिया ऑयल के सहयोग से जेल विभाग का पहला पेट्रोल पंप बनाया गया.

Last Updated : Aug 23, 2024, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.