ETV Bharat / state

चोरी और सीना जोरी! कार रोकने गए ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, बोनट पर 500 मीटर तक दौड़ाया - bhopal policeman on car bonnet

राजधानी भोपाल में कार चालक द्वारा ट्रैफिक पुलिस के जवान को कार के बोनट पर घुमाने की घटना सामने आई है. चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने चालक को कार रोकने का इशारा किया. लेकिन कार रोकने के बजाय उसने कार की स्पीड बढ़ा दी. इसके बाद वह पुलिस जवान को बोनट पर बैठाकर करीब 500 से 600 मीटर तक दूर तक दौड़ाता हुआ ले गया.

BHOPAL POLICEMAN ON CAR BONNET
बोनट पर लटका ट्रैफिक पुलिस का जवान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 10:08 AM IST

Updated : May 4, 2024, 11:41 AM IST

ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर 500 मीटर तक घसीटा (Etv Bharat)

भोपाल। राजधानी भोपाल एक वाहन चालक ने वाहनों की चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मी को कार के बोनट पर चढ़ा लिया. साथ ही मौके से काफी दूर तक उसे ले गया. दरसअल भोपाल के पिपलानी पेट्रोल पंप चौराहे पर शुक्रवार शाम रेड सिग्नल जंप कर भागने का प्रयास कर रही कार को सिपाही ने रोकने का प्रयास किया, तो चालक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने से आरक्षक कार के बोनट पर गिर गया तो कार चालक ने करीब 500 मीटर तक कार दौड़ा दी. उसके साथ ड्यूटी कर रहे पुलिस वाले और राहगीरों ने पीछा किया तो उसने एक बाइक सवार को भी टक्कर मार दी. बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

कार चालक ने आरक्षक को मारी टक्कर

राजधानी भोपाल के पिपलानी थाने के थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि ''लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का पालन करवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा पिपलानी तिराहे पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया था. जहां पर ट्रैफिक पुलिस के एएसआई और दो सिपाही चेकिंग कर रहे थे. शाम को करीब सवा छह बजे काले रंग की एक कार पिपलानी से रत्नागिरी की तरफ जा रही थी. उस कार पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी. पुलिस को देखकर चालक ने रेड सिग्नल जंप कर भागने का प्रयास किया. यह देख आरक्षक राहुल जायसवाल ने उसे रोकने की कोशिश की तो चालक ने कार रोकने के बजाए राहुल जायसवाल को टक्कर मार दी. जिसकी वजह से राहुल कार की बोनट के ऊपर गिर गया.

बोनट पर 500 मीटर तक घुमाया

इसके बाद भी चालक ने कार रोकने की बजाय तेजी से कार को रायसेन रोड की तरफ ले जाने का प्रयास किया. साथ में ड्यूटी कर रहे हैं पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल से चालक का पीछा किया. मौके पर मौजूद एक बुजुर्ग ने भी कार चालक को रोकने की कोशिश की, पर उसने उन्हें भी टक्कर मार दी. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने लगभग 500 से 600 मीटर दूर जाकर कार को रुकवाया और राहुल को कार के नीचे उतारा. इस पूरे मामले में राहुल जायसवाल को चोट आई है.

Also Read:

MP News: तस्कर बेटे को छुड़ाने पुलिस की कार के बोनट पर चढ़ी महिला, ड्राइवर ने नहीं रोकी गाड़ी

रसूखदार का रौब, ट्रैफिक जवान को कार के बोनट पर घसीटा, कुचलने की कोशिश, सामने आया VIDEO

Ujjain Viral Video: 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, चलती कार के बोनट पर बैठकर किया हंगामा

पुलिस ने घायल सिपाही की रिपोर्ट पर आरोपी कार चालक के खिलाफ हत्या का प्रयास और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना नाम सुजय सिंह है, वह अवधपुरी का रहने वाला है और एक निजी कंपनी में मार्केटिंग का काम करता है. आरोपी की अल्ट्रोज कार जब्त कर ली गई है.

ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर 500 मीटर तक घसीटा (Etv Bharat)

भोपाल। राजधानी भोपाल एक वाहन चालक ने वाहनों की चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मी को कार के बोनट पर चढ़ा लिया. साथ ही मौके से काफी दूर तक उसे ले गया. दरसअल भोपाल के पिपलानी पेट्रोल पंप चौराहे पर शुक्रवार शाम रेड सिग्नल जंप कर भागने का प्रयास कर रही कार को सिपाही ने रोकने का प्रयास किया, तो चालक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने से आरक्षक कार के बोनट पर गिर गया तो कार चालक ने करीब 500 मीटर तक कार दौड़ा दी. उसके साथ ड्यूटी कर रहे पुलिस वाले और राहगीरों ने पीछा किया तो उसने एक बाइक सवार को भी टक्कर मार दी. बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

कार चालक ने आरक्षक को मारी टक्कर

राजधानी भोपाल के पिपलानी थाने के थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि ''लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का पालन करवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा पिपलानी तिराहे पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया था. जहां पर ट्रैफिक पुलिस के एएसआई और दो सिपाही चेकिंग कर रहे थे. शाम को करीब सवा छह बजे काले रंग की एक कार पिपलानी से रत्नागिरी की तरफ जा रही थी. उस कार पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी. पुलिस को देखकर चालक ने रेड सिग्नल जंप कर भागने का प्रयास किया. यह देख आरक्षक राहुल जायसवाल ने उसे रोकने की कोशिश की तो चालक ने कार रोकने के बजाए राहुल जायसवाल को टक्कर मार दी. जिसकी वजह से राहुल कार की बोनट के ऊपर गिर गया.

बोनट पर 500 मीटर तक घुमाया

इसके बाद भी चालक ने कार रोकने की बजाय तेजी से कार को रायसेन रोड की तरफ ले जाने का प्रयास किया. साथ में ड्यूटी कर रहे हैं पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल से चालक का पीछा किया. मौके पर मौजूद एक बुजुर्ग ने भी कार चालक को रोकने की कोशिश की, पर उसने उन्हें भी टक्कर मार दी. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने लगभग 500 से 600 मीटर दूर जाकर कार को रुकवाया और राहुल को कार के नीचे उतारा. इस पूरे मामले में राहुल जायसवाल को चोट आई है.

Also Read:

MP News: तस्कर बेटे को छुड़ाने पुलिस की कार के बोनट पर चढ़ी महिला, ड्राइवर ने नहीं रोकी गाड़ी

रसूखदार का रौब, ट्रैफिक जवान को कार के बोनट पर घसीटा, कुचलने की कोशिश, सामने आया VIDEO

Ujjain Viral Video: 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, चलती कार के बोनट पर बैठकर किया हंगामा

पुलिस ने घायल सिपाही की रिपोर्ट पर आरोपी कार चालक के खिलाफ हत्या का प्रयास और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना नाम सुजय सिंह है, वह अवधपुरी का रहने वाला है और एक निजी कंपनी में मार्केटिंग का काम करता है. आरोपी की अल्ट्रोज कार जब्त कर ली गई है.

Last Updated : May 4, 2024, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.