ETV Bharat / state

रामनिवास के लिए घटाया नागर का कद, वन और पर्यावरण की सौंपी जिम्मेदारी - Ramniwas Rawat Forest Minister - RAMNIWAS RAWAT FOREST MINISTER

मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए रामनिवास रावत को वन और पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अभी तक ये विभाग अलीराजपुर से विधायक मंत्री नागर सिंह चौहान संभाल रहे थे. उनसे इस विभाग की जिम्मेदारी लेकर रामनिवास रावत को दी गई है.

RAMNIWAS RAWAT FOREST MINISTER
मंत्री रामनिवास रावत को वन और पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 5:41 PM IST

भोपाल। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए और कैबिनेट मंत्री बनाए गए रामनिवास रावत को आखिरकार विभाग मिल गया है. सरकार ने रविवार को रामनिवास रावत को वन एवं पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी है. अभी तक यह विभाग अलीराजपुर से विधायक मंत्री नागर सिंह चौहान संभाल रहे थे. अब नागर सिंह चौहान के पास आदिवासी कल्याण विभाग ही रह गया है. लोकसभा चुनाव में नागर सिंह चौहान की पत्नी रतलाम से सांसद चुनी गई हैं.

उपचुनाव में आसान नहीं राह

लोकसभा चुनाव के दौरान श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से 6 बार के विधायक कांग्रेस के सीनियर नेता रहे रामनिवास रावत ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. लंबे इंतजार के बाद सरकार में उन्हें 8 जुलाई को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई थी. इसके पहले उन्होंने विधानसभा में अपना इस्तीफा भेज दिया था. 12 दिन बाद उन्हें अब विभाग आवंटित कर दिया गया है. उधर जल्द ही विजयपुर सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. रामनिवास रावत का इस सीट से मैदान में उतरना लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि अंदरूनी विरोध के चलते उनकी राह आसान नहीं दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश के मंत्रियों का खत्म होगा लंबा इंतजार, मोहन यादव 15 अगस्त के पहले कर देंगे बंटवारा

रामनिवास रावत की बढ़ सकती है मुश्किलें, बीजेपी में उठे विद्रोह के स्वर, पूर्व विधायक ने मांगा टिकट

अब जिलों के प्रभार का इंतजार

रामनिवास रावत को विभाग दिए जाने के बाद अब मंत्रियों को जिलों के आवंटन जल्द होने की उम्मीद जाग गई है. बताया जा रहा है कि मंत्रियों को 15 अगस्त के पहले मंत्रियों को जिलों के प्रभार का बंटवारा हो जाएगा. पिछले दिनों मुख्यमंत्री मोहन यादव ऐलान कर चुके हैं कि मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में झंडा फहराएंगे. पिछले दिनों दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं. रामनिवास रावत को विभाग दिए जाने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही मंत्रियों की प्रभार वाले जिलों की लिस्ट जारी हो जाएगी.

भोपाल। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए और कैबिनेट मंत्री बनाए गए रामनिवास रावत को आखिरकार विभाग मिल गया है. सरकार ने रविवार को रामनिवास रावत को वन एवं पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी है. अभी तक यह विभाग अलीराजपुर से विधायक मंत्री नागर सिंह चौहान संभाल रहे थे. अब नागर सिंह चौहान के पास आदिवासी कल्याण विभाग ही रह गया है. लोकसभा चुनाव में नागर सिंह चौहान की पत्नी रतलाम से सांसद चुनी गई हैं.

उपचुनाव में आसान नहीं राह

लोकसभा चुनाव के दौरान श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से 6 बार के विधायक कांग्रेस के सीनियर नेता रहे रामनिवास रावत ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. लंबे इंतजार के बाद सरकार में उन्हें 8 जुलाई को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई थी. इसके पहले उन्होंने विधानसभा में अपना इस्तीफा भेज दिया था. 12 दिन बाद उन्हें अब विभाग आवंटित कर दिया गया है. उधर जल्द ही विजयपुर सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. रामनिवास रावत का इस सीट से मैदान में उतरना लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि अंदरूनी विरोध के चलते उनकी राह आसान नहीं दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश के मंत्रियों का खत्म होगा लंबा इंतजार, मोहन यादव 15 अगस्त के पहले कर देंगे बंटवारा

रामनिवास रावत की बढ़ सकती है मुश्किलें, बीजेपी में उठे विद्रोह के स्वर, पूर्व विधायक ने मांगा टिकट

अब जिलों के प्रभार का इंतजार

रामनिवास रावत को विभाग दिए जाने के बाद अब मंत्रियों को जिलों के आवंटन जल्द होने की उम्मीद जाग गई है. बताया जा रहा है कि मंत्रियों को 15 अगस्त के पहले मंत्रियों को जिलों के प्रभार का बंटवारा हो जाएगा. पिछले दिनों मुख्यमंत्री मोहन यादव ऐलान कर चुके हैं कि मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में झंडा फहराएंगे. पिछले दिनों दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं. रामनिवास रावत को विभाग दिए जाने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही मंत्रियों की प्रभार वाले जिलों की लिस्ट जारी हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.