भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले लगातार कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. बीजेपी में दो पूर्व विधायक सहित बहुजन समाज पार्टी के स्टार प्रचारक ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. पाटन से पूर्व विधायक निलेश अवस्थी और चार बार के पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह कुशवाहा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वहीं, खरगापुर से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अजय यादव भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. पूर्व सांसद डॉक्टर राम लखन सिंह कुशवाहा को बहुजन समाज पार्टी ने अपना स्टार प्रचारक घोषित किया था.
चार बार के सांसद राम लखन सिंह बोले-घर वापसी हुई
बीजेपी में शामिल हुए राम लखन सिंह कुशवाहा ग्वालियर चंबल इलाके के बड़े नेता रहे हैं. राम लखन सिंह कुशवाहा भिंड, दतिया संसदीय सीट से चार बार सांसद रहे हैं. उनके बेटे संजू कुशवाहा भी बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे हैं. 2018 के चुनाव के बाद संजीव कुशवाहा ने कमलनाथ सरकार का समर्थन किया था. प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद संजीव कुशवाहा ने बीजेपी का समर्थन किया था लेकिन 2023 में बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद में वापस बीएसपी में लौट गए थे. अब उनके पिता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ''उनकी एक तरह से घर वापसी हुई.'' लेकिन पिछले दिनों बेटा संजू कुशवाहा जरूर नाराज होकर बीएसपी में वापस चला गया था. उधर पाटन से कांग्रेस के पूर्व विधायक निलेश अवस्थी भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेस से अपना इस्तीफा दे दिया था.
Also Read: कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने छोड़ी कांग्रेस, लगाए कई आरोप, BJP कर सकते हैं ज्वाइन |
सभी मिलकर काम करेंगे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ''राम लखन सिंह बहुजन समाज पार्टी के स्टार प्रचारक हैं, आज उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है. हम छात्र नेता थे तब से उनके सम्पर्क में रहे हैं. पाटन के पूर्व विधायक निलेश अवस्थी ने भी बीजेपी की सदस्यता ली. जॉइनिंग का आधार है कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रति सभी का आदर. आपको विश्वास दिलाता हूं कि बीजेपी एक परिवार है और आपको महसूस होगा कि सभी एक साथ मिलकर काम करते हैं.'' मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ''नरोत्तम मिश्रा के पास जबसे परिवार के लिए यह काम मिला है. मध्य प्रदेश के हर आंचल से परिवार में लोग आ रहे हैं. खरगापुर के पूर्व विधायक अजय यादव से तो पहले ही कहा था लेकिन अब आप साथ आए हैं, आप सभी को आज से ही काम सम्भालना है.''