भोपाल. लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में अलग तरीके से होली मना रही है. मध्य प्रदेश में सभी पोलिंग बूथ पर भारतीय जनता पार्टी लोगों को घर-घर जाकर मोदी गुलाल के साथ-साथ मोदी की राम-राम भी पहुंचाएगी. इसके अलावा जिन परिवारों में किसी भी वजह से किसी का निधन हो गया वहां परंपरागत तरीके से बीजेपी शोकाकुल परिवारों में बैठने भी जाएगी. बीजेपी नेताओं के मुताबिक पूरा देश ही मोदी का परिवार बन गया है, इसलिए सभी के सुख-दुख के वे साथी बनेंगे.
64 हजार 500 बूथों पर मनेगी होली
होली पर्व को लेकर भारतीय जनता पार्टी मोदी गुलाल में रंगी हुई नजर आएगी. एमपी में भाजपाई अपने अनूठे अभियान के तहत मोदी गुलाल के साथ होली मनाएंगे. मध्य प्रदेश के सभी 64,500 बूथों पर बीजेपी का आयोजन होगा, जहां कार्यकर्ता आम लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें मोदी गुलाल लगाकर रंगों के पर्व की शुभकामनाएं देंगे और मोदी की राम-राम कहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा, ' बीजेपी कार्यकर्ता जनता से 'मोदी की राम-राम' कहने प्रत्येक बूथ पर मौजूद रहेंगे. कार्यकर्ता गमी वाले परिवारों में भी होली पर मिलने जाएंगे.
अरविंद केजरीवाल पर वीडी शर्मा का निशाना
भारतीय जनता पार्टी के होली कार्यक्रम के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी टिप्पणी की. केजरीवला पर निशाना साधते हुए वीडी शर्मा ने ' अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया है. वह न्यायालय गए तो कोर्ट ने भी गिरफ्तारी को सही ठहराया है. वह झूठ के साथ सत्ता में पहुंचे और 100 करोड़ का शराब घोटाला किया. यह सामान्य घोटाला नहीं है. अन्ना हजारे भी कह रहे हैं, उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी. कानून अपना काम कर रहा है, जो सत्य है वह रहेगा.'