भोपाल: अपने बयानों के वजह से पार्टी के लिए ही परेशानी खड़ी करने वाले विधायकों को बीजेपी ने पार्टी फोरम पर ही बात रखने की घुट्टी पिलाई. सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताने वाले बीजेपी विधायकों को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर तलब किया गया. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने नाराज विधायकों ने अपनी बात रखी. हालांकि मीडिया से चर्चा के दौरान विधायकों ने कहा कि उनकी अब कोई नाराजगी नहीं है.
प्रदेश मुख्यालय पहुंचे नाराज विधायक
सागर जिले की देवरी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया पिछले दिनों केसली थाने में धरने पर बैठ गए थे. वे डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे, लेकिन जब पुलिस अधिकारी नहीं माने तो उन्होंने विधानसभा सचिवालय अपना इस्तीफा भेज दिया. हालांकि बाद में केसली थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई. पार्टी द्वारा बुलाए जाने के बाद वे बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे.
विधायक पटेरिया बोले, कोई नाराजगी नहीं
विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि, ''अब किसी तरह की नाराजगी नहीं है, सभी बातों का समाधान हो गया है.'' हालांकि मऊगंज बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचे, उन्हें भी बीजेपी दफ्तर बुलाया गया था. नशे के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले विधायक प्रदीप पटेल पिछले दिनों मऊगंज के एएसपी अनुराग पांडे के सामने दंडवत हो गए थे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
Also Read: |
बीजेपी विधायक लौटा चुके सुरक्षा गार्ड, गाड़ी
मऊगंज बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल सरकारी गाड़ी और सुरक्षा गार्ड लौटा चुके हैं. वे बाइक और बस में आम यात्रियों की तरह सफर कर रहे हैं. वह रीवा से मऊगंज बस से ही सफर करके पहुंचे. इस तरह वे अपनी लगातार नाराजगी जता रहे हैं. वह जिले में नशीली दवाओं, गांजा और अवैध शराब की बिक्री को लेकर विरोध जता रहे हैं. जब इसको लेकर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ''नशे को लेकर कार्यवाही चल रही है. गलत काम करने वालों को कटघरे में ला रहे हैं. गलत गतिविधि को प्रदेश की मोहन सरकार में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'' विधायक की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ''बीजेपी विधायक कभी नाराज नहीं होते, सभी से बातचीत हुई है, सब ठीक हो जाएगा.'' उधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, ''संगठन की अपनी एक पद्धति है. अपने कार्यकर्ताओं से संवाद करना पार्टी की प्रक्रिया है. सभी विधायकों से संवाद किया गया है.''